Best Motivational Blogs in Hindi, प्रेरणादायक हिंदी ब्लॉग

Neha Arya
7 Min Read
Best Motivational blog in Hindi

क्या आप भी इंटर्नेट पर Best Motivational Blog and Bloggers in Hindi की तलाश में हैं? तो यह पोस्ट आपके लिए है क्युकी आज इस आर्टिकल में आपको उन सभी पोपुलर हिंदी ब्लॉग के बारे में जानकारी मिल जाएगी। इन ब्लोग्स पर Motivation और Success से जुडी कहानी, कोट्स और बहुत सी जान्काइर मिलेगी।

यहाँ पर हमने Popular Motivational Blogs in Hindi के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है जो की आपको एक Successfull Blogger बनाने में मदद करेंगे। इन ब्लोग्स पर आपको Motivation Quotes, Motivation Story, Business idea जैसे Topics के बारे में जानकारी मिल जाएगी।

तो फिर बिना देरी किए चलिए शुरू करते हैं और इन Top 10 Motivational Blog in Hindi के बारे में जानते हैं।

Motivational Blogs क्या होते हैं?

मोटिवेशनल ब्लॉग वे होते हैं जिनो पढ़ कर आप अधिक सकारात्मक होंगे। ये ब्लॉग विशेष रूप से व्यक्तियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। जीवन में जिन समस्याओं का आप सामना करते हैं, इन ब्लोग्स पर आपको Successfull लोगो के बारे में पता चलता है उन्होंने अपनी जिंदगी को बदलने के लिए क्या क्या steps लिए।

Best Motivational blog in Hindi
Best Motivational blog in Hindi

बहुत से ऐसे blogger और motivational speakers है जो की लोगो को अपने वीडियो और कंटेंट के माध्यम से मोटीवेट करते रहते हैं। ऐसे ही कुछ bloggers और उनकी sites के बारे में बता रहे हैं।

Best Motivational Blog and Bloggers Hindi

यहाँ पर हम आपके लिए कुछ Popular motivational blogs के बारे में बता रहे है, ये list उनकी popularity और Traffic के आधार पर त्यार की है।

1. Achhikhabar.com

Founder/OwnerGopal Mishra
Started In YearAugust 2011
Topics CoveredHindi Quotes, Hindi Stories, Self Improvement
Income SourceAdsense, Affiliate, Promotion

Achhikhabar.com एक बेहद प्रसिद्ध Best Hindi Motivational Blog है। इस ब्लॉग की शुरुआत 21 में Gopal Mishra ने की थी। यह एक ऐसा हिंदी ब्लॉग है जिसने 1 lac page views per day का टारगेट अचीव किया है. यहाँ पर आपको Quotes, Hindi Stories और Self Improvement से जुड़े आर्टिकल पढ़ सकते है।

2. Hindisoch.com

Founder/OwnerPawan Kumar
Started In YearOctober 2013
Topics CoveredMotivational Articles, Quotes, Biography
Income SourceAdsense

Hindisoch.com अपने niche में ये भी काफ़ी पॉपुलर ब्लॉग है। इसके founder, Pawan kumar है। इस blog पर आपको Hindi Khaniya, lekh, Jivan Paricye, Rochak Jankari, Hindi Shayari और Technology से जुड़े article पढ़ सकते है।

3. Happyhindi.com

Founder/OwnerManish Vyas
Started In YearJuly 2014
Topics CoveredMotivational Articles, Quotes, Biography, Business Ideas
Income SourceAdsense

इस ब्लॉग के founder है Manish Vyas, जो की लगातार लोगो को Blogging के लिए motivate कर रहे हैं। इस ब्लॉग में आपको Financial Articles, Investment, Government Jobs और Motivation से जुड़े आर्टिकल पढ़ सकते है।

4. Aasaanhai.net

Aasaanhai.net एक बहुत ही शानदार motivational blog है। यहाँ पर मोटिवेशनल कहानियां, कविताएं और कुछ इंस्पायरिंग लोगो के बारे में बहुत सी महत्वपूर्ण बातें और जीवन में सफल होने वाली बातो के बारे में पढ़ने को मिलेगा। इस ब्लॉग पर रोजाना नए नए कंटेंट को अपडेट किया जाता है ताकि लोगों को रोजाना अच्छी बातों का ज्ञान हो सके। इस ब्लॉग की शुरुआत विराट चौधरी ने की, इस ब्लॉग का मकसद लोगो के जीवन में प्रेरित करना और आशा की नई किरण दिखाना है।

5. Happyhindi.com

Motivation Blogs की लिस्ट में अगला नाम Happyhindi.com का है। ये काफी पुराण ब्लॉग है और इसकी शुरुआत जुलाई 2014 में मनीष व्यास के द्वारा की गई। यहाँ पर motivation से जुड़े बहुत से लेख पढ़ने को मिलेंगे, जो की लोगो के बीच सकारात्मक भावना पैदा करने का कार्य करते है। इस Hindi Motivational Blog पर मुख्यतः मोटिवेशनल आर्टिकल्स, बिजनेस आइडियाज और बड़ी हस्तियों की बायोग्राफी पढ़ने को मिलेगी।

6. Achhigyan.com

Achhigyan.com का मुख्य उद्देश्य लोगों की सोच को बेहतर और सकारात्मक करना है। इसी वजह से हर रोज इसपर रोचक और प्रेरित करने वाली कंटेंट को अपडेट किया जाता है। इसके साथ सेल्फ इंप्रूवमेंट, हिंदी कोटेशंस और प्रेरणादायक हिंदी स्टोरीज कोभी यहाँ से पढ़ सकते है। इस ब्लॉग की शुरुआत जेड ए जी एडमिन द्वारा फ़रवरी साल 2016 में की गई। इस साइट का मुख्या Income Source गूगल एडसेंस और एफिलिएट मार्केटिंग है।

7. Badhtechalo.com

Best Motivational Blogs की list में अगला नाम Badhtechalo.com का है। इस पर सभी तरह की प्रेरणादायक कहानियां, कोटेशंस, कविताएँ आदि पढ़ने को मिलेंगी। इसके साथ यहाँ पर Real Story, Students Tips और persoanl Development से जुड़े आर्टिकल भी पढ़ने को मिलेंगे। इस ब्लॉग का मकसद लोगों तक उन तमाम बुद्धिजीवी की सफलता और प्रेरणादायक कहानिओ को पहुंचना है।

8. Mansamotivation.com

अगर आप वाकई अच्छे motivational blog को पढ़ना चाहते है तो mansamotivation.com सबसे बढ़िया है। इस वेबसाइट पर आपको मोटिवेशनल कोटेशन, मोटिवेशनल टिप्स, self-improvement के बहुत सारे तरीके मिलेंगे। इसके साथ यदि आप इंस्पिरेशनल स्टोरीज तथा सुविचार को पढ़ने के शौक़ीन है तो इस ब्लॉग को जरूर बुकमार्क करे।

निष्कर्ष: Motivational Blogs and Website

आशा करता हु की आप लोगों को Best Motivational Blog In Hindi के बारे में जानकारी पसंद आये होगी। अगर आपको हमारे द्वारा दी जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

ऊपर हमने जो Motiovation Blogs in Hindi List दी है ये समय समय पर अपडेट होती रहेगी। जिस से New Bloggers को भी इस लिस्ट में जगह मिल सके। आपको यह लेख Best Motivational Blogger in Hindi कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं। पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

SEO Tips पाने के लिए या फिर ब्लॉगिंग में सक्सेसफुल होने के लिए आप हमारे ब्लॉग Minidea को सोशल मीडिया FacebookInstagram पर जरूर फॉलो करें।

Share This Article
Leave a comment