Jio Airfiber क्या है? जियो एयर फाइबर Price, Plans, Booking

Neha Arya
7 Min Read
Jio Airfiber Kya Hai

Jio Airfiber Kya Hai, लगभग बहुत से लोगो को इसके बारे में पता चल गया है। रिलायंस के चेयरमैन आकाश अम्बानी से जियो एयर फाइबर का अनावरण किया। इसके साथ AGM 2023 की बैठक में उन्होंने बताया की Jio AirFiber की सेवा को 19 सितंबर 2023 को, गणेश चतुर्थी के शुभ मौके पर, आम जनता के लिए शुरू कर दी जाएगी। इस लेख में Jio AirFiber क्या है और ये किस तरह से काम करता है, इसके बारे में बता रहे है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की Jio Air Fiber एक एक वायरलेस प्लग-एंड-प्ले 5G हॉटस्पॉट डिवाइस है, जिसके जरिये पुरे भारत में 5G network का इस्तेमाल उपयोग कर सकते है। इसके साथ घरो, कार्यस्थलों, स्कूल आदि में 1 Gbps से 10 Gbps की internet speed का लाभ उठा सकते है। आज के लकेह में हम आपको Jio Airfiber क्या है, ये किस तरह से काम करता है, इसका प्राइस और connection किस तरह से ले, इन सबके बारे में विस्तार से बता रहे है।

जियो एयर फाइबर क्या है – What is Jio Airfiber in Hindi

Jio Airfiber एक तरह का vireless internet device है, जिसको हाल में Reliance Jio द्वारा बनाया गया है। इसके जरिये उपयोगकर्ता को सुपर-हाई स्पीड के साथ वायरलेस इंटरनेट प्राप्त करने में मदद मिलेगी। इसके लिए user को Jio Airfiber डिवाइस को स्टोर से खरीदना होगा और चालू करना होगा।

Jio air fiber के चालू करते ही ये एक personal hotspot बन जायेगा, जिसमे आपको 5G Speed की internet serice मिलेगी। कोई भी इंसान बहुत ही आसानी से इसका उपयोग कर सकता है।

डिवाइस का नामJio Airfiber
रिलीज़ की तारीख19th September, 2023
तकनीकीWireless
Jio AirFiber द्वारा घोषितआकाश अंबानी
Jio AirFiber की उपलब्धतादिवाली
Jio AirFiber की क़ीमतRs 5,000 से Rs 6,000 के बीच

सबसे खास बात ये की इसके इस्तेमाल के लिए आपको घर में अन्दर फाइबर लाइन की जरुरत नहीं होगी इसके साथ किसी भी जगह पर इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा, जहा पर Jio का 5G Network मौजूद होगा। इस सब से ग्राहकों को इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा और सुविधाजनक तरीके से तेज इंटरनेट कर अनुभव उठा पाएंगे।

Jio AirFiber के बारे में

Jio AirFiber डिवाइस के जरिए आप live strimming, cloud gaming, video strimming, online shopping और अन्य बहुत सी सेवाओं का लाभ उठा सकते है। अब आपको Jio AirFiber के बारे में कुछ और जानकारी बताते है, जिसके बारे में आपको पहले से पता नहीं है।

प्लग एंड प्ले डिवाइस

Jio के launch के साथ ही Reliance ने प्लग एंड प्ले डिवाइस के बारे में बताया था, जिओ Air Fiber एक 5G हॉटस्पॉट है जो की हाई-स्पीड फाइबर जैसी कनेक्टिविटी प्रदान करता है। इसके लिए डिवाइस को खरीद कर शुरू कर सकते है जो की प्लग-एंड-प्ले सेटिंग में काम करेगा।

Jio AirFiber vs Jio Fiber

Jio Fiber की तुलना में Jio AirFiber कई गुना अधिक Internet स्पीड प्रदान करता है। JioFiber के लिए cable जरुरी होती है, जबकि जिओ एयर फाइबर को एक स्थान से दूसरे स्थान तक आसानी से ले जाया जा सकता है।

Jio Airfiber plan

DeviceJio Airfiber PlanPlan Price Monthly
01ब्रॉन्ज प्लान 699 रुपये
02सिल्वर प्लान849 रुपये
03गोल्ड प्लान1299 रुपये
04डायमंड प्लान2499 रुपये
05प्लेटिनम प्लान3999 रुपये
06टाइटेनियम प्लान8499 रुपये

जिओ एयर फाइबर कैसे काम करता है?

जिओ एयर फाइबर एक तरह का वायरलेस (बिना फाइबर केबल) डिवाइस है, जो की आपके घर, ऑफिस, कॉलेजेस में High Speed Internet Connection प्रदान करता है। इस्तेमाल साथ जिओ फाइबर का उपयोग करना भी बहुत आसान है।

  • Jio Store से आपको वायरलेस मॉडेम प्राप्त करना होगा, जो की Tower से 5G सिग्नल को connect करेगा।
  • इसके साथ मॉडेम में Fi-Wi की सुविधा भी होगी, जो की पुरे घर में wireless internet access प्रदान करेगा।
  • मॉडेम में Ethernet ports भी होंगे, जिसमे LAN Cable को connect किया जा सकेगा।
  • Jio Fiber Plans के साथ unlimited data, high-speed internet, voice calling, video calling, OTT apps, gaming, home networking, security, VR experience, premium content जैसी बहुत सो प्रीमियम सुविधाओं का फायदा उठा सकते है।

जिओ फाइबर अपने ग्राहकों को wireless, affordable और advanced brodband service प्रदान करने काम काम करता है। इसके जरिये आपको लगभग 1 GB प्रति सेकंड की स्पीड मिलेगी। इसके साथ wire और internet cable की झंझट भी ख़तम हो जाएगी।

FAQs

जिओ फाइबर का लांच हुआ?

रिलायंस जिओ फाइबर को 2023 के सितंबर महीने में गणेश चतुर्थी के दिन लॉन्च किया जाएगा।

Jio AirFiber कैसे काम करता है?

Jio AirFiber एक wireless device है, जो की Jio Tower से connect होकर उपयोगकर्ता को हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध करवाता है।

निष्कर्ष

उम्मीद है की आपको हमारा लेक Jio Fiber क्या है, इसका इस्तेमाल कैसे करे और इसके फीचर्स, जरूर पसंद आई होगी। अगर आप भी जिओ का एयर फाइबर लगवाना चाहते है तो इसके लिए Customer Care पर कॉल करना होगा, जहा पर 5G की सेवा शुरू हुई है वह पर Jio Airfiber को लगवाया जा सकता है।

हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए Minidea को Visit करते रहे साथ ही Facebook पर Follow करे। जहा पर आपको डिजिटल मार्केटिंग और SEO से जुड़े updates मिलते रहेंगे।

Share This Article
Leave a comment