Shri Ram Chalisa : श्री राम चालीसा का अर्थ एव महत्त्व

Raaj Sharma
5 Min Read
Shri Ram Chalisa in Hindi
Shri Ram Chalisa In Hindi

Shri Ram Chalisa : हिन्दू धर्म में भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम, आदर्श पुत्र, पति, भाई और राजा के रूप में पूजा जाता है। सनातन धर्म में भगवान राम को विशेष दर्जा प्राप्त है। प्रभु श्री राम की अपार कृपा पाने के लिये श्री राम चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए। भक्ति साहित्य में श्री राम चालीसा एक महत्वपूर्ण रचना है, जो श्रीराम के प्रति भक्ति को व्यक्त करता है।

॥ दोहा ॥

॥ चौपाई ॥

॥ दोहा ॥

श्री राम चालीसा पाठ के फायदे

जो भी राम चालीसा (Ram Chalisa) का पाठ करता है वो राम का प्रिय हो जाता है। श्री राम चालीसा का पाठ करने से कार्यों में सफलता प्राप्त होती है, इसके साथ ही हनुमान जी प्रसन्न होते हैं. वे आपकी संकटों से रक्षा करते हैं.

अगर आप मानसिक तनाव का सामन कर रहे और मन की शांति चाहते है तो श्री राम चालीसा (Ram Chalisa) का पाठ जरूर करे। राम चलीसा का रोज पाठ करने से घर में क्लेश नहीं रहता है और परिवार में प्रेम बढ़त है. राम नाम का जाप करने से सभी काम सिद्ध हो जाते है।

भगवान राम को विष्णु भगवान का अवतार माना जाता है। जीवन में राम जी की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं तो श्री राम जी की चालीसा (Shri Ram Chalisa) का पाठ प्रतिदिन करना चाहिए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *