Website Kya Hai? वेबसाइट कितने प्रकार की होती है

Neha Arya
6 Min Read
website kya hai
website-kya-hai

क्या आपको पता है Website Kya Hai और Website कितने प्रकार के होते हैं। ऐसे बहुत सारे सवाल के बारे में जानना चाहते है। आज के लेख में हम इसी पर चर्चा कर रहे है, इसके साथ वेबसाइट की जरुरत क्यों होती है. इस विषय के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे जिससे की आपके मन में कोई ओर सवाल ना आए।

वेबसाइट क्या है? What is Website in Hindi

बहुत सारे Webpages के Collections को Website कहते हैं. वेबसाइट एक तरह की लोकेशन होती है जहा पर बहुत सारे webpage को रखा है। इन सभी webpages में informaton होती है, जिस पर text content, video कुछ भी तरह का कंटेंट हो सकता है। वेबसाइटें आमतौर पर किसी विशेष टॉपिक जैसे कि न्यूज़, एजुकेशन, कोमर्शियल, एंटरटेनमेंट या फिर सोशल मीडिया पर आधारित हो सकती है।

जब भी आप इंटरनेट पर जाके कुछ भी search करते है तो बहुत सी website की list दिखने लगती है। जिसमे से किसी पर भी क्लिक करने पर एक पेज खुल जाता है, जिसमे जारी information होती है। इसको weboage कहा जाता है और बहुत सारे वेब पेज को मिलाकर वेबसाइट बनती है।

वेबसाइट को open करने के लिए mobile या computer की जरुरत होती है, इसके साथ वेबसाइट को खोलने के लिए web browers जैसे गूगल क्रोम की जरुरत होती है।

पहली Website कब बनाई गई थी?

इंटरनेट पर लाखो website मौजूद है लेकिन 20 से 30 पहले इसका कोई अस्तित्व नहीं था। पहली बार वेबसाइट को 6 अगस्त 1991 को लांच किया गया था। इसे Tim Berners-Lee ने बनाया था और यह European Organization for Nuclear Research, CERN में एक NeXT computer पर चलती थी।

Internet पर कितनी Website हैं?

जनवरी 2019 में हुए एक Survey में के अनुसार इंटरनेट पर लगभग 1.3 से 1.9 billion websites हैं। इनमें से कई वेबसाइट ऐसे है जो कई लोगों द्वारा देखी नहीं जाती हैं या कहे कि इस पर कोई भी visit नहीं करता, लेकिन अभी भी ये इंटरनेट मर मौजूद है।

वेबसाइट कितने प्रकार के होते हैं? Types Of Website in Hindi

Internet पर अरबों वेबसाइट हैं जो विभिन्न प्रकार की categories में विभाजित की गई है। उदाहरण के लिए एक वेबसाइट forum, webmail, blog या search engine भी हो सकती है।

  • बिजनेस वेबसाइट
  • इ-कोमर्स वेबसाइट
  • ब्लोग वेबसाइट
  • पोर्टफोलियो वेबसाइट
  • मेंबरशिप वैबसाइट
  • नोनप्रोफिट वेबसाइट
  • पर्सनल वेबसाइट
  • न्यूज़ वेबसाइट
  • एजुकेशन वेबसाइट
  • वेब पोर्टल
  • सोशल मीडिया वेबसाइट

Affiliate Website

Affiliate Site पर pages कम होती है, इस तरह की साइट का उद्देश्य third party’s के product को बेचना है और इससे विक्रेता को कमीशन की सुविधा उपलब्ध कराती है।

Business website

एक business वेबसाइट या corporate वेबसाइट पर कंपनी की सभी जानकारी मौजूद होती है. जिसमे कंपनी द्वारा प्रदान की जाने वाली services, products की जानकारी होती है। इसके साथ ही कंपनी क्या काम करती है इसके बारे में भी विस्तार से बताया जाता है।

Content website

एक content वेबसाइट और information वेबसाइट को original और unique content प्रदान करने के उद्देश्य से बनाया जाता है। इस पर अलग अलग category होती है, जिसके अनुसार नियमित रूप से content publish किया जाता है। मान लीजिये कोई वेबसाइट education पर आधारित है तो उस पर शिक्षा से जुड़े लेख पढ़ने को मिलते है।

News website

एक समाचार वेबसाइट (News Website) आमतौर पर local समाचार या विश्व समाचार प्रदान करने के लिए बनाई जाइत है। न्यूज़ वेबसाइट पर आपको लेटेस्ट News पढ़ने को मिलती है और ये search engine पर तुरंत रैंक करती है।

इन सभी के अलावा भी कई तरह की वेबसाइट होती है, जिसका इस्तेमाल अलग-अलग कामो के लिए किया जाता है। सोशल मीडिया साइट पर अपने फ्रेंड और फॅमिली साथ char कर सकते है, इसके विपरीत बिज़नेस वेबसाइट पर बिज़नेस से जुडी जानकारी होती है।

एक वेबसाइट बनाने में कितना खर्च आता है?

वेबसाइट बनाने का खर्च विभिन्न कारणों पर निर्भर करता है, जैसे कि Domain, Website Server, Development आदि. सामान्यत: एक साधारण Static Website को बनाने में 5000 से 20000 तक का खर्च हो सकता है. डायनामिक वेबसाइट ज्यादा फ़ंक्शनैलिटी के साथ आती है जिसमे Blog, ecommerce शामिल है। इस तरह की वेबसाइट को बनाने का खर्च 50 हजार से लगभग 1 लाख तक हो सकता है।

निष्कर्ष

सब कुछ डिजिटल होने की वजह से wesbite का चलन भी तेजी से बढ़ रहा है। बिज़नेस से लेकर एजुकेशन तक सभी जगह वेबसाइट का इस्तेमाल किया जा रहा है। अब तो वेबसाइट के जरिये पैसे भी कमा सकते है, ऐसे कई लोग है जो blog website के जरिये महीने के लाखो रूपए कमा रहे है।

आप हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो Minidea को Subscribe जरूर करे। साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।

Share This Article
Leave a comment