Part Time Jobs For Students, पढ़ाई के साथ पैसे कमाए

Karn Arya
8 Min Read
Best Part Time Jobs For Students

आज के समय में बहुत से ऐसे स्टूडेंट जो कि अपनी को पूरा करने के लिया पैसा कमाना चाहते है, और Part time jobs for students की तलाश कर रहे है। उन सभी के लिए ये आर्टिकल ख़ास होने वाला है। इस पोस्ट में हम आपको Best part Time part Jobs For Students के बारे में बता रहे है। इससे से उनको वर्क का भी एक्सपीरियंस और पैसे दोनों मिलेंगे।

हम आपको इस आर्टिकल में पार्ट टाइम जॉब के अनेक विकल्पों के बारे में बताएंगे। इसके लिए आपको थोड़ी training और learning कि जरुरत पड़ेगी।

महंगाई के इस दौर में हर कोई परेशान है, ऐसा ही हाल students का भी है। कुछ स्टूडेंट की तो ये मज़बूरी होती है क्योंकि उनके पास अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसे की कमी होती है या फिर कुछ के पास अपनी उच्च व्यावसायिक शिक्षा के लिए पैसे नहीं होते हैं। तो वे सभी स्टूडेंट्स अपने खली टाइम में या वीकेंड की छुट्टियों में पार्ट टाइम जॉब करके अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

यदि स्टूडेंट को कंप्यूटर कि knowledge है तो घर बैठे पैसे कमा सकते है। वो पढाई के साथ free time में घर पर ही काम कर सकते है, इसमें अपने अनुसार किसी भी टाइम पर कम कर सकते है। जिस से आपकी पढाई में किसी भी तरह कि परेशानी नहीं होगी। इसके साथ part Job से बहुत अच्छा पैसा भी कमा सकते है, इस पार्ट टाइम जॉब से आप अपनी ही जरूरतों को नहीं बल्कि अपने घर वालो कि भी जरूरतों को पूरा कर सकते है। बहुत से लोगो ने इनको full time career option बना लिया। तो चलिए शुरू करते है!

Best Part Time Jobs For Students

ये कुछ Popular Part Time jobs for students है जहा पर आप रोजाना 4 -5 घंटे काम कर महीने के 15 से 25 हजार तक कमा सकते हैं। कुछ students ने अपनी education को पूरा करने के बाद भी इस काम को जारी रखा और Full टाइम इस काम को करने लगे।

1. Blogging

आज के समय में ये सबसे Popular Topic है, बहुत से लोगो ने इसे Part Time jobs के रूप में चुना लेकिन बाद में Full time Bloggers बन गए। किसी भी field के students इसको कर सकते है। Blogging में आप अपने knowledge और skill को दुसरो के साथ शेयर करते है। आप चाहे तो किसी भी टॉपिक पर ब्लॉग बना सकते है। जैसे कि हेल्थ, टेक्नोलॉजी, टिप्स एंड ट्रिक्स, गैजेट्स, स्टडी रेलेटेड कोई भी ब्लोगे पर आप आर्टिकल लिखा सकते है।

2. Freelancing Jobs

Freelancing Jobs में आपको बहुत सारे ऑनलाइन जॉब ऑप्शन मिलते है। जस वजह से Student के लिए freelancing बहुत ही बढ़िया platform है ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए।

यदि आपके पास कोई भी skill है, जैसे teaching, painting, Data Entry Work, Graphic Design या फिर dancing जिसको आप दुसरो को सीखा कर पैसा कमा सकते है, वो भी घर बैठे। फ्रीलांसिंग स्टूडेंट्स के लिए बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है। इसके साथ बहुत से काम जैसे शामिल है।

Freelancing work करने के लिए बहुत साड़ी वेबसाइट है जैसे – Freelancer, Fivver यहाँ पर अपना account बना कर अपनी पसंद के काम को कर के पैसा कमा सकते है।

