Cache Memory in Hindi – कैश मेमोरी क्या है प्रकार और उपयोग

Neha Arya
7 Min Read
Cache Memory Kya Hai in Hindi
Cache Memory in Hindi - कैश मेमोरी क्या है प्रकार और उपयोग

आज हम अपने इस पोस्ट में What is Cache Memory in Hindi कैश मेमोरी क्या है? इसके प्रकार और उपयोग क्या है इसके बारें में विस्तार से पढेंगे। यह किसी भी कंप्यूटर डिवाइस और मोबाइल कि परफॉरमेंस के लिए बहुत जरुरी है। यह साइज में बहुत छोटी होती है और System के चालू होने पर डाटा को स्टोर करने का काम करती है।

यह एक प्रकार कि मेमोरी है जो कि डाटा स्टोर करने काम काम करती है। इस कैश मेमोरी को Semiconductor (अर्धचालक) पदार्थ से बनाया जाता है। इसमें डाटा सिर्फ कुछ ही समय के लिए स्टोर होता होता, जिसके बाद ये पूरा डाटा मैं हार्ड डिस्क में ट्रांसफर हो जाता है। इसमें वही डाटा होता है जो कि CPU को नियमित रूप से चलाने के काम आता है।

कैश मेमोरी क्या है? ( Cache Memory in Hindi )

Cache Memory का उपयोग CPU की स्पीड और परफॉरमेंस को बढ़ाने के लिए किया जाता है। इसका आकर बहुत ही छोटा होता है और इसको CPU और RAM के बीच लगाया जाता है। यह एक volatile memory है इसमें कोई भी डाटा ज्यादा समय के लिए स्टोर नहीं कर सकते हैं।

यह भी प्राइमरी और सेकेंडरी मेमोरी की तरह एक हार्डवेयर डिवाइस है। Cache Memory में केवल उस डेटा या फाइलों को स्टोर किया जाता है, जिसका CPU नियमित रूप से उपयोग करता है। जब CPU को कोई भी डेटा चाहिए होता है, तो सीपीयू सबसे पहले उस डेटा को कैश मेमोरी में ढूंढता है। Cache Memory कंप्यूटर की सबसे फ़ास्ट मेमोरी, इसलिए इसमें डाटा को फ़ास्ट स्पीड से एक्सेस किया जाता है।

Cache Memory in Hindi Minidea

RAM (रैम) की तरह कैश मेमोरी भी अस्थायी (temporary) मेमोरी है। इसमें प्रोसेसिंग के समय ही डेटा को स्टोर किया जाता है, प्रोसेसिंग खत्म होने के बाद इसमें मौजूद डेटा नष्ट हो जाता है.

Types of Cache Memory in Hindi – कैश मेमोरी के प्रकार

Cache Memory प्रोसेसर के सबसे नजदीक होती है, और ये एक फास्ट मेमोरी भी होती है। जिस कारण प्रोसेसर को यह बहुत फास्ट डाटा प्रदान करती है।

Cache Memory के तीन प्रकार होते हैं

  1. Level 1 Cache
  2. Level 2 Cache
  3. Level 3 Cache

Level 1 Cache

L1 Cache Memory तीनों प्रकार की कैश मेमोरी में सबसे फास्ट मेमोरी होती है। इस मेमोरी का आकार (size) छोटा होता है, और इसकी स्पीड काफी ज्यादा होती है। यह मेमोरी का कुल साइज लगभग 2KB से 64 KB होता है। यह CPU के अंदर मौजूद होती है, जो काफी कम मात्रा में डेटा को स्टोर करती है।

CPU को जब भी डेटा की जरुरत होती है तो वह सबसे पहले इस डेटा को Level 1 Cache में ही Check करता है, यदि डेटा CPU को Level 1 Cache में मिल जाता है तो CPU बांकी के Level को Check नहीं करता है।

Level 2 Cache

L2 Cache Memory का दूसरा प्रकार है। यह मेमोरी L1 कैश मेमोरी की अपेक्षा कम गति से कार्य करता है। इस मेमोरी का साइज 256 KB से 512 KB तक होता है। यह प्रोसेसर के कोर से बाहर उपस्थित होती है। जो एक High Speed Link Bus के जरिए कोर से Connect होती है।यह Level 1 कैश मेमोरी कि तुलना में साइज में थोड़ी बड़ी होती है।

Level 3 Cache

L3 Cache Memory का तीसरा प्रकार है, यह मेमोरी L1 और L2 मेमोरी की अपेक्षा बहुत धीमी होती है। आकर में ये L1 cache और L2 cache से थोड़ी बड़ी होती है। यह भी CPU के बाहर मौजूद होती है। इस मेमोरी का साइज 1 MB से 8 MB तक होता है। यह कंप्यूटर की परफॉरमेंस को बढ़ाने के लिए बहुत जरुरी है।

Characteristics of Cache Memory – कैश मेमोरी की विशेषताएं

Speed (गति) : यह मेमोरी की स्पीड दूसरे मेमोरी की तुलना में काफी तेज़ होती है। इसमें मौजूद डेटा को तेज़ी से एक्सेस किया जा सकता है।

Temporary Storage (अस्थायी स्टोरेज) : यह डेटा ज्यादा समय के लिए स्टोर होता है। कंप्यूटर के बंद होने पर इसमें मौजूद data नष्ट हो जाता है। इस मेमोरी में डेटा को हमेशा के लिए स्टोर नहीं किया जा सकता।

Capacity (क्षमता) : यह बहुत कम मात्रा में डेटा को स्टोर कर सकती है। इसकी डेटा स्टोर करने की क्षमता बहुत कम होती है।

Size (आकार) : इस मेमोरी का आकार काफी छोटा होता है।

Cache Memory के फायदे

CPU को फ़ास्ट बनाने के लिए Cache Memory बहुत जरुरी है। सभी तरह के कंप्यूटर डिवाइस में इसका इस्तेमाल किया जाता है। इस से होने वाले फायदों को निचे बता रहे है.

  • ये मेमोरी कंप्यूटर की सबसे Fast व तेज कार्य करने वाली मेमोरी होती है।
  • कैश मेमोरी की डाटा ट्रांसफर गति बहुत ज्यादा अधिक होती है।
  • इसमें स्टोर किये गये डाटा का Access Time बहुत कम होता है।
  • ये मेमोरी कार्य के अनुसार अलग अलग Capacity में उपलब्ध होती है।
  • इसमें बहुत सारें Levels जैसे कि- L1, L2 और L3 की सुविधा होती है।

Cache Memory के नुकसान

वैसे तो ये बहुत उपयोगी है, लेकिन कैश मेमोरी के कुछ नुक्सान भी है, जिसके बारे में निचे बता रहे है।

  • कंप्यूटर में यह मेमोरी बहुत काम मात्रा में उपलब्ध होती है।
  • इस मेमोरी की Manufacturing Cost बहुत ज्यादा अधिक होती है।
  • कुछ कम कीमत वाले प्रोसेसर में कैश बहुत काम होती है।

निष्कर्ष

अब तो आप समझ ही गए होंगे की Cache Memory in Hindi, कैश मेमोरी क्या है और ये कैसे काम करती है। किसीभी डिजिटल डिवाइस के लिए Cache Memoy का होना जरुरी यही। इसके बिना सिस्टम अच्छे से काम नहीं कर पाएंगे।

यदि आप हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो Minidea को Subscribe जरूर करे। साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।

Share This Article
Leave a comment