SiteGround Reviews 2024 – SiteGround से होस्टिंग कैसे खरीदें

Neha Arya
8 Min Read
SiteGround Hosting Reviews in Hindi

SiteGround Reviews : बाज़ार में बहुत सी Web Hosting Companies है। SiteGround वर्ल्ड की सबसे Popular Hosting Provider कंपनियों में से एक है, Siteground कंपनी की शुरुआत 2004 में हुई थी। इसकी WordPress hosting वर्डप्रेस समुदाय में सबसे लोकप्रिय और उच्चतम रेटिंग प्राप्त Hosting है।

यदि आप High Speed webhosting की तलाश में है तो आप siteground hosting के साथ ही जाये। Pro Bloggers की ये पहली पसंद है।

2004 से लेकर अब तक यह सबसे Famous Hosting Provider कंपनियों में से एक बन गई है। आज इस कंपनी में लगभग 400 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे है। अब तक यह कंपनी 2,000,000 से ज्यादा Domain Host कर चुकी है।

संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोप और एशिया में 3 Data Centers के साथ Location based hosting प्रदान करने वाली कुछ कंपनियों में से एक हैं।

SiteGround Reviews

SiteGround आपकी वेबसाइट को सबसे तेज़ और सुरक्षित बनाने के लिए In House WordPress Speed और Security प्रदान करती है। यह अपने Customers को 24/7 Support प्रदान करते है

SiteGround वर्तमान में WordPress Hosting, Shared Hosting, Cloud Hosting, Reseller Hosting और Enterprise Hosting आदि सर्विसेज प्रदान कर रही है।

Siteground आपको One-click WordPress installation के साथ Staging, Site data Transfer, Auto-upgradation, Site Scanner, etc. जैसे बहुत से features आपको Free में देता है.

आपने WPBeginner वेबसाइट के बारे में सुना होगा उनकी वेबसाइट भी siteground पर hosted है और ये सभी top bloggers SiteGround होस्टिंग को इसलिए इस्तेमाल करते है

SiteGround Hosting Plans

SiteGround बहुत काम cost में बहुत अच्छी Hosting offer देता है। SiteGround आपको 24/ 7 support (phone, email or live chat) प्रदान करता है।

SiteGround Hosting Plans
SiteGround Hosting Plans

आज हम आपको SiteGround के 3 सबसे ज्यादा Popular Plans के बारे में आपको बताने जा रहे है।

Startup Plan

यह एक Basic Plan है जो मुख़्य रूप से उन websites के लिए है जो पहली बार अपनी वेबसाइट बना रहे है या फिर एक simple website को server par host करना कहते है तो आप इस प्लान को ले सकते है। Siteground पर अपना पहला WordPress Blog launch कर सकते है.

इस प्लान में आपको 1 Website और 10,000/Month Visitors वाली वेबसाइट बनाने की सुविधा देती है। इस प्लान में आपको 10 GB Web Space, One Click WordPress Install, Website Transfer और Daily Backup आदि सुविधाएं मिल जाती है।

  • Free Site Builder
  • Free SSL and HTTPS
  • Free email accounts
  • Free Cloudflare CDN

यह प्लान new bloggers के लिए बेस्ट है या फिर वे जो की एक normal information website को चला कहते है।

GrowBing Plan (Best Selling Plan)

यह Growing Website के लिए Best Plan है। इस Plan में आप Unlimited Websites को होस्ट कर सकते है। इस Package के साथ आपको 20 GB Web Space, 25,000/Monthly Visitors, On-demand Backup Copies, Speed-boosting Caching और Staging आदि जैसी बहुत सी प्रीमियम सुविधाएँ मिलती है।

  • 25,000 Visits Monthly
  • Unmetered Traffic
  • Free SSL
  • Daily Backup
  • Free CDN
  • Free Email
  • Managed WordPress

अगर आप online shopping store को start करने जा रहे है तो आप siteground webhosting के GrowBig Plan को चुन सकते है।

GoGeek

अगर आपकी वेबसाइट पर बहुत ज्यादा Visitors आते है तो आप इस प्लान का उपयोग कर सकते है। इस प्लान के साथ आप E-Commerce Website को बहुत अच्छी तरह से Operate कर सकते है। यह GoGeek Plan Unlimited Websites Hosting के साथ आप 100,000/Monthly Visitors को बहुत आसानी से मैनेज कर सकते है।

