YouTube Shorts Kya Hai? यूट्यूब शार्ट से पैसे कैसे कमाए

Karn Arya
8 Min Read
Youtube Shorts Kya Hai in Hindi
Youtube Shorts Kya Hai in Hindi

आज के लेख में जानेंगे की YouTube shorts Kya Hai और यूट्यूब शार्ट वीडियो से पैसे कैसे कमाए. यूट्यूब शॉर्ट Google का एक platform हैए जहा पर video content को free में देख सकते है। इसके साथ बहुत से Video Content Creator हर महीने के लाखो रूपए भी कमा रहे है.

Tik Tok की popularity के बाद YouTube ने भी अपना short video platform पेश कर दिया है. यूट्यूब शॉर्ट बिल्कुल TikTok के जैसा App है इस पर आप 15 से लेकर 1 मिनट्स के Short video बना कर लोगो के साथ शेयर कर सकते हैं। इसमें आपको बहुत सारे वीडियो Effects दिए गए है जिनके इस्तेमाल से आप अपने वीडियो को एक professional रूप दे सकते है। तो इस पोस्ट के अंदर हम जानेंगे, YouTube Shorts App क्या है और आप इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं?

YouTube Shorts Kya Hai

Youtube Shorts एक Short Video Making फीचर है, जिसकी मदद से 15 seconds के शार्ट वीडियो कैमरा से रिकॉर्ड करके और 60 seconds तक के रिकार्डेड वीडियो को अपलोड किया जा सकता है।

Youtube Shorts Kya Hai

इसके साथ आप YouTube Shorts में अपने वीडियो को edit कर सकते है जिसमे टाइमर और trim करने जैसे बहुत से features मिलते हैं। जिस से आप अपने video को आशिक stylish और good looking बना सकते हैं।

इसके लिए आपको अलग से app download करने की जरुरत नहीं है। इसको आप अपने youtube के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। youTube Shorts एक तरह से TikTok की तरह हैं। साथ ही इनकी एडिटिंग करके Youtube के लाइसेंस वाले गानों को जोड़ा जा सकेगा.

यह Creators को निम्नलिखित features प्रदान करता है

YouTube Shorts में बहुत से features हैं जिस से creaters अपने video को और भी शानदार बना सकते हैं। इन सभी Features को समझने के लिए नीचे दिए गए बिन्‍दुओं को पढ़े।

  • इस पर आप 15 Second या उससे कम के Short Videos बना कर upload कर सकते है.
  • यहाँ पर आप Different Tools की मदद से videos edit कर सकते है।
  • इस पर आप Multi-segment camera के साथ छोटे-छोटे clips add करें.
  • YouTube की library से video में music जोड़ें.
  • Video में speed control करें. (Fast forward or slow down)
  • Timers और countdowns features.

YouTube Shorts का इस्तेमाल कैसे करे?

YouTube Shorts को Use करने के लिए आपको बस app install करने की जरुरत नहीं है. Application को Update करने पर यह सुविधा आपके Android phone पर उपलब्ध हो जाएगी.

  • New interface में प्लस (+) के icon पर क्लिक करें.
  • Short video बनाने के लिए Create a short option पर जाएं और अपने video को record या upload करें.
  • Video record करने पर आपको बहुत सारे edit के option मिलेंगे जिसके जरिए आप video को बेहतर बना सकते हैं.
  • Next आप अपने video की details जैसे Title, description और category चुनकर इसे Publish कर सकते हैं.

YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाएं?

अभी तक YouTube ने तो officially तो ऐसा कुछ नहीं कहा है की YouTube Shorts से पैसे कमाएं जा सकते है भी या नहीं. लेकिन एक बात तो साफ़ है जो ये की TikTok के पास करीब 700 million monthly active users थे, वहीँ Instagram के पास 1 billion monthly active users थे, लेकिन यदि बात करें YouTube की तो इसमें करीब 2 Billion से भी ज्यादा Active monthly users मेह्जुद हैं जो की दोनों TikTok और Instagram के जुड़ने से भी ज्यादा है.

