नमस्ते दोस्तों ! आज की इस पोस्ट में हम Optimize Video Description यानि Youtube videos के description को search engine के अनुसार कैसे optimize करके इसके बारे में बता रहे है। बहुत से vlogger अपने youtube channel पर वीडियो तो upload करते है लेकिन उसके description को optimize नहीं करते, जिस वजह से ज्यादा views नहीं मिलते।
वीडियो का Title और Description से ही Viewers यह निर्णय करते हैं की यह वीडियो देखने लायक है या नहीं। अगर आप video के सभी जरुरी चीज़ो को add कर देते है इसके साथ एक अच्छा description लिखे है तो search engine को video के बारे में विस्तार से पता चल जाता है की उसका content क्या है। इस तरह से आपका video ranking में आना शुरू हो जाता है, जिसके बाद views भी बढ़ने लगते है।
अगर आप अपने यूट्यूब चैनल को एसईओ के लिए ऑप्टिमाइज कर लेते हो तो आपके चैनल पर सब्सक्राइब और व्यू तेजी से बढ़ेंगे और आप जल्दी ही एक सफल यूट्यूबर पर बन जाओगे।
Page Contents
Optimize Video Description
तो अब आप सोच रहे होंगे की यूट्यूब वीडियो के Title Aur Description Me Kya Likhe? तो चलिये में आपको सरल Steps में बताता हूँ।
सबसे पहले, टाइटल लिखने के बाद आप डिस्क्रिप्शन में अपने वीडियो के बारे में शार्ट में समझा दीजिये। जैसे की अगर आप किसी प्रोडक्ट का रिव्यु करते हो तो आप लिख सकते हो
This video is about this particular product review. This is an unbiased review. I am totally satisfied with this product. This product has lots of great specifications.
वीडियो के डिस्क्रिप्शन के 200 Words ही Search Results में शो करते हैं. और viewers description को एक नजर देखते हुए ही वीडियो को देखने के लिए क्लिक करता है . इसलिए डिस्क्रिप्शन लिखते समय यह ध्यान रखे की आप सिर्फ वीडियो के कंटेंट को ही डेस्क्रिबे कर रहे हैं. क्युकी फालतू की चीज़े आप निचे भी लिख सकते हैं.
बहुत से लोग सिर्फ वीडियो का टाइटल लिखते है और वीडियो को पब्लिश कर देते हैं और फिर देखते हैं की उनके वीडियोस पर एक्सपेक्टेड व्यूज नहीं आते हैं. तो उसका रीज़न यही है।
Description का बहूत ज्यादा फ़ायदा है
आप मेरा वर्णन करें और मुझे नंगे करें अतिरिक्त जानकारी जोड़ें जैसे पिछला वीडियो का लिंक, अगला वीडियो का लिंक, अपने बारे में कुछ लाइन्स आप लिख सकते हैं। आप के वेबसाइट का भी लिंक दे सकते हैं। किसी दूसरे दोस्त यूटूबेर का चैनल लिंक भी दे सकते है।
बहुत से यूटुबेरस का यह मानना है की Description में बहुत सरे keywords डाल देने से ज्यादा views आने लगते है। जो की बिलकुल गलत है। ऐसा करने से YouTube Community और Guidelines इसको Penalize कर देता है और सर्च रिजल्ट में जल्दी शो नहीं करवाता।
अगर आपको Tags / Keywords डालना है तो आप टैग की फ़ील्ड में आप tags And Keywords को डाल सकते है। और टैग को डालते समय आपको इन बातो का भी ध्यान रखना जरुरी है।
सबसे पहले आप अपने वीडियो की केटेगरी को डिफाइन कीजिये. फिर आपका वीडियो जिस भी चीज़ के बारे में है आप उसको Tags में डालिये.
Long Tail Keyword को डालने के लिए आप वीडियो का Title Use कर सकते हैं Tags में सिर्फ और सिर्फ वीडियो से related Tags/Keywords डाले. ध्यान रखे जयादा Views के चक्कर में इधर उधर के टैग्स मत डाले. इससे भी आपके Videos पर negative effect पड़ता है।
Add Internal Links
अपने videos description में दूसरे वीडियोस को भी जरूर add करे। इस तरह से आपके Videos के Views के साथ साथ watching time भी बढ़ जायेगा। Videos Optimization के हिसाब से ऐसा करना बहुत जरुरी है।
FAQ – Video Description Optimization
Video को upload करने के साथ वो सभी बदलाब जिस से वीडियो search result में top position पर दिखने लगे। इसे ही video optimization कहा जाता है।
जब किसी भी प्रकार के content को आवश्यक जरुरत के अनुसार बनाया जाता है, तो इसको optimization कहते है।
Conclusion – YouTube Video Description Optimization
तो दोस्तों Youtube SEO में इतना ही. अगर आपको Youtube से related और कोई भी जानकारी चाहिए तो आप कमेंट कर सकते हैं. और इस ब्लॉग को भी याद रखिये.
अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों और दूसरे यूट्यूबर के साथ शेयर जरूर करें।
Also Read: