MPTAAS Scholarship Portal 2025: मध्यप्रदेश राज्य में अनुसूचित जाति (SC) / जनजातीय (ST) वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को कॉलेज में पढने के लिए आर्थिक मदद प्रदान करने के उद्देश्य से MPTAAS Portal (ट्राइबल अफेयर एंड शेड्यूल कास्ट वेलफेयर आटोमेशन सिस्टम) को बनाया गया है. इस पोर्टल के जरिये निम्न वर्ग के विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) से संबंधित विद्यार्थियों को पढ़ाई पूरी करके देश और समाज की प्रगति में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसी को सुचारु रूप शुरू करने के लिए सरकार ने https://www.tribal.mp.gov.in/MPTAAS का आरंभ किया है। इस पोर्टल पर वित्तीय सहायता के साथ आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा शुरू की गई सभी योजनाएं उपलब्ध है।
इस लेख के माध्यम से हम विद्यार्थियों को MPTAAS Portal के बारे में विस्तृत जानकारी देने जा रहे है. विद्यार्थी हितग्राही प्रोफाइल पर रजिस्ट्रेशन करके आसानी से इसका लाभ प्राप्त कर सकते है. आवेदन करने से पहले MPTAAS Scholarship के लिए पात्रता, दस्तावेज़, लाभ व आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें।
MPTAAS स्कॉलरशिप पोर्टल
विषय | MPTAAS Portal |
राज्य | मध्य प्रदेश |
द्वारा | जनजातीय कार्य विभाग एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग म.प्र. |
किसके लिए | मध्यप्रदेश राज्य के उम्मीदवारों के लिए |
योजना का उद्देश्य | पोर्टल द्वारा सभी योजनाओं को सरल रूप में क्रियान्वित करना |
लाभार्थी | एससी एवं एसटी जाति के उम्मीदवार |
रजिस्ट्रेशन | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | www.tribal.mp.gov.in |
MPTAAS Scholarship Portal क्या है?
MPTAAS का पूरा नाम Madhya Pradesh Tribal Affairs & Scheduled Caste Welfare Automation System है. इस पोर्टल का संचालन जनजातीय कार्य विभाग एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा किया जा रहा है. जनजातीय कार्य विभाग एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा बहुत सी योजनाओ को शुरू किया गया है।
MPTAAS Portal के जरिये इन सभी योजनाओ का लाभ लोगो तक पहुँचाना संभव हुआ है. MPTAAS पर कक्षा 1 से 12 के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न योजनाए है, जिसमे प्रतिभा योजना, UPSC कोचिंग योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, हॉस्टल प्रबंधन प्रणाली, आवास सहायता आदि उपलब्ध है. इन योजनाओ का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना जरुरी है, जिसके बाद लाभार्थी के बैंक अकाउंट सहायता राशि भेज दी जाएगी।
MPTAAS स्कॉलरशिप पोर्टल के लाभ
MPTAAS Portal के जरिये स्कालरशिप के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है. यहाँ पर कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वी तक के लिए बहुत सी योजनाए उपलब्ध है. MPTAASC के हितग्राहियों को आधार बेस्ड DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिये आसानी से उनके बैंकअकाउंट में सहायता राशि ट्रांसफर कर दी जाती है।
MPTAAS Portal पर हितग्राही खुद अपना पंजीकरण कर सकते है और login करके के बाद खुद ही आवेदन कर सकते हैं व MPTAAS Application Status देख सकते हैं।
यह भी पढ़े: PM Modi Yojana: मोदी द्वारा शुरू की गई सरकारी योजनाए
पोर्टल पर उपलब्ध स्कॉलरशिप
MPTAAS Portal पर सभी छात्रों के लिए स्कालरशिप उपलब्ध है. यहाँ तक की हॉस्टलर्स और डे स्कॉलर्स को अलग-अलग स्कॉलरशिप राशि दी जाती है. MPTAAS Scholarship में निम्नलिखित समूह शामिल हैं।
शिक्षा स्ट्रीम / समूह | हॉस्टलर्स के लिए | डे स्कॉलर्स के लिए |
मेडिकल, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, एम.फिल, पीएचडी, यूजी, पीजी | 1500 रुपए | 550 रुपए |
फार्मेसी, नर्सिंग, एलएलबी जैसे यूजी / पीजी (बिजनेस कोर्स के अलावा) | 820 रुपए | 530 रुपए |
स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम जो समूह I और II में शामिल नहीं हैं जैसे – बी.एस सी., बी ए | 570 रुपए | 300 रुपए |
कक्षा 11वीं और 12वीं | 380 रुपए | 230 रुपए |
MPTAAS स्कॉलरशिप पोर्टल पर पंजीकरण के लिए योग्यता मानदंड
छात्रवृत्ति योजना के लिए विभाग द्वारा पात्रता निर्धारित की गई है. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सम्बंधित योजना के लिए पात्रता शर्तों को जान लेना चाहिए. MPTAAS Scholarship के लिए पात्रता शर्तें निम्नलिखित हैं।
- आवेदक मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए.
- आवेदक अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) जैसी आरक्षित श्रेणियों से संबंधित होना चाहिए.
- पारिवारिक वार्षिक आय (सभी स्रोतों से) 6 लाख रुपए से कम होनी चाहिए.
- आवेदक के माता-पिता किसी सरकारी संस्थान में कार्यरत नहीं होने चाहिए.
- इस पोर्टल का लाभ मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवार ले सकते है.
- इस पोर्टल पर पहली से 12वीं कक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन व पीएचडी के विद्यार्थी MPTAAS Registration कर सकते हैं.
MPTAAS स्कॉलरशिप पोर्टल आवश्यक दस्तावेज – MPTAAS Registration Documents Required
- आवेदक की पासपोर्ट के आकार की फोटो
- आवेदक का आईडी प्रमाण (पहचान प्रमाण )
- योग्यता परीक्षा की मार्कशीट
- नवीनतम शुल्क रसीद और प्रवेश पत्र
- आवासीय प्रमाण जैसे मतदाता पहचान पत्र / आधार कार्ड / पैन कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आवेदक की बैंक पासबुक का विवरण
MPTAAS Scholarship Portal Registration कैसे करे
- सबसे पहले पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है.
- वेबसाइट पर जाने के बाद “नया पंजीकरण” के विकल्प पर क्लिक करें.
- अपने आधार कार्ड के अनुसार अपना नाम, जन्मतिथि और पिता का नाम दर्ज करें.
- अपना वर्तमान पता, राज्य का नाम, पिन कोड, ब्लॉक या शहर आदि बताएं.
- अपना मोबाइल नंबर, वैवाहिक स्थिति और जाति प्रमाण पत्र विवरण भरें.
- अपना समग्र आईडी दर्ज करें और “अगला” पर क्लिक करें.
- अपने पिता का व्यवसाय और पारिवारिक आय सीमा बताएं.
- निवास प्रमाण पत्र का विवरण भरें और उसे सुरक्षित कर लें.
- अपने आवेदन प्रोफ़ाइल की समीक्षा करें और नया पासवर्ड सेट करें, फिर सबमिट करें.
MPTAASC पोर्टल का संचालन जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, द्वारा किया जा रहा है. लाभार्थी खुद ही पोर्टल पर जाके पंजीकरण कर सकता है और आवेदन फॉर्म भर सकते है. योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को बैंक अकाउंट में लिंक कराए गए मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से भी लिंक होना चाहिए।