Email address kya hota hai फ़ोन से ईमेल एड्रेस कैसे बनाये

Neha Arya
7 Min Read
Email address kya hota hai
Email address kya hota hai

Email Address Meaning in Hindi : ऐसे बहुत सारे काम है जिनको पूरा करने के लिए Email की जरुरत पड़ती है। अगर आप ऑनलाइन काम करते है तो email के बारे में जरूर पता होगा, लेकिन ऐसे कई लोग है जिन्हे Email क्या है और Email Address क्या होता है इसके बारे में बात करने जा रहे है।

ईमेल आईडी के बिना आपके बहुत सारे काम संभव नहीं है. इसका इस्तेमाल घर, ऑफिस, बैंक, स्कूल, कॉलेज, कोर्ट आदि जगह किया जाता है। इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि Email Address क्या होता है और फ़ोन के जरिये ईमेल कैसे बनाये। तो चलिए बिना देरी के शुरू करते है।

ईमेल क्या होता है? What is Email in Hindi

ईमेल एक इलेक्ट्रॉनिक मेल होता है जो इंटरनेट के माध्यम के जरिये अलग अलग इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के द्वारा सन्देश (Message) को एक स्थान से दूसरे स्थान भेजने के लिए किया जाता है। इसके जरिये Message, File या दस्तावेज़ो को एक दूसरे के साथ शेयर किया जा सकता है।

पुराने समय में सन्देश भेजने के लिए डाक पत्र (mail) या फिर डाक बॉक्स (mail box) का इस्तेमाल किया जाता था। इसके साथ ही कागज़ और काफी समय लग जाता था। क्युकी डाक पत्र को डाकिया के जरिये भेजा जाता था। इस पूरी प्रक्रिया में मैसेज मिलने में काफी समय और पैसा लग जाता था।

हालाँकि वर्तमान समय में ये काम digital तरीके से हो जाता है। अब email को ऑनलाइन भेजा जाता है, जिसे भेजने में महज कुछ सी सेकंड लगते है। यह पूरी तरह से सुरक्षित है और विश्वशनीय है और मोबाइल या फिर कंप्यूटर के जरिये आसानी से मेल भेज सकते है।

Email full form in hindi

ईमेल फुल फॉर्म – Electronic Mail होता है, जो तेजी से पॉपुलर हो रहा है। यहाँ तक कि अब सभी जगह इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। email को भेजने के लये बहुत सारे प्लेटफार्म है, जहा पर Email Address बना कर किसी को भी मैसेज, दस्तावेज़ भेज सकते है।

Email Address क्या है?

किसी को भी email भेजने के लिए email address कि जरुरत होती है। प्रत्येक यूजर का अलग-अलग email address होता है, जिस से प्रत्येक व्यक्ति की पहचान होती है। डिजिटल मेल में व्यक्ति अपने नाम पर, बिज़नेस के नाम पर या फिर कंपनी के नाम पर Email Address बनाया जाता है।

यदि किसी को फिजिकली कुछ मैसेज भेजते है तो एनवेलप ( Envelope) में प्राप्तकर्ता का नाम तथा पता लिखना होता है। ठीक उसी तरह Electronic mail में Email Address होता है जिस से यूजर की पहचान होती है।

Email Adress कहा से बना सकते है – Email Service Provider Company

ईमेल बनाने या भेजने के लिए इंटरनेट की जरुरत होती है। इंटरनेट पर बहुत सारी साइट्स है जो मुफ्त में ईमेल सर्विस देती है जिस पर मुफ्त में Email Address या email id बना सकते है। हालाँकि भारत में सबसे ज्यादा google का इस्तेमाल किया जाता है। यहाँ पर हम मुख्य Email Service Provider का नाम दे रहे है जो फ्री सर्विस देती है तथा विश्वसनीय (Trusted) भी है। जहा से आप अपना account create कर सकते है

Gmail.com : यह गूगल की अपनी साइट है जो लोगो को मुफ्त में विभिन्न सेवाएं प्रदान करती है, जिसमे email भी शामिल है। Gmail.com का पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

Yahoomail.com : यह Yahoo.com की सर्विस है जो काफी लोकप्रिय तथा विश्वसनीय Email Service Provider Company है। इसका अपना सर्च इंजन है जिसका इस्तेमाल सालो से किया जा रहा है।

Rediffmail.com : यह एक भारतीय कंपनी है जो लोकप्रिय तथा विश्वसनीय है। इसका इस्तेमाल करने वाले users की संख्या लाखो में है। बहुत से लोग इसका इस्तेमाल कर रहे है।

Email Address Kaise Banaye

ईमेल एड्रेस बनाने के लिए सबसे पहले किसी भी ईमेल सर्विस प्रोवाइडर की वेबसाइट पर जाना है। Gmail पर email Id बनाने की प्रक्रिया के बारे में बता रहे है।

  • फ़ोन से Email id बनाने के लिए सबसे पहले अपने फ़ोन में gmail app open कर लेना है।
  • जहा पर ‘add another account’ के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने create account के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने दो option दिखाई देंगे, इसमें से पहला For Myself पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर आपको अपना first name और surname के लिखना है।
  • इसके बाद date of birth और gender से जुडी जानकारी अपडेट करना है।
  • अब आपको अपना user name enter करना है जिसके बाद आपका email address क्रिएट हो जायेगा।
  • आखिर में आपको अपना password create करना होता है, जिसके बाद next बटन पर क्लिक कर दिया है।

इस प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से कुछ ही समय में email address बना सकते है। इसके बाद किसी को भी file, documents, images को भेज सकते है।

निष्कर्ष

कॉलेज से लेकर सरकारी दफ्तरों और कंपनियों में Email का इस्तेमाल किया जाता है। इस लेख में जाना की Email Address क्या होता है, ईमेल का महत्व, ईमेल की सेवाएं देने वाली कम्पनियों के बारें में विस्तार से जान्काइर प्रदान की है। यदि आपने Email Address नहीं बनाया तो ऊपर बताई प्रक्रिया को फॉलो करके ईमेल बना सकते है।

हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea को Visit करते रहे साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *