MPIN क्या होता है? एमपिन कैसे बनाएं, What is Mpin in Hindi

Neha Arya
7 Min Read
MPIN Kya Hota Hai

आज हम लगभग सभी काम ऑनलाइन कर सकते हैं, यहाँ तक की हम घर बैठे ही अपने स्मार्टफोन द्वारा पैसे ले सकते हैं। मोबाइल बैंकिंग के जरिये पैसा भेजने के लिए MPIN का की आवश्यकता होती है। हालाँकि बहुत से लोग एमपिन का इस्तेमाल तो करते है, लेकिन इसके बारे में ज्यादा नहीं जानते.

आज के टाइम में MIPN के बारे पता होना बहुत ही जरुरी हो गया है। ऑनलाइन बैंकिंग सेवा का लाभ लेने के लिए MPIN का इस्तेमाल करना होता है, जिसको अपनी पसंद के अनुसार बनाया जा सकता है। किसी को भी ऑनलाइन पैसे भेजना हो तो इसकी जरुरत होती है।

आज के समय में सभी प्रकार के कार्य ऑनलाइन तरीके से किये जाते है। डिजिटलीकरण की वजह से बैंकिंग से जुड़े सभी कार्य को आप ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे ही अपने लैपटॉप एवं मोबाइल की मदद से पूरा करते है।

तो आइये जानते है, MPIN के बारे में, MIPN क्या है, कैसे प्राप्त करते है, MIPN का उपयोग कहा किया जाता है। क्योंकि इस आर्टिकल में हमने MPIN के बारे में विस्तारपूर्वक बताया है।

MPIN क्या होता है? What is MPIN in Hindi

MPIN का फुल फॉर्म Mobile Banking Personal Identification Number होता हैं। इसका इस्तेमाल बैंकिंग से संबंधी कार्यों को करने के लिए किया जाता है। यह एक तरह का पासकोड होता है, जिसका इस्तेमाल आप ‘मोबाइल बैंकिंग व्यक्तिगत पहचान संख्या’ (Mobile banking Personal Identification number) के रूप में कर सकते है।

जब भी आप की ऑनलाइन वित्तीय भुगतान (Transaction) करते है तो इस कोड को दर्ज़ करना होता है। आप अपनी द्वारा बनाये गए 4 digit या फिर 6 digit MPIN को दर्ज़ करना होता है।

एमपिन कैसे बनाएं

जब भी आप पहली बार ऑनलाइन बैंकिंग शुरू करते है तो MPIN Generate करना होता है। अगर आप भी पहली बार मोबाइल बैंकिंग शुरू कर रहे है तो निचे दिए बिंदुओं को ध्यानपूर्वक पढ़े और उनका पालन करे।

एमपिन प्राप्त करने के दो तरीके हैं।

  • सबसे पहला तो यह तरीका तो है, कि आपको अपने बैंक में मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके बाद registration होने के बाद बैंक आपको खुद ही आपकी USER ID और आपका MPIN प्रदान कर देगी।
  • MPIN प्राप्त करने का दूसरा तरीका यह है। कि आप इस कोड यानी के MPIN कोड को आप या तो किसी UPI app के जरिये या फिर USSD के जरिये खुद भी बना सकते हैं।

इन प्रकार से आप अपना MPIN कोड प्राप्त कर सकते हैं और फिर आप को भी मोबाइल बैंकिंग का प्रयोग करते वक़्त आपको भी अपना MPIN डालना होगा।

MPIN का प्रयोग कहां किया जाता है

MPIN का उपयोग बैंक खातों से पैसों के लेन-देन के लिए किया जाता है. इसको सुरक्षित रखना User की जिम्मेदारी है, क्युकी इसके जरिये कोई भी अपने बैंक खाते से पैसा निकाल सकता है। इसलिए किसी को भी अपने MPIN के बारे में नहीं बताये।

मोबाइल का प्रयोग करके कोई भी Transaction करते हैं, तो उसके लिए MPIN बहुत जरुरी हैं। इसका प्रयोग नीचे दिए गए Transaction Platform पर किया जा सकता हैं।

  1. Mobile banking app
  2. SMS banking
  3. USSD banking
  4. UPI apps
  5. IVR
  6. IMPS

MPIN के बिना बैंक से जुडी किसी भी सेवा का लाभ नहीं ले सकते, इसका इस्तेमाल करके किसी को भी पैसा भेज सकते है। इसके साथ किसी भी online transection करने के दौरान इस कोड का इस्तेमाल किया जाता है.

MPIN क्यों जरुरी है

किसी भी तरह के बैंकिंग Transaction के लिए MPIN बहुत ही आवश्यक होता है। इसके माध्यम से ही आप Banking Transaction पर भरोसा कर पते है। यह आपके ट्रांसक्शन को पूरी तरह से सुरक्षित रखता है। जैसा कि ATM से रुपए निकालने के लिए एक भी आपके pin का प्रयोग होता है। यह आपके Account को सुरक्षित रखता है। उसी प्रकार जब आप Mobile Banking करते हैं तो आपके Mobile Number और MPIN का प्रयोग होता हैं।

Mobile Banking को सेफ रखने के लिए सबसे महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर होता है। तो आपके अकाउंट में रजिस्टर किए गए नंबर से ही आप Mobile Banking का प्रयोग कर पाते हैं। Mobile Banking को सुरक्षित रखने के लिए दूसरा तरीका MPIN ही है इसके बिना आप कोई Transaction नहीं कर सकते और MPIN का Code सिर्फ आपको पता होना चाहिए, इससे कोई दूसरा व्यक्ति आपके बैंक से Transaction नहीं कर पाएगा और आपका Mobile Banking System पूर्ण रूप से सुरक्षित रहेगा।

MPIN के फायदे

पहले के समय में किसी को पैसे भेजना हो तो बैंक जाना होता था. लेकिन इंटरनेट बैंकिंग और UPI के जरिये किसी को भी पैसा भेज सकते है। हालाँकि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए बैंक खाते में online banking को शुरू करना होता है।

  • Mobile Banking Personal Identification Number ये 4 या फिर 6 डिजिट का पासवर्ड होता है। इसको आप अपने अनुसार बना सकते हैं, जो की आपको याद रखने आसान रहेगा।
  • MPIN एक Code होता है, जिसका इस्तेमाल Banking Mobile Transaction को सुरक्षित्त रखने के लिए किया जाता है।
  • USSD एवं UPI के जरिये लेनदेन करने के लिए MPIN का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें 4 अंकों का कोड होता है। जिसे बाद में आप अपने सुविधा के अनुसार खुद ही क्रिएट कर सकते है।
  • जैसे की आप में से किसी का भी मोबाइल खो जाए फिर भी आपका बैंक अकाउंट और Mobile Banking बिल्कुल सुरक्षित रहेगा क्योंकि MPIN के बिना Transaction करना संभव नहीं है।
  • बिना MPIN के ट्रांजेक्शन करना आसान नहीं है।
  • MPIN को आवेदक अपने बैंक से आसानी से प्राप्त कर सकता है।

एमपिन का इस्तेमाल करने के लिए आपको विशेष रूप से ध्यान रखना होता है। इसका इस्तेमाल गुप्त तरीके से किया जाता है और इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं होना चाहिए. इस कोड का इस्तेमाल सिर्फ UPI Payment करने के दौरान कर सकते है। जब आप किसी को पैसे भेजेंगे तो आपसे Mobile Banking Personal Identification Number पूछा जायेगा। इसके अलावा यदि कोई आपसे MPIN मांगता है तो बताये नहीं।

Share This Article
Leave a comment