आज हम जानने की No Cost EMI Kya Hai और इसके जरिये किसी भी product को कैसे ख़रीदे? जब कोई व्यक्ति किसी प्रोडक्ट्स को पूरी रकम देकर खरीदने में असमर्थ रहता है. तो कंपनिया और रिटेल्स उसे EMI पर खरीदने का ऑप्शन देती है। लेकिन आजकल एक नया ऑप्शन चर्चा में काफी चला हुआ है और वह है – NO COST EMI. आज कल लगभग सभी कंपनियां अपने कुछ कुछ प्रोडक्ट्स पर नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन देती हैं
अपने देखा होगा की बहुत सी Ecommerce Website जैसे की Flipkart या Amazon पर No Cost EMI में Laptop खरीद लीजिये, Phone खरीद लीजिये या Camera खरीद लीजिये. जितने भी Large Appliance होते है उन सभी पर बड़ी कम्पनिया और Shopping Site No Cost EMI का ऑप्शन देती है.
अगर आपको नहीं पता है की No Cost EMI क्या है? इसका Use करके आप कौन कौन से Product खरीद सकते है या इसके Condition क्या है? इस सभी के बारे में आपको बताने जा रहे है।
No Cost EMI क्या होती है What is No Cost EMI
No Cost EMI एक ऐसी भुगतान की प्रक्रिया है जिसमें आप किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने पर उसके कुल मूल्य को छोटी छोटी मासिक किश्त में बिना किसी भी ब्याज के चुका सकते है। इसमें आपको केवल प्रोडक्ट का मूल्य ही चुकाना होता है। इसमें किसी भी तरह का ब्याज, फाइल चार्ज, प्रोसेसिंग फीस या किसी भी तरह का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगता है।
अगर आपके पास कुछ चुनिन्दा बैंक के credit card जैसे कि HDFC Bank और Axis Bank के है तो आपको बहुत अच्छे ऑफर मिलते है। Flipkart और Amazon दोनों ही india में बहुत popular ecommerce website है। इन दोनों में ही सबसे ज्यादा No Cost EMI के ऑफर मिलते हैं।
उदाहरण के लिए:- अगर आप amazon या flipkart से EMI पर कोई प्रोडक्ट खरीदते है तो आपको पूरी कीमत 6 से 9 किस्तों में देनी पड़ती है और इसके साथ हे आपको कुछ ब्याज भी देना होता है। यानी अगर आप 15,000 का कोई भी प्रोडक्ट खरीदते है। तो आपको EMI के साथ 14 हजार तक पड़ता है।
जबकि No Cost EMI पर अगर आप 15000 का कोई प्रोडक्ट्स खरीदते है. तो उसमे आपको किसी तरह का कोई भी ब्याज नही देना पड़ता है. और आपको वही प्रोडक्ट्स उसकी वास्तविक कीमत यानी कि 15000 रूपये में ही मिलता है। आपको 3 से 4 EMI देने पर भी किसी तरह का कोई ब्याज नही देना पड़ता है।
इस Complete process को और कस्टमर मिलाने वाले बेनिफिट को No Cost EMI, यानि बिना ब्याज दिए कस्टमर ऑनलाइन कोई भी प्रोडक्ट EMI पर बहुत ही आसानी से खरीद सकता है.
No Cost EMI काम कैसे करती है
दुनिया में कुछ भी चीज़ फ्री नहीं होती है कोई किसी कि बिना फायदे के मदद नहीं करता है जब तक कि उसे खुद फायदा न हो।
वास्तविकता में NO Cost EMI जैसी चीज़ ही नहीं होती है बैंक तब भी ब्याज ले ही रहा होता है। बस इस से आपको कोई नुक्सान नहीं होता है और इससे आपको फायदा ही होता है तो अब बात करते है कि नो कॉस्ट ईएमआई कि पूरी प्रक्रिया आखिर काम कैसे करती है।
जब भी कोई कंपनी अपना Product Launch करती है अब कंपनी अपने Product को बेचने के लिए बैंक के साथ मिलकर एक सांठ गाँठ करती है और कंपनी बैंक को कहती है कि आप हमारे Product को NO Cost EMI पर लोगो को फाइनेंस करे और इसके बदले हम आपको प्रति यूनिट 2000 रुपए देंगे जो कि वह उनका वास्तविक ब्याज होता ही है।
इसके बाद बैंक और कंपनी के बीच हुई इस डील के अनुसार कंपनी अपने प्रोडक्ट कि कीमत का मूल्य तय करती है। अगर सोचते है कि आप ब्याज नहीं भर रहे है जो कि ठीक भी है बैंक को पैसे कंपनी दे रही है लेकिन वह पैसे कंपनी उसी प्रोडक्ट में ही जोड़ देती है।
No Cost EMI के फायदे क्या क्या है
No Cost EMI से उपभोक्ता को बैंक को और मैन्युफैक्चरर सभी को इससे फायदा होता है। आइये इसे उदहारण से समझते है।
- No Cost EMI का सबसे बड़ा फायदा कस्टमर को होता है। इसमें उन्हें एक साथ किसी भी प्रोडक्ट की पूरी कीमत नही देनी पडती है। वह प्रोडक्ट की पूरी कीमत को 3 से 4 किश्तों में आराम से चूका सकता है। इसके अलावा उसे साधारण EMI पर लगने वाला ब्याज भी नही देना पड़ता।
- Flipkart का वो Product जो आसानी से नहीं बिकता या बहुत से लोग एक साथ पैसा देकर खरीद नहीं सकते है. उसे भी No Cost EMI के द्वारा आसानी से बेच लिया.
- No Cost EMI में बैंक को भी फायदा होता है बैंक सामने से ब्याज न लेकर सीधे कंपनी से सौदा करता है और per piece पर अपनी कमीशन लेता है तो किसी भी प्रोडक्ट के जितने ज्यादा पीस बिकते है बैंक को उतना ही मुनाफा होता है।
इसके फायदे User को तो मिलते ही है लेकिन Banks के लिए भी ये बहुत अच्छा है, क्युकी जब आप credit card से shopping करते है तो बैंक भी कुछ प्रतिशत Services Charge के रूप में काट लेती है।
FAQs
नो कॉस्ट ईएमआई या जीरो कॉस्ट ईएमआई का मतलब है कि अगर अपने क्रेडिट पर कोई आइटम ख़रीदा है तो मूलधन राशि पर कोई ब्याज नहीं देना होगा।
EMI एक बहुत अच्छी योजना है, जिसके जरिये आप किसी भी सामन को छोटे भुगतान के जरिये खरीद सकते है। ये उन लोगो के लिए बहुत अच्छी है जो कि माध्यम वर्ग से आते है।
Conclusion – No Cost EMI Kya Hai
तो दोस्तों आपको अब समझ आ गया होगा कि No Cost EMI क्या होता है और इससे क्या फायदे होते है यदि आपको No Cost EMI से सम्बंधित जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। साथ ही यदि आपका किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।
- CoinSwitch Kuber App: Cryptocurrency Rs.100/- में खरीदें और बेचें
- WazirX क्या है और P2P Crypto Exchange कैसे काम करता है?
- Social Media Influencer Kya Hai: एक सफल Social Influencer कैसे बने
इसी तरह की लेटेस्ट SEO, Digital Marketing और इन्वेस्टमेंट से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Facebook Page और Instagram को जरूर Follow करे।