3. Content Writing Job

जिसे स्टूडेंट्स को लिखना बहुत पसंद होता है। तो आप भी Content Writing से पैसे कमा सकते है। इस कंटेंट को आप किसी भी भाषा जैसे कि हिंदी या इंग्लिश कोई भी उसे कर सकते है। आपके पास Content Writing Skill के साथ-साथ क्रिएटिव माइंड का होना भी बहुत जरूरी होता हैं। इसकी मदद से आप अपने रेडर्स को आर्टिकल के साथ कंटेंट दे सके। इसमें आपको प्रत्येक आर्टिकल लिख़ने पर 50-250 रुपये तक दिये जा सकते हैं। अगर आप हर दिन एक आर्टिकल लिखें तो आप महीनें का 7500₹ तक कमा सकते हैं।

4. Social Media influencer

पैसे कामने का सबसे बेस्ट तरीका सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। कॉलेज लाइफ में social media पर उनके बहुत अच्छे followers होते है। जिसका इस्तेमाल आप पैसे कमाने के लिए कर सकते है। अगर आपके followers ज्यादा है तो बहुत से brands आपको अपना प्रोडक्ट और सेवाओं के प्रमोशन के लिए आपको अपनी प्रोफाइल के लिए विज्ञापन देती है। इस विज्ञापन के बदले पैसे कमा सकते है।

इंस्टाग्राम पर बहुत से ऐसे Social Media Influencer है जो की Dancing videos और education videos को बनाते और उनके फोल्लोवेर्स भी लाखो में है। इसके लिए वो अच्छा खासा पैसा लेती है।

5. एफिलिएट मार्केटिंग

एफिलिएट मार्केटिंग भी Part time job के हिसाब से बहुत अच्छा है। आज समय में ये सबसे ज्यादा पॉपुलर है और बहुत सारे ब्लॉगर और यूटूयबर एफिलिएट मार्केटिंग से लाखों रुपय कमा रहे है। India में धीरे धीरे लोग ऑनलाइन शॉपिंग को पसंद कर रहे है, इसलिए यह िन्दुसतीर लगातार बढ़ती जा रही है।

यहाँ पर आप दुसरो के products को sell करके comission कमा सकते है। online ऐसी बहुत सी sites है जिसके प्रोडक्ट्स को promote किया जा सकता है।

6. Part Time Teaching करके

यदि आप Higher Education की पढाई कर रहे है तो कॉलेज स्टूडेंट्स को पढ़ा कर पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको कुछ समय निकाल कर बच्चो को पढ़ना होगा। इसके लिए आपको किसी विशेष सब्जेक्ट की जानकारी होना जरुरी है। इस तरह से कम समय में अच्छी कमाई कर सकते है और अपने समय के अनुसार काम करने का अवसर मिलता है।

अगर आप भी student है और काम (Part Time Jobs For Students) की तलाश कर रहे है तो ये कुछ jobs है, जिसको कर के आप अपनी पढाई को भी जारी रख सकता है। स्टूडेंट्स के अलावा कोई भी इन काम को कर सकता है। इसके साथ अपने Full Time career भी बना सकते है।

Students के लिए कौन सी jobs अच्छी है?

स्टूडेंट्स अपने कॉलेज और स्कूल के दौरान Blogging, Content Writing, YouTube के जरिये पैसा कमा कसते है।

पार्ट टाइम जॉब कैसे करे?

पार्ट टाइम जॉब्स को घर बैठे अपने मोबाइल और लेपटॉप के माध्यम से कर सकते है, जिसमे ब्लॉग्गिंग, कंटेंट राइटिंग शामिल है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों ये थी कुछ Best Part Time Jobs For Student जिन्हें घर बैठे कर आसानी से किया जा सकता है। यही सबसे अच्छे तरीके है जिनसे एक स्टूडेंट अपनी पढ़ाई भी कर सकता है और पार्ट टाइम काम करके पैसे भी कमा सकता है।

अगर आपका किसी भी तरह का कोई सवाल हो तो comment कर के जरूर बताये। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे।

SEO And Digital Marketing Tips पाने के लिए या फिर Blogging में सक्सेसफुल होने के लिए आप हमारे ब्लॉग Minidea को सोशल मीडिया Facebook पर जरूर फॉलो करें धन्यवाद।

Share This Article
Leave a comment