Best Money Earning Websites – 6 वेबसाइट से पैसे कमाए

Neha Arya
11 Min Read
Free Money Earning Websites Online

Best Money Earning Websites: आमतौर पर आपने अपने आस पास लोगो को कहते सुना होगा की अधिक पैसा बनाने के लिए आपको पैसे की जरूरत है, लेकिन ऐसा नहीं है आप बिना पैसे खर्च किये भी Online Earning कर सकते है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही online money making sites के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप बहुत सारा पैसा कमा (earn money online) सकते हैं।

आज के समय में, सब कुछ कुछ बदल गया है यहाँ तक business करने का तरीका भी। आज के समय में सभी Internet के माध्यम से व्यापार कर रहे है। आप भी घर बैठे अपनी सुविधानुसार काम करके पैसा कमा सकते है। इन sites का इस्तेमाल पूरी तरह से फ्री है। कोई भी इनका इस्तेमाल करके Online पैसा कमा सकते है।

पैसा कमाने वाली साइटों के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपने खुद के मालिक हो सकते हैं और अपने अनुसार काम करने की आज़ादी मिलती हैं। ये सभी वेबसाइट पूरी तरह से सुरक्षित और उपयोगकर्ता के अनुकूल होती हैं तो क्या आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं? तो चलिए शुरू करते है।

Money Earning Websites

यहां कुछ आपके लिए कुछ Popular make money online sites के बारे में बता रहे है जो की विश्वसनीय, पूरी तरह से कानूनी और हर किसी उपयोगकर्ता के अनुकूल इसके साथ ही किसी भी उम्र का व्यक्ति इस से पैसा कमा सकता हैं।

1. YouTube

YouTube सबसे पॉपुलर वेबसाइट है जिसको पूरी दुनिये में इस्तेमाल किया जाता है। यहाँ पर आप free में सभी तरह के content के videos को देख सकते है। इस पर कोई भी व्यक्ति Video को अपलोड कर सकता है। यहाँ पर आपको एजुकेशनल, हेल्थ और सभी तरह के informational विडेओसदेखने को मिल जायेंगे।

YouTube Online Earning Website

इसके साथ बहुत से YouTube पर videos upload करके पैसा भी कमा रहे है। कोई भी यहाँ पर अपना Channel बना सकता है और videos को अपलोड करके Online earning कर सकता है। जितने ज्यादा आपके videos को Views मिलेंगे उतने ही अधिक आपको पैसे मिलेंगे। ख़ास बात ये है की आप अपने Interest के अनुसार किसी भी category को चुन कर उस पर वीडियोस बना सकते है।

2. Amazon

Best Money Earning Websites की लिस्ट में Amazon सबसे ज्यादा चर्चित साइट है। बहुत से bloggers और affiliate marketer इसकी मदद से पैसे कमा रहे है। अमेज़न एक online shopping site है। जहा से आप किसी भी प्रोडक्ट को खरीद से बेच सकते है।

इसके लिए आपको अपना seller account create करना होता है, रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद आप अपने प्रोडक्ट्स को upload कर सकते है। एक तरीका तो product को बेच कर पैसा कमाने का है।

amazon Money Earning Websites

इसके साथ आप दुसरो के products को प्रमोट करके अच्छा ख़ासा Commission earn कर सकते है। इसके लिए आपको amazon पर अपना Affiliate account बनाना होता है। इसके बाद आप category के अनुसार किसी भी produt की marketing कर सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की यहाँ आपको Millions Buyes मिल जायेंगे जो की product को खरीदते है। इस तरह से आप जितना काहे उतना पैसा यहाँ से कमा सकते है। इस तरह से ये Money Earning Websites में सबसे अच्छी है।

3. Upwork

आज के समय में किसी भी Online Business को करने के लिए ये सबसे अच्छी वेबसाइट है। इस वेबसाइट विश्व स्तर पर व्यवसायों और फ्रीलांसरों के बीच एक लिंक जोड़ने का काम करती है जिस से वो बिना किसी परेशानी के Upwork पर किसी भी काम से जुड़ा सकते है और उस काम को पूरा कर के पैसा कमा सकते है। बहुत से frelancers को काम ढूंढने में परेशानी का सामना करना पड़ता है उन लोगो के लिए ये सबसे अच्छी Money Earning Websites है। यह एक विश्वसनीय मंच है जिसका इस्तेमाल दुनिया भर के लाखों Business owners द्वारा किया जाता है।

upwork money making sites

यहां पर आप फ्रीलांसरों को काम पर रखने वाले लोगों से जुड़ सकते हैं जो बहुत सरल है। यहां आपको अपने अनुभव के अनुसार काम मिलता है। आपके पास जितना अधिक अनुभव और समीक्षाएं होंगी, उतना ही अच्छा पैसा आप कमा सकते है। यहां पर कोई भी अपने expertise के अनुसार सभी प्रकार की फ्रीलांसिंग नौकरियां प्राप्त कर सकते हैं, जैसे कि कंटेंट राइटर, वेब डिजाइनिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, टाइपिंग, वर्चुअल असिस्टेंट आदि।

