Youtube Se Bank Account Kaise Jode – एडसेंस में बैंक अकाउंट कैसे ऐड करें?

Neha Arya
6 Min Read
Youtube Se Bank Account Kaise Jode
Youtube Se Bank Account Kaise Jode

Youtube Se Bank Account Kaise Jode: अगर आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो गया है और अपना बैंक अकाउंट यूट्यूब से लिंक करने में परेशानी हो रही है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े. यहां आपको Youtube Se Bank Account Kaise Jode के बारे में बता रहे है, इसके साथ ही आपको बताएँगे कि कौन से बैंक अकाउंट जोड़ना सही रहेगा।

सही बैंक अकाउंट जोड़ने से आसानी से पेमेंट रिसीव होता है और आपको किसी तरह का कोई झमेला नहीं झेलना पड़ता. अक्सर यूटूबर गलत बैंक अकाउंट को लिंक कर देते है, जिस से उनका पेमेंट सही समय पर नहीं आ पाता.

अगर आप भी इस तरह की समस्या का सामना कर रहे है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े. यहां पर हम आपको एडसेंस में बैंक अकाउंट को सही तरीके से जोड़ने के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कर रहे है. तो आइए जानते है कि यूट्यूब पर अपना बैंक अकाउंट कैसे जोड़े।

कौन सा Bank Account एडसेंस में जोड़ना सही रहता है?

एडसेंस में किसी भी बैंक अकाउंट को जोड़ सकते है. लेकिन अगर आपके पास SBI का अकाउंट है तो बहुत अच्छा होगा. क्युकी इसमें बहुत ही जल्दी यूट्यूब द्वारा भेजा गया पेमेंट आ जाता है. अगर आपका अकाउंट किसी अन्य बैंक में है तो पेमेंट आने में 2 से 3 दिन का समय ला सकता है.

अगर आप किसी गांव में रहते है तो नज़दीकी शहर में जाके अपना bank account खुलवा सकते है. एडसेंस में बैंक अकाउंट add करने के लिए SBI, BOB, PNB, BOI, ICICI, AXIS, UCO, HDFC जैसे लोकल बैंक में अपना खता खोल सकते है.

यह भी पढ़े: Youtube Shorts Niche Ideas – हर महीने होगी लाखो की कमाई

Youtube Se Bank Account Kaise Jode

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए adsense approval लेना होता है, जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है और एडसेंस अकाउंट में 10 डॉलर या इससे अधिक का रेवेन्यू आ जाता है तो आपको अपने एडसेंस में बैंक अकाउंट Add करने का विकल्प मिल जाता है.

कुछ क्रिएटर्स बैंक डिटेल भरते समय गलतियां कर देते है जिस वजह से पैसा उनके बैंक अकाउंट में नही आ पाता है। लेकिन अगर सही तरीके से बैंक अकाउंट की डिटेल्स को बहरा जाए तो आपका पैसा खाते में तुरंत आ जाता है।

आइए जानते है Youtube Se Bank Account Kaise Jode

  • सबसे पहले तो आपको Google में अपना एडसेंस अकाउंट Login करके ओपन कर लेना है।
  • अब एडसेंस का डैशबोर्ड आपको दिखाई देगा यहां पर आपको लेफ्ट साइड में Payment का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर लेना है।
  • अब आपको Payment Info विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
  • आपके सामने एक पेज खुल जायेगा इसमें स्क्रॉल करते हुए नीचे आना है और How You Get Paid के नीचे Manage Payment Methods पर क्लिक कर लेना है।
  • अब Add Payment Method पर क्लिक लेना है, जिसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा. जिसमे सभी जानकारी को भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है.

यह भी पढ़े: YouTube Par Video Upload Karne Ka Sahi Samay क्या है

यूट्यूब में बैंक अकाउंट लिंक करते समय आइडेंटिटी वेरिफिकेशन करना बहुत जरूरी है. अगर आपका चैनल Monetize है, और आपने Identity Verification नहीं किया है, तो कुछ समय बाद वीडियो पर विज्ञापन दिखना बंद हो जायेंगे. इसलिए समय रहते आइडेंटिटी वेरिफिकेशन जरूर करें. तो आइए जानते है वेरिफिकेशन किस तरह करना है।

Identity Verification

यूट्यूब चैनल को जब एडसेंस से लिंक किया जाता है उस समय आइडेंटिटी वेरिफिकेशन को पूरा करना होता है. जैसे ही आपके एडसेंस में 5 से 10 डॉलर की अर्निंग हो जाती है तो उसके बाद वेरिफिकेशन का ऑप्शन ऑटोमैटिक मिल जाता है. आइडेंटिटी वेरिफिकेशन करने के लिए आप निचे दिए दस्तावेज़ों की मदद ले सकते है.

  • Driving License
  • PAN Card
  • Passport
  • Voter Card

यह भी पढ़े: YouTube SEO Kya Hai? केवल 5 मिनट में Youtube SEO Kaise Kare

Address Verification

जब आपके एडसेंस में 10 डॉलर या इससे अधिक की एअर्निंग हो जाती है तब आपको Address Verification का विकल्प मिलता है. यहाँ पर आपको अपना सही एड्रेस दर्ज़ करना होता है, जिस पर address verification के लिए इसी एड्रेस पर 6 Digit का Pin एडसेंस आपके एड्रेस पर भेजा जाता है.

इसके कुछ दिनों पर आपके दिए पते पर Pin को भेज दिया जाता है. इस पिन का इस्तेमाल करके आप अपना एड्रेस वेरिफिकेशन कर कर सकते है.

निष्कर्ष

अब तो आप समझ ही गए होंगे कि Youtube Se Bank Account Kaise Jode और अपना वेरिफिकेशन कैसे करे. इस तरह से आप आसानी से अपनी यूट्यूब एअर्निंग को बिना किसी परेशानी के प्राप्त कर सकते है. जब आप बैंक डिटेल्स को दर्ज़ करे तो एक बार अच्छे से चेक करने के बाद ही फॉर्म को सबमिट करे.

SEO And Digital Marketing Tips पाने के लिए या फिर Blogging में सक्सेसफुल होने के लिए आप हमारे ब्लॉग Minidea को सोशल मीडिया Facebook पर जरूर फॉलो करें धन्यवाद।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *