आज के लेख में जानेंगे की Social Media Influencer Kya Hai और इन्फ्लुएंसर कैसे बने। आजकल इन्फ्लुएंसर शब्द का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जा रहा है। ऐसे बहुत से लोग जो सोशल मीडिया से अच्छी कमाई कर रहे हैं! हम उन्हें Social Influencer कहते है। जो अपनी सोशल प्रोफाइल के जदीरे पॉपुलर हुए। तो आप मै आपको यही बताऊंगा की Social Influencer क्या है, influencer hindi meaning और Social Influencer कैसे बनें?
एक सफल Social Infulencer बनना कोई बड़ी बात नहीं है! अगर आप चाहे तो आप भी थोड़ी सी मेहनत और दिमाग लगाकर इसमें सफलता हासिल सकते हैं!
आज हम यहाँ इसी के बारे में बात करने वाले है की Social Media Influencer Kaise Bane, इस से पहले हम यह जान लेते हैं कि सोशल मीडिया influencer होता क्या है ?
Social Media Influencer Kya Hai?
पोस्ट की शुरुआत में ही में आपको बता चूका हु की लगभग सभी लोग (Social Networks) का इस्तेमाल करते हैं! तो क्या उन लोगो को Social Influencer कहा जा सकता हैं? जी नहीं!
Influencer Meaning in Hindi
Influencer meaning hindi – Social Influencer वह होता है जो अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Social Networks) के जरिये किसी भी प्रकार के Product को Promote करता है, उसे ही Social Influencer कहते हैं!
बहुत से ब्रांड अपने नए प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए Social media influencer के साथ काम करते है। कंपनियाँ इन्फ्लुएंसर के माध्यम से अपने प्रोडक्ट, सर्विस की जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचा सकते है । सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंपनियों के प्रोडक्ट्स का इस तरह से प्रचार करते है जिसमे प्रोडक्ट की विशेषताए बताते है, इसे इंफ्लुएंसर मार्केटिंग (Influencer Marketing) कहा जाता है।
Example 1: अपने YouTube पर देखा होगा की कुछ लोग विडियो में किसी प्रोडक्ट जैसे की Mobiles, Gadgets, Brands को Unboxing करके उस प्रोडक्ट के बारे में पूरी इनफार्मेशन बताते हैं!
Example 2: Instagram भी Social Influencer के लिए बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म हैं आपने देखा होगा की कुछ लोग कंपनी के प्रोडक्ट को अपनी प्रोफाइल पर शेयर या किसी ब्रांड के प्रोफाइल को टैग करते हैं!
आसान भाषा में कहे तो “किसी Brand और Customer के बीच कोई Third Person जो की उस Product का प्रचार करता है, उन्हें ही Social Media Influencer कहा जाता है!
एक अच्छा Influencer होने के लिए आपके Social Media Accounts पर बहुत ज्यादा Followers होने चाहिए। तभी आप ज्यादा से ज्यादा लोगो त प्रोडक्ट को पंहुचा सकते है।
Influencers के प्रकार
Internet पर कई प्रकार के Influencers मौजूद है, कंपनियों को इन सब तरह के Influencers की जरूरत पड़ती है, इनकी अपनी अपनी एक खासियत होती है, तो आज हम Influencers कितने प्रकार के होते है इसके बारे में पढ़ेंगे।
1. Video Influencer: जो व्यक्ति Videos बनाते है और Video के माध्यम से Product का विज्ञापन और प्रमोशन करते है। उन्हें Video Influencers कहा जाता है। Ex। Youtube, Tiktok
2. Blog Influencer: जो Influencers product की जानकारी को अपने blog के माध्यम से अपने followers तक पहुंचाते है उन्हें Blog Influencer कहा जाता है। Ex। Blog, Facebook.
3. Social Media Influencer: बहुत से Influencers ऐसे भी है जिनकी Social Media पर बहुत अच्छी Following है और जो Posts, Meme और photos की मदद से Product की Marketing और विज्ञापन करते है उन्हें Social Media Influencer कहा जाता है। ex। Facebook Page, इंस्टाग्राम।
Social Media Influencer कैसे बनें
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनना बहुत आसान है, इसके लिए आपके पास talent होना जरुरी है। आइये अब ये जानते हैं की आप एक Social Influencer कैसे बन सकते हैं.
1. Choose Right Social Media Platform
Social Influencer बनने के लिए सबसे पहले आपको एक सही सोशल मीडिया प्लेटफार्म का चयन करना बहुत जरुरी है। जैसे की, YouTube या Instagram पर! आप किसी भी मनपसंद सोशल साईट पर अपना एक खाता (Account) बना लें! आपके पास एक सोशल अकाउंट का होना बेहद ज़रूरी है!
2. Proper Knowledge
अगर आप एक अच्छे Influence बनाना कहते है तो आपको पहले उसके बारे अच्छे से पूरी जानकारी प्राप्त कर ले! क्योंकि आधी जानकारी मतलब कम विकास!