4. Fiverr

Upwork की तरह फीवर भी एक तरह की freelancing website है जहा से आप अपने अनुसार किसी भी काम को कम्पलीट कर के अच्छा पैसा कमा सकते है। यहां पर भी आप सभी प्रकार की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं जैसे अनुवाद, लोगो डिजाइनिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, ऑडियो एडिटिंग आदि। जिनको भी काम करवाना होता है वो अपनों Jobs को यहाँ पर पोस्ट करते है और उसके लिस्ट cost को fix कर देते है। इसके बाद कोई भी इसको complete करने के लिए bed लगा सकता है। काम पूरा हो जाने के बाद आपको सारा पैसा मिल जायेगा।

fiverr website for make moeny online

Fiverr पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीको में से एक है इसके साथ ही आपको काम की तलाश के लिए कही जाना नहीं होता। इसके साथ यहाँ पर काम के कई विकल्प हैं, और आप अपनी पसंद का कोई भी काम चुन सकते हैं और लगभग $20 प्रति घंटा बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं। यदि आपके पास भी Digital Work से जुड़ा कोई कौशल हैं और आप फ्रीलांसिंग शुरू करना चाहते हैं जिसके लिए ये वेबसाइट उपयुक्त है।

5. ShareASale

अगर आपको Affiliate marketing है तो ये सबसे बेस्ट money making sites online है। यह प्लेटफॉर्म merchants और affiliates दोनों के लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि यहाँ पर बहुत अच्छा कमीशन मिलता है। इसका इस्तेमाल कर के कोई भी साधारण व्यक्ति आसानी से पैसा कमा सकता है। ShareASale से आप किसी भी products को चुन कर उनके बारे में समीक्षा (Review) देते हैं जिस से आप बहुत से पाठकों से जुड़ा सकते है।

shareasale money making sites online

इसके साथ आपको अच्छी मात्रा में कमीशन मिलता है, ख़ास बात ये है की आप जितने अधिक उत्पाद बेचते हैं, उतना ही अधिक कमीशन आप कमा पाएंगे। कमीशन की दर सभी के लिए अलग अलग होती है ये 10% से 40% तक हो सकती है। Online ऐसी बहुत सी साइट्स है जो की affiliate commission पर काम करती है।

6. Messho

मीशो रीसेलिंग की दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाला शॉपिंग प्लेटफॉर्म (Reseller shopping app) है जिस के जरिए आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है। एक तो आप अपने प्रोडट्स को इस साइट पर बेच सकते है यदि आपके पास कोई उत्पाद नहीं है, तो आप एक reseller के रूप में शामिल हो सकते हैं, और अच्छी बात यह है कि जो कुछ भी आपको आपके ब्रांड के नाम पर दिया जाएगा। इसके साथ आपको बस अपने द्वारा बेचे जाने वाले उत्पादों में अपना मार्जिन जोड़ना है और लाभ कमाना शुरू करना है। आपको जितने अधिक ऑर्डर मिलेंगे, आप उतने ही अधिक पैसे कमा पाएंगे।

meesho trusted online money making sites

इसके लिए उत्पादों और कैटलॉग की तस्वीरें अपने नेटवर्क के साथ अपने फेसबुक पेज पर साझा करना शुरू कर सकते हैं। इसके साथ आप Instagram पर भी share कर सकते है जिस से आप अधिक से अधिक लोगो से जुड़ सके। आपके पास जितना बड़ा network होगा उतना ही ज्यादा पैसा कमा सका सकते है।

निष्कर्ष

ये कुछ विश्वसनीय ऑनलाइन पैसा कमाने वाली वेबसाइटें है, जिस से आप हर महीने अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। ये सभी साइट्स पूरी तरह से free है जिस पर आपको registration करने के लिए किसी भी तरह का पैसा नहीं देना होता। कोई भी व्यक्ति आसानी से earning कर सकता है।

इन साइट्स से आप कितना पैसा कामना चाहते है ये आप पर निर्भर करता है अधिक पैसा कमाने के लिए आप अपने फ़ाइल लिंक को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या ब्लॉग पर साझा कर सकते हैं जिस से आप अधिक से अधिक लोग तक पहुंच सकें। पैसे कमाने के लिए इस तरीके को आजमा सकते हैं क्योंकि यह आसान है और साथ ही आपको अच्छी रकम भी मिलती है। बहुत से लोगो ने तो अपनी नौकरी छोड़ कर इन साइट्स से ही पैसा कमा रहे है।

अगर आपको यह पोस्ट useful लगी हो और आपको इसमें से कुछ भी जानने को मिला हो तो कृप्या करके इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया, फॅमिली और दोस्तों को जरुर शेयर करे

SEO And Digital Marketing Tips पाने के लिए या फिर Blogging में सक्सेसफुल होने के लिए आप हमारे ब्लॉग Minidea को सोशल मीडिया Facebook पर जरूर फॉलो करें धन्यवाद।

Share This Article
Leave a comment