Best Share Market Blogs in Hindi 2024 To Follow

Neha Arya
10 Min Read
Best Share Market Blogs in Hindi

हिंदी शेयर मार्किट ब्लोग्स लिस्ट : क्या आप Best Share Market Blogs in Hindi की तलाश कर रहे है यदि हाँ तब आपको आज ऐसे ही बेहतरीन शेयर मार्केट से सम्बंधित ब्लोग्स और वेबसाइट के बारे में जानकारी देने जा रहे है जिसकी मदद से आप Share Market से जुडी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है। हालाँकि, भारत में सैकड़ों स्टॉक निवेश ब्लॉग हैं, हालाँकि, इस पोस्ट में हमने कुछ सर्वश्रेष्ठ भारतीय स्टॉक मार्केट ब्लॉग चुने है।

Online ऐसे बहुत सी website और blogs है जहा पर Indian के top finance experts आपको Share market के बारे में सभी जानकारी शेयर करते है। इसके साथ आप किस्मे invest करके अच्छा पैसा कमा सकते है इनके बारे में details में बताते है। इसलिए इन ब्लोग्स को जरूर फॉलो करे।

इन blogs में आपको share market और Investment से जुडी साड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है। बहुत से लोग ऐसे है जो की शेयर मार्किट में निवेश तो करना चाहते है लेकिन सही जानकारी नहीं होने की वजह से नहीं कर पाते। उनके लिए ये कुछ blogs है जहा पर आपको investment से जुडी सभी जानकारी free में मिल जाएँगी।

Share Market Blogs क्या होते हैं?

Share Market Blogs पर आपको शेयर मार्केट, बैंकिंग, म्यूचूअल फंड से जुडी सभी प्रकार की Information बहुत आसानी से प्राप्त कसर सकते हैं। इन ब्लॉग के Owners को Share Market और Investment के जानकार होते हैं।

अगर आप भी शेयर मार्किट में Invest करने जा रहे है तो इस से पहले आपको Investment और share market के बारे में पता होना चाहिए अगर आपको इंग्लिश नहीं आती तो ये Website आपके लिए लिए बहुत मददगार साबित होगी, क्युकी यहाँ पर आपको सभी Information हिंदी में मिल जाएगी।

भारत में दो सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज है

  • BSE (Bombay Stock Exchange)
  • NSE (National Stock Exchange)

सभी कम्पनिया SEBI के नियमो के आधार पर IPO निकलती है जिसके बाद इनको Open मार्किट में लिस्ट किया जाट है यहाँ से कोई भी इन shares को Buy और Sell कर सकता है। आप जितना भी शेयर खरीदोगे उतना आप कंपनी के मालिक बन जाओगे।

Best Share Market Blogs in Hindi

यहाँ पर आज हम आपके लिए Best Share Market Blogs और Indian Bloggers के बारे में बताने जा रहे है जहा आप Share Market Investment से जुडी सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

1. PunjiGuide.com

punjiguide.com वेबसाइट के माध्यम आप Mutual Funds, Tex Planning, Personal Finance, Stock Market, Saving Schemes, Insurance आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस ब्लॉग के Owner का नाम राज कुमार बैरवा हैं। जो जयपुर, राजस्थान के रहने वाले है।

आज के समय में पैसा कमाने से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं पैसा निवेश करना। निवेश करके आप कम आय से भी अच्छी खासी वेल्थ का निर्माण कर सकते हो। निवेश करने की सही जानकारी आप यहाँ से प्राप्त कर सकते है।

Founder/Ownerराज कुमार बैरवा
Started In YearAugust 2020
Topics Coveredम्यूच्यूअल फंड्स, टैक्स प्लानिंग, पर्सनल फाइनेंस, स्टॉक मार्केट
Income SourceAdsense, Affiliate Marketing, Direct Selling

2. Currencyinbox.com

CurrencyInbox.com वेबसाइट ख़ास कर उन लोगों के लिए बनाई गई है जो लोग English को ज्यादा अच्छे से पढ़ और लिख नहीं पाते और आगे बढ़ना चाहते है. यहाँ पर आप बहुत ही आसानी से Share Market (शेयर बाज़ार), Finance Market (वित्तीय बाज़ार) , Investment ( पूंजी निवेश ) crypto currency (क्रिप्टोकरेंसी ) आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस वेबसाइट के Owner के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। इस बारे में हम आपको जल्दी ही Update करेंगे।

Founder/Owner
Started In YearFebruary 2017
Topics CoveredShare Market, Finance Market, CryptoCurrency
Income SourceAdsense, Blog Ads