यह प्लान 40 GB Web/SSD Space, White-label Clients, Highest Tier of Resources, Ultrafast PHP, और Priority Support जैसे ऑफर्स के साथ आती है।

  • On-demand Backup Copies
  • Speed-boosting Caching
  • Staging + Git
  • Add Collaborators
  • White-label Clients
  • Highest Tier of Resources
  • Ultrafast PHP
  • Priority Support

अगर आप website developer है तो आप इस प्लान को select करे। इस plan को web developers के लिए ही बनाया गया है। जिसमे आपको ज्यादा storage और ज्यादा website को host कर सकते है।

इन तीनो Plans के साथ आपको निम्न सुविधाएं FREE में मिलती है |

  • Free SSL Certificate
  • Daily Backup (जो अन्य किसी में नहीं मिलेगा)
  • Free Cloud Flare CDN
  • Free Unlimited Email (जो अन्य किसी में नहीं मिलेगा)
  • Unmetered Traffic
  • Managed WordPress
  • Unlimited Databases (जो अन्य किसी में नहीं मिलेगा)
  • 30-Days Money-Back
  • 24/7 Satisfaction Support
  • 100% renewable energy match

Siteground Features

साइटग्राउंड एक अनुकूल वेब होस्टिंग सेवा है जिसको छोटे स्टार्टअप से लेकर बड़े business तक उपयोग करते है। इसके साथ ये होस्टिंग अपनी उत्कृष्ट ग्राहक सेवा और तकनीकी सहायता के लिए बेस्ट है। इसके साथ ही ये आपको बहुत से smart features देता है।

Customer Support: इसका customer support बहुत ही अच्छा है। इस पर आपको साइटग्राउंड चैट, फोन सपोर्ट 24/7 लाइव सहायता प्रदान करता है। अगर आपको कोई भी समस्या हो तो आप तुरंत फ़ोन और चैट के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकते है।

High Speed: SiteGround आपको बहुत ही fast server प्रदान करती है जिस से आपकी वेबसाइट की खोज इंजन दृश्यता बढ़ जाती है।

Free SSL Certificates: SSL Certificate किसी भी वेबसाइट के लिए बहुत जरूरी होता है। इस webhosting पर सभी users को मुफ्त SSL Certicate मुफ्त में Generate कर सकते है। इसके साथ ही आप certificate को renew भी कर सकते है।

Minidea के User हमारे Siteground Coupon Code के साथ 70% Discount और Free में SSL Certificate मिलता है।

FAQ – Siteground Hosting Reviews

Siteground का uptime कैसा है?

इसका uptime हमेशा 99.99% रहता है जो की एक अच्छी होस्टिंग की निशानी है।

Siteground किस तरह की website के लिए Best है?

अगर आप ecommerce store, blogger और developer है तो ये आपके लिए बेस्ट है।

क्या साइटग्राउंड मुफ्त डोमेन नाम प्रदान करता है?

नहीं, साइटग्राउंड मुफ्त डोमेन नाम नहीं देता। लेकिन आप साइन अप के दौरान नया डोमेन नाम खरीद सकते हैं।

निष्कर्ष – Siteground Reviews

अगर आप अपनी website और blog को start करने जा रहे है तो siteground आपके लिए सबसे best hosting रहेगी। यहाँ पर आपको इसके Shared Hosting Plan के साथ Let’s Encrypt FREE SSL Certificate, Cloudflare का Free CDN, Free Website Migration के साथ 1-Click WordPress Installation भी मिलता है।

आज के आर्टिकल में हमने आपको SiteGround Hosting Reviews, hosting plans उसके Features के साथ benefits के बारे में भी बताया। आशा करते है की ये लेख आपको पसंद आया होगा। अगर इस से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट कर के जरूर बताये। हम आपके सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश करेंगे।

हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए Minidea को Visit करते रहे साथ ही Facebook पर Follow करे। जहा पर आपको डिजिटल मार्केटिंग और seo से जुड़े updates मिलते रहेंगे।

Share This Article
Leave a comment