इसीलिए आप को पूरी जानकारी होना बहुत जरुरी है! ताकि आप उस प्लेटफार्म पर बहुत अच्छी तरह से लोगो के साथ जानकारी शेयर कर सके!
अगर आपने Social Influencer बनने के लिए YouTube को चुना है! तो आपको YouTube के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए!
3. Increase More Followers
आपने सोशल मीडिया पर अकाउंट तो बना लिया और अब जो बहुत जरुरी है वह है आपके followers. Social Influencer के लिए आपके अकाउंट पर Followers को बढ़ाने की बहुत जरूरत है! क्योंकि काम Followers के साथ आप एक अच्छे Social Influencer नहीं बन सकते! फोल्लोवेर्स बढ़ने के लिए आपको आकर्षक फोटो औए विडियो को अपनी प्रोफाइल पर शेयर करना चाहिए! और जितना हो सके पॉपुलर हैशटैग (Hashtag) का प्रयोग करिए. फिर देखिये कितनी जल्दी आपके Followers कितनी रफ़्तार से बढ़ते है जो कि बेहद जरुरी है.
4. Make a Plan
Digital marketing में success प्राप्त करने के लिए Regular publishing बहुत ही important होती है social media follower बढ़ने के लिए ऐसे में यह तभी possible है. इसके लिए आपको एक Plan बनाना होगा जिस के माध्यम से आप Month के अनुसार content create कर सकते है। इस तरह से आपकी पोस्ट पर ज्यादा से ज्यादा लोग interact करेंगे तो ही आपको फायदा मिलेगा.
कुछ लोग automated tools का इस्तेमाल कर के Likes, Videos और followers को बढ़ा सकते है। लेकिन आपको बता दे की ये किसी भी काम के नहीं होते। इसलिए आप को एक अच्छा social media influencer बनने के लिए एक proper स्ट्रेटेजी को बना कर फॉलो करना होगा तभी आप influencer बन पाएंगे।
5. Quality Content
Social Media Influencer बनने के लिए अपने कंटेंट कंटेंट पर सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए। अच्छा कंटेंट हमेशा दुसरो की मदद करता है, इसलिए हमेशा ऐसा कंटेंट बनाये जिसको ज्यादा से ज्यादा लोग पसंद करे। अपने बनाये कंटेंट को audience के साथ सोशल मीडिया प्रोफाइल पर शेयर करे।
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बनने के लिए कड़ी मेहनत की जरुरत होती है, इसके साथ कुछ समय भी लग सकता है। इसलिए अपने कार्य को बेहतरीन बनाने के लिए हमेशा प्रयास करना चाहिए तभी आपको इस क्षेत्र में सफलता मिलेगी।
Social Media Influencer Earning
इन्फ्लुएंसर किसी भी सैलरी करने वाले की तुलना में बहुत ज्यादा कमाते है। यदि किसी इन्फ्लुएंसर के पास लगभग 100,000 Followers है तो वह एक पोस्ट के $400 तक कमा सकते हैं। Social Media Influencers की कमाई उनके अकाउंट के followers पर निर्भर करती है। जिस किसी के 500,000 या इससे अधिक Followers होते है वे एक पोस्ट के लाखो रूपए कमाते है।
दोस्तों, अब तो आप समझ ही गए होंगे की Social Media Influencer कैसे बने। ऐसे बहुत से influencer है जिन्होंने अपनी job को छोड़ दिया और इसके जरिये पैसा कमा रहे हैं। दरअसल इस से पैसा तो कमा सकते है साथ में आपको popularity भी मिलती है, लोग आपके नाम से जानने लगते हैं।
FAQs: Social Media Influencer क्या है
1997 में दुनिया का सबसे पहले पहला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च हुआ था। इसका नाम सिक्सडिग्री था।
इन्फ्लुएंसर बनना बहुत कठिन होता है। इसके लिए बहुत मेहनत लगती है और लगातार काम करते रहना पड़ता हैं। Social मीडिया पर आपके जितने ज्यादा followers होने आपकी पॉपुलैरिटी उतनी अधिक होगी।
आज के समय बहुत से social media platform है जिसके फेसबुक, ट्विटर, लिंकडिन, स्नैपचैट, इंस्टाग्राम शामिल हैं।
निष्कर्ष: Social Media Influencer Kya Hai
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी की Social Media Influencer क्या है, एक अच्छा इन्फ्लुएंसर बनने के लिए बहुत संयम, समय, मेहनत बहुत जरूरी है। इसके लिए आपको Content Planning और उसकी marketing पर बहुत ज्यादा ध्यान देना होता हैं।
सोशल मीडिया पर फेन्स और नए लोगो के साथ जुड़ने में थोड़ी परेशानी जरूर होती हैं, लेकिन एक बार जनता को आपका कंटेंट पसंद आ गया तो फिर आपको Success होने से कोई नहीं रोक सकता।
यदि आप हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea.co.in को Visit करते रहे साथ ही हमसे Facebook पर Follow करे।