3. ShareMarketHindi.com

Stock Market में काम करना भी नए आदमी के लिए हमेशा मुस्किल भरा हो सकता है, अगर वो Stock Market के बारे में सीखे नहीं या आधी अधूरी जानकारी प्राप्त करके तुरंत Stock Market में Trading करना चालू कर दे, और Basics को Follow ना करे, तो उसको बहुत नुक्सान हो सकता है। इस वेबसाइट पर आपको Share Market के बारे Basic से Advance लेवल तक की जानकारी बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते है।

Founder/OwnerDeepak Kumar, Kishor Ramesh Rajguru
Started In YearJune 2017
Topics CoveredShare Market, Insurance, Mutual Fund
Income SourceAdsense, Affiliate

4. SipToLumpsum.net

यहाँ इस ब्लॉग पर आपको इन्वेस्टमेंट के बहुत सी जानकारी सीखने को मिलेगी। जैसे की क्यूँ इन्वेस्ट करना चाहिए, कहाँ पर इन्वेस्ट करना चाहिए और कैसे इन्वेस्ट करना चाहिए। इसके साथ में आप Mutual funds and Indian Stock market के बारे में भी आप जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Founder/OwnerGaurav Popat
Started In YearJanuary 2019
Topics CoveredStock Market, Finance, SIP, Mutual Fund, Indian Stock Market News
Income SourceAdsense, Affiliate Marketing

5. PoonjiBazar.com

Poonjibazar.com ब्लॉग के Owner का नाम जगदीश भाटिया है इस ब्लॉग पर आपको शेयर मार्केट, बीमा, पर्सनल फायनांस और टैक्स सेविंग जैसे विषयों से जुडी जानकारी मिल जाएगी। जगदीश भाटिया जी को 25 वर्ष से ज्यादा का अनुभव है इसलिए इन्होने आसान भाषा में उदाहरणों के साथ हर विषय को विस्तार से समझाया जाये।

अगर आप शेयर मार्किट में निवेश करने की टिप्स के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए ये सबसे अच्छा blog है। इस ब्लॉग की सहायता से आप शेयर बाजार की छोटी छोटी चीजों को आसानी से समझ सकते हैं। यहाँ पर हिंदी भाषा में सभी और सटीक जानकारी मिल जाएँगी।

Founder/Ownerजगदीश भाटिया
Started In YearMay 2015
Topics CoveredIndian Stock Market, Insurance, Mutual Fund
Income SourceAdsense, Affiliate Marketing

यहाँ पर हमने आपके लिए कुछ Popular Share Marketing Blogs की लिस्ट आपके साथ शेयर की है। जिस से आप शेयर marketing और इन्वेस्टमेंट से जुडी सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

ऐसे बहुत से लोग है जो की दुसरो को देख कर और बिना सोचे समझे शेयर मार्किट में निवेश करना शुरू कर देते है, जिस वजह से कुछ को तो फायदा होता है लेकिन बहुत से लोग अपना पैसा गवा देते है। लेकिन यदि आपको शेयर मार्किट से जुडी सभी जानकारी हो तो आप होने वाले नुक्सान से बच सकते है। इसलिए आप इन Best Share Market Blogs in Hindi को जरूर पढ़े। जहां से आप आसान भाषा में शेयर बाजार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

FAQs : Best Share Market Blogs

Share market Blogs क्या है?

इस तरह के ब्लोग्स आपको share market से जुडी सभी जानकारी free में प्राप्त कर सकते है। बहुत से investment marketing experts इन पर अपनी research कर के जानकारी अपडेट करते है।

Shares को खरीदने के लिए सबसे अच्छी app कौनसी है?

Upstox एक बहुत ही बढ़िया online app है। इस से कोई भी आसानी से घर बैठे शेयर को करोड़ सकता है।

निष्कर्ष : Best Share Market Blogs in India

आज की पोस्ट में हमने आपको India के Best Share market blogs के बारे में बताया। इन ब्लोग्स के जरिये आप फ्री में share market और निवेश से जुडी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है। बहुत से लोग अपने पैसो को शेयर मार्किट में निवेश तो करना चाहते है लेकिन सही जानकारी नहीं होती। लेकिन इन blogs के जरिये आप सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

आशा करता हु है की आपको Best Share Market Blogs in Hindi पसंद आयी होगी और आप लोगों को India के Top Hindi Share Market Blogs के बारे में समझ आ गया होगा.

समय के साथ ये लिस्ट बदलती रहती है। अगर आप अपने ब्लॉग को इस लिस्ट में add करना चाहते है तो आप हमसे contact कर सकते है।

आपको यह लेख Popular Share Market Hindi Blogs कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

SEO And Digital Marketing Tips पाने के लिए या फिर Blogging में सक्सेसफुल होने के लिए आप हमारे ब्लॉग Minidea को सोशल मीडिया Facebook पर जरूर फॉलो करें धन्यवाद।

Share This Article
Leave a comment