ऐसे में जरुर से YouTube Shorts में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ने वाले हैं ये साफ़ नज़र आ रहा है. वहीँ चूँकि YouTube के पास पहले से ही monetization feature उपलब्ध है ऐसे में ये ज्यादा appealing होने वाला है creators के लिए की वो इसमें अपना ज्यादा समय invest करेंगे.

Short Video बनाने के फायदे क्या है

YouTube Short Video बनाने के बहुत सारे फायदे है, इसके जरिये Audience को अपने Products, Services, Educational Information और Facts के बारे में लोगो को बता सकते है।

  • Short Video को बनाना बहुत ही आसान होता है।
  • YouTube Shorts Video के छोटा होने की वजह से ज्यादा कंटेंट की आवश्यकता नहीं होती।
  • YouTube Shorts पर बाउंस रेट भी बहुत कम होता है।
  • Videos के मुकाबले दर्शक Short Video को देखना ज्यादा पसंद करते है।
  • शार्ट वीडियोस के जरिये अपने चैनल को बहुत जल्दी ग्रो कर सकते है.
  • YouTube Short Video से आप पैसे भी कमा सकते हैं।

YouTube Shorts Channel को Monetize कैसे करें

अगर आप YouTube Shorts Channel के जरिए पैसा कमाना चाहते है तो YouTube की Terms and Conditions को पूरा करना जरुरी है। इसके साथ Google की Monetization Policy, Community Guidelines, Copyright Policy को ध्यान में रखते हुए content create करना होता है।

  • YouTube Channel पर कम से कम 4000 4000 घंटे का Watch Time पूरा होना आवश्यक है।
  • चैनल पर किसी भी प्रकार का Copyright वीडियो को अपलोड नहीं करना चाहिए।
  • आपके चैनल पर किसी प्रकार की स्ट्राइक नहीं होना चाहिए।
  • Content Creator की उम्र 13 कर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • चैनल active होना चाहिए और 180 दिनों के दौरान कंटेंट upload हुआ होना चाहिए।

अक्सर कंटेंट क्रिएटर अपने Channel पर कॉपीराइट कंटेंट को पब्लिश करते है, जिस वजह से उन्हें Monetize करने में परेशानी होती है। इस से बचने के लिए हमेशा Guidlines के अनुसार ही काम करना चाहिए।

FAQs : YouTube Shorts क्या है

YouTube Shorts से कैसे पैसे कमाए?

यूट्यूब शॉर्ट्स के जरिये आप 10 हजार से लेकर 1 लाख रूपए प्रति महीना कमा सकते हैं। इसके लिए youTube ने 100 million fund की घोषणा की है।

शॉर्ट वीडियो कैसे बनाया जाता है?

YouTube App के जरिये आप आसानी से अपने short videos को बना सकते हैं। शॉर्ट्स वीडियो को record करने के बाद आप वीडियो में editing भी कर सकते हैं।

यूट्यूब शॉर्ट वीडियो वायरल कैसे करें?

आप अपने यूट्यूब चैनल पर shorts को प्रमोट कर सकते है। इसको आप अपने social media पर शेयर कर सकते हैं। वैसे भी Youtube खुद आपके shorts को promote करता हैं।

अगर आप भी YouTube Shorts Videos बनाना चाहते है तो यूट्यूब पर अपना अकाउंट बना कर आप YouTube शॉर्ट का लुफ्त उठा सकते है।

तो दोस्तो आज इस आर्टिकल में हमने आप को बताया “YouTube Shorts Kya Hai” हम उम्मीद करते है YouTube Shorts से जुड़ी सभी जानकारी आप को अच्छे से समझ में आई होगी।

यदि आप हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो Minidea को Subscribe जरूर करे। साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।

Share This Article
Leave a comment