YouTube Shorts Video Viral Kaise Kare: जानें 10 जबरदस्त तरीके

Neha Arya
8 Min Read
YouTube Shorts Video Viral Kaise Kare
YouTube Shorts Video Viral Kaise Kare

YouTube Shorts Video Viral Kaise Kare: आज लगभग सभी घरों में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया जा रहा है, इन सबसे में यूट्यूब सबसे ज्यादा पॉपुलर है.हाल ही के कुछ सालो में यूट्यूब पर वीडियो देखने के चलन तेजी से बढ़ा है. लोग घंटो बिता देते है वीडियो देखते हुए. लेकिन अब लोगो ने यूट्यूब को कमाई का जरिया बना लिए है और वीडियो बना कर महीने के लाखो रूपए कमा रहे है.

आजकल YouTube पर कई क्रिएटर्स लंबे कंटेंट की जगह छोटे कंटेंट को बनाना पसंद कर रहे है. लोगो के पास समय की कमी है, जिस वजह लोग छोटे वीडियो यानी शॉर्ट्स देखना पसंद कर रहे है. इसके साथ ही short content तेजी से वायरल होते है, जिस से पैसा कमाना आसान हो जाट है.

अगर आप भी YouTube Shorts बनाते हैं और YouTube Shorts Video Ko Viral Kaise Kare, इसके बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें. इस आर्टिकल में हम यूट्यूब शॉर्ट्स को वायरल करने के तरीके बता रहे है, जसिएक जरिये कंटेंट क्रिएटर आसानी से अपYouTube Silver Play Button कैसे मिलता है, इसके बाद कितनी बढ़ जाती है कमाईने शॉर्ट्स को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते है, तो चलिए शुरू करते हैं।

YouTube Shorts Video क्या है?

YouTube शॉर्ट्स ऐसे वीडियो हैं जिनकी लंबाई 60 सेकंड या उससे कम की होती है. यूट्यूब ने साल 2020 में इस फीचर्स को भारत में लांच किया था और बा ये बहुत पॉपुलर हो चूका है. अन्य यूट्यूब वीडियो की तरह शॉर्ट्स पर भी viewer वीडियो देखते समय आपके चैनल को सब्सक्राइब कर सकते है, Like/Unlike, कमेंट, शेयर भी कर सकते हैं।

YouTube Shorts Video Viral Kaise Kare

सबसे अच्छी बात की youtube shorts को बनाने में समय कम लगता है और इसको अन्य प्लेटफार्म जैसे Instagram Stories, Facebook Page पर भी अपलोड किया जा सकता है. इस तरह से आप इन वीडियो से कमाई कर सकते है.

YouTube Shorts के जरिये आप तेजी से पैसे कमा सकते है और अपने चैनल को लोकप्रिय बना सकते है. क्युकी जब आपका वीडियो कंटेंट तेजी से वायरल होता है तो लाखो व्यूज मिलते है और कमाई बढ़ जाती है.

यह भी पढ़े: Youtube Se Bank Account Kaise Jode – एडसेंस में बैंक अकाउंट कैसे ऐड करें?

YouTube Shorts Video वायरल कैसे करें?

इंटरनेट पर YouTube Shorts वायरल करने के बहुत सारे तरीके उपलब्ध है. लेकिन हम आपको कुछ शानदार तरीको के बारे में बता रहे है, जिसके जरिये बहुत ही आसानी से YouTube Shorts Video को वायरल कर सकते है..

एक Niche पर कंटेंट बनाएं

अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत हमेशा एक Niche से करे और उस से मिलते जुलते ही YouTube Shorts बनाने का प्रयास करे. इस से आपके चैनल पर उस विषय को पसंद करने वाले यूजर आएंगे और चैनल तेजी से Grow करेगा. सबसे अच्छी बात कि इस से आपके यूट्यूब चैनल कि विश्वसनीयता बढ़ेगी और वीडियो तेजी से वायरल होंगे।

यह भी पढ़े: YouTube Par Video Upload Karne Ka Sahi Samay क्या है

आकर्षक Title और Thumbnail बनाए

अगर आप अपने shorts को वायरल करना चाहते है तो Title और Thumbnail पर सबसे ज्यादा ध्यान ऐना चाहिए. अपने शॉर्ट्स का Title और Thumbnail जितना आकर्षक होगा, उतने ही ज्यादा क्लिक और view आएंगे. इसके लिए हाई रेसोलुशन इमेज और बड़े टेक्स्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यदि आप Youtube Shorts के लिए कस्टम थंबनेल बनाना चाहते हैं, तो उन्हें 9:16 aspect ratio और 1920×1080 pixels के आकार में होना चाहिए. अधिकतर content creator इसी तरह से अपने Thumbnail को बनाते है।

यह भी पढ़े: YouTube SEO Kya Hai? 5 मिनट में Youtube SEO Kaise Kare

उच्च गुणवत्ता वाला वीडियो शूट करें

YouTube रैंकिंग पाने के लिए वीडियो कि क्वालिटी अच्छी होना जरुरी है, यूट्यूब हमेशा ही High Quality वाले वीडियो को प्राथमिकता देता है, इसलिए हमेशा हाई क्वालिटी वाले वीडियो ही अपलोड करें. वीडियो को रिकॉर्ड करने के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले Mic का इस्तेमाल करना चाहिए. इस से बाहर से आने वाली आज़ज़ को रोका जा सकता है.

यह भी पढ़े: YouTube Silver Play Button कैसे मिलता है

वीडियो में Subtitles डालें

शॉर्ट्स को बनाते समय उसमे Subtitles Add करे, जिस से लोग बिना साउंड के भी वीडियो देख सके और आसानी से समझ पाए. यूट्यूब में पहले से ही ऑटो कैप्शन टूल उपलब्ध होता है जो आपके वीडियो में आटोमेटिक Subtitles ऐड करने का विकल्प प्रदान करता है.

कंटेंट को छोटा रखें

YouTube Shorts का असली उद्देश्य वीडियो को छोटा और सटीक रखना है, जिस से लोगो को काम समय में सही जानकारी मिल सके. इसलिए shorts video के लिए एक समय निर्धारित करे और उसी के आसपास कंटेंट बनाये. इस बात का ध्यान रखें आपका शॉर्ट्स लगभग 30 सेकंड का होना चाहिए. वीडियो में परिचय कि जगह सीधे कंटेंट कि तरफ फोकस करना जरुरी है.

यह भी पढ़े: Best Software And Tools For YouTubers

शुरुआत से ही दर्शकों को Hook करें

Youtube SHorts कि शुरुआत में ही मुद्दे कि बात करना जरुरी है, जिस से लोग आपके वीडियो की तरफ खींचे चले आये. कई लोग वीडियो में इधर-उधर की बाते करते है, जिस वजह से लोग वीडियो को स्वाइप कर देते है.

अगर आप वीडियो के शुरुआत से ही Attractive Hook का इस्तेमाल करते है तो यूज़र्स आपके वीडियो को अंत तक जरूर देखेंगे. इस तरह से आपके शॉर्ट्स वीडियो का वाच टाइम बढ़ जायेगा और यूट्यूब वीडियो अधिक लोगो तक पहुंचेगा.

वीडियो को SEO Optimize करें

बहुत से क्रिएटर्स शॉर्ट्स अपलोड करते समय SEO नहीं करते, जिससे उनके वीडियो यूट्यूब पर रैंक नहीं कर पाते हैं. यूट्यूब शॉर्ट्स को रैंक करने के लिए title, description, tags का इस्तेमाल करना जरुरी है. अगर आप वीडियो का सही तरीके से SEO करते है तो आपका कंटेंट लोगों तक आसानी से पहुंचेगा और व्यूज भी बढ़ जायेंगे।

सही हैशटैग का उपयोग करें

ज्यादातर लोग अपनी शॉर्ट्स वीडियो में हैशटैग कस इस्तेमाल नहीं करते, जिस से अधिक लोगो तक शॉर्ट्स नहीं पहुंच पाती. अपनी शॉर्ट्स को वायरल करने के लिए सही और ट्रेंडिंग Hashtag का इस्तेमाल करना चाहिए. इस तरह आप अपने youtube short को viral कर सकते है।

निष्कर्ष

किसी भी Youtube Shorts को रैंक करने के लिए, बताई गई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है. यदि आप भी अपने यूट्यूब वीडियो और शॉर्ट्स को वायरल करना चाहते है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़े.

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *