PNB balance check कैसे करें – पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक करने के तरीके

Neha Arya
4 Min Read
PNB balance check online
PNB balance check online

PNB Balance Check : अगर आपका बैंक अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है तो इस लेख के जरिये PNB Account Balance Check चेक करने से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है। पंजाब नेशनल बैंक का नाम देश के अग्रणी बैंको की लिस्ट में लिया जाता है।

PNB balance check करने के लिए बहुत सारे तरीके है जिसके बारे में यहाँ विस्तार से बता रहे है। इसके साथ ही एक बात का ध्यान रखे कि आपको अपना मोबाइल नंबर अपने बैंक अकाउंट से रजिस्टर कराना होगा।

PNB अकाउंट बैलेंस चेक करें WhatsApp बैंकिंग

  • सबसे पहले पीएनबी ग्राहक धारक अपने फोन में +91-9264092640 नंबर को सेव करें।
  • इसके बाद व्हाट्सएप पर इस नंबर पर जाकर Hi लिखें।
  • फिर आपको कुछ ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें से आप बैलेंस चैक को चुन सकते हैं।

PNB अकाउंट बैलेंस चेक करें Missed Call से

  • ग्राहकों को टोल फ्री नंबर 18001802223 पर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करनी होगी।
  • कॉल कनेक्ट होने के बाद अपने आप ही डिस्कनेक्ट हो जाएगा।
  • इसके बाद आपके पास एक SMS आएगा जिसमें आपके अकाउंट बैंलेस की जानकारी होगी।

PNB अकाउंट बैलेंस चेक करें SMS से

  • सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मैसेज सेक्शन में जाएं।
  • इसके बाद ‘BAL (16 डिजिट PNB अकाउंट नंबर)’ लिखना होगा।
  • इसके बाद इस मैसेज को 5607040 पर सेंड करना होगा।
  • कुछ समय बाद बैंक की ओर से रिप्लाई में एक मैसेज आएगा, जिसमें आपके बैंक बैलेंस की जानकारी दी गई होगी।
सेवाकीवर्ड
बैलेंस पूछताछ<BAL><स्पेस><16-अंकीय खाता संख्या>
मिनी स्टेटमेंट पूछताछ<MINSTMT><स्पेस><16-अंकीय खाता संख्या>
धन का स्व-हस्तांतरण<SLFTRF><स्पेस><A/C से><स्पेस><A/C तक><स्पेस><राशि>
स्थिति पूछताछ की जाँच करें<CHQINQ><स्पेस><चेक नंबर><स्पेस><16-अंकीय खाता संख्या>
चेक का भुगतान रोकना<STPCHQ><स्पेस><16-अंकीय खाता संख्या>

PNB अकाउंट बैलेंस चेक करें Net Banking से

  • सबसे पहले PNB इंटरनेट बैंक की website पर जाएं।
  • इसके बाद Retail Internet Banking पर टैप करें।
  • अब अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालें।
  • इसके बाद डैशबोर्ड पर ‘Account Summary’ पर क्लिक करें।
  • यहां आप अपना बैंक बैलेंस देख पाएंगे।

PNB Balance चेक करना बहुत ही जरुरी है, वैसे ऐसा करने के बहुत से तरीके है। पीएनबी अपने ग्राहकों को अपने खाते की शेष राशि की जाँच करने के साथ ही अन्य सेवाओं का लाभ उठाने की सुविधा देती है। अब जब आप इतने सारे तरीकों के बारे में जानते हैं, तो आप अपने लिए सबसे उपयुक्त तरीका चुन पाएँगे।

हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea को Visit करते रहे साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *