LIC Premium Payment Through UPI: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (Life Insurance Corporation) के देशभर में करोड़ों पॉलिसीहोल्डर हैं. एलआईसी अपने कस्टमर्स को बीमा प्लान ऑफर करती है और समय-समय पर तरह-तरह की स्कीम लेकर आती रहती है. इस स्कीम के जरिये नागरिक निवेश कर सकते है और अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते है।
इन सभी पालिसी में निवेश करने के लिए ग्राहकों को प्रतिमाह प्रीमियम भरना होता है। डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) से पहले नज़दीकी LIC Office में जाके प्रीमियम का भुगतान कर सकते थे। लेकिन अब यह प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन हो गई है। LIC द्वारा भी अपने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया गया है, इसके साथ ही UPI के माध्यम से Premium Pay करने की सुविधा भी दी है।
फोन पे (Phone Pe) से इस तरह एलआईसी प्रीमियम का करें पेमेंट
Phone Pe के माध्यम से भी LIC Premium Payment का भुगतान किया जा सकता है। इसके लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं है, महज घर बैठे ही प्रीमियम भर सकते है। इसके लिए आपको निचे बताये स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।
- एलआईसी प्रीमियम का पेमेंट करने के लिए सबसे पहले आप फोन पे ऐप को ओपन करें.
- इसके बाद आपको इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करें.
- फिर एलआईसी प्रीमियम (LIC Premium) पेमेंट ऑप्शन को चुनें.
- आगे अपना एलआईसी नंबर और ईमेल आईडी फिल करके confirm पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको पेमेंट ऑप्शन दिखेगा. उसे सेलेक्ट करें.
- अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड (Credit or Debit Card) डिटेल्स फिल करें.
- आगे ओटीपी आएगा जिसे भरकर submit कर दें.
- इसके बाद आपकी एलआईसी का प्रीमियम जमा हो जाएगा.
अब आप घर बैठे ही LIC Policy को UPI से लिंक करने भुबगात कर सकते है. पहले आप केवल नेट बैंकिंग या क्रेडिट/डेबिट कार्ड के जरिए ही पेमेंट कर सकते थें, लेकिन अब UPI के जरिये आसानी से पैमेंट कर सकते है। ऐसे बहुत से ऑनलाइन UPI App है जो LIC Premium भरने का विकल्प देते है, इसमें PayTM और PhonePe सबसे पॉपुलर है।