My Block My Pride Contest Bihar : मेरा प्रखंड मेरा गौरव प्रतियोगिता 10 से 50 हजार जीते

Neha Arya
4 Min Read
My Block My Pride Contest Bihar

My Block My Pride Contest Bihar : बिहार सरकार के पर्यटन विभाग ने “मेरा प्रखंड मेरा गौरव” प्रतियोगिता को शुरू किया है। यह प्रतियोगिता स्थानीय पर्यटन स्थलों को उजागर करने के लिए है। इसके तहत प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पुरस्कार के तौर पर राशि जीत सकते है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीकरण करना होता है।

इस प्रतियोगिता के जरिये स्थानीय निवासी और छात्र अपने ब्लॉक को ऐसे स्थलों की पहचान और प्रस्तुति करना होते है, जो अब तक पर्यटन के नक्शे पर नहीं आए हैं। अगर आप इसके तहत होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है तो घर बैठे आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इस लेख में My Block My Pride Contest Bihar के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान कर रहे है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले इसके बारे में जानने के लिए लेख को जरूर पढ़े।

My Block My Pride Contest Bihar

Competition NameMy Block My Pride Contest
Departments Nameपर्यटन विभाग, बिहार सरकार
Prize Amountअधिकतम ₹50,000
Online Apply Start DateSoon
Online Apply Last DateSoon
Mode Of ApplicationOnline
Official Websitetourism.bihar.gov.in

My Block My Pride Contest क्या है?

My Block My Pride Contest एक तरह की प्रतियोगिता है, जिसको बिहार सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इसमें बिहार के ऐसे स्थलों का चयन करना होता है जिनकी किसी वजह से पहचान और प्रस्तुति नहीं हो पाई है। त्येक ब्लॉक से एक प्रतिभागी अपने ब्लॉक के अंदर किसी ऐसे स्थल की पहचान करेगा जो अब तक अनदेखा रहा है।

बिहार राज्य कई प्राकृतिक, धार्मिक, सांस्कृतिक पर्यटन स्थल है। हालॉंकि इन स्थलों में कई ऐसे स्थल भी हैं, जो बाकी पर्यटन स्थलों की तरह प्रकाश में नहीं आ पाये हैं। ऐसे में इस प्रतियोगिता के जरिये ऐसे पर्यटन स्थलों को स्थानीय लोगों की मदद से प्रकाश में लाना है।

My Block My Pride Contest में कितना पुरस्कार मिलता है

श्रेणीप्रथम पुरस्कारद्वितीय पुरस्कारतृतीय पुरस्कार
ज्यूरी अवार्ड₹50,000₹45,000₹35,000
पीपुल्स च्वाइस अवार्ड₹50,000₹45,000₹35,000

My Block My Pride Contest के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे

  • सबसे पहले बिहार पर्यटन की आधिकारिक वेबसाइट tourism.bihar.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद “My Block My Pride Contest Bihar” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब एक आवेदन फॉर्म खुल जायेगा, जिसमे जानकारी को दर्ज़ करे और आवश्यक दस्तावेज़ (फोटो, वीडियो, विवरण) अपलोड करें।
  • अंत में फॉर्म को सबमिट कर देना है।

फॉर्म सबमिट करने से पहले करने से पहले आपको एक बार जांच अवश्य करना होगा क्योंकि जमा कर देने के बाद इसमें आप सुधार नहीं कर सकते हैं।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *