Best Mobile Accessories List in Hindi : टेक्नोलॉजी के साथ मोबाइल फ़ोन हमारे जीवन का सबसे अहम हिस्सा बन गया है। अधिकतर लोग पुरे दिन फ़ोन में व्यस्त होते है, कभी सोशल मीडिया साइट्स पर तो कभी ऑनलाइन वीडियो देख रहे होते है। बदलती टेक्नोलॉजी के साथ मोबाइल के लिए कई तरह की एक्सेसरीज आने लगी है जो की हमारे कई प्रकार से काम आती है।
Mobile Accessories का काम हमारे फोन को सुरक्षित रखने से लेकर बहुत तरह के काम में मदद करती हैं। आज इस लेख में हम आपको विभिन्न प्रकार की Mobile Accessories List के बारे में विस्तार से बताएँगे।
Mobile Accessories List in Hindi
मोबाइल का इस्तेमाल तो सभी करते है, लेकिन Mobile Accessories के बारे में बहुत ही कम लोग जानते है। यहाँ पर हमने सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली मोबाइल एक्सेसरीज के बारे में बताया है। इसमें पावर बैंक, स्मार्टफोन होल्डर, EarBuds शामिल है।
पावर बैंक
अक्सर कुछ लोग फ़ोन का ज्यादा इस्तेमाल करते है, जिस वजह से वह जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है, इसी लिए पावर बैंक को बनाया गया। पावर बैंक एक पोर्टेबल बैटरी चार्जर है, जो की स्मार्टफोन को चार्ज करने की सुविधा देता है। ज्यादा ट्रेवल करने वाले लोग और बिज़नेस वाले लोग इसका अधिक उपयोग करते है। यह कई तरह की क्षमताओं में उपलब्ध हैं, जिस से आप फ़ोन को एक बार दे अधिक चार्ज कर सकते है।
OTG केबल (On-The-Go केबल)
OTG केबल एक बहुत ही उपयोगी एक्सेसरी है, जिसके जरिये आप अपने स्मार्टफोन को USB से कनेक्ट कर सकते है जैसे कि पेन ड्राइव, कीबोर्ड, और माउस। इस से आप अपने मोबाइल डिवाइस को एक mini computer बना सकते है, इसके साथ बाहरी कीवर्ड का इस्तेमाल भी कर सकते है।
मिनी ब्लूटूथ स्पीकर
मिनी ब्लूटूथ स्पीकर एक पोर्टेबल ऑडियो एक्सेसरीज हैं, जो की बिना किसी तार के स्मार्टफोन से वायरलेस तरीके से कनेक्ट होता है। यह आपके फ़ोन की साउंड क्वालिटी को बढ़ा देता है, जिस से आप आसानी से अपने दोस्तों और परिवार के साथ संगीत का आनंद ले सकते है। अधिकतर फ़ोन में साउंड कम होता है, लेकिन मिनी ब्लूटूथ स्पीकर की आवाज़ काफी अधिक होती है।
स्मार्टफोन होल्डर
स्मार्टफोन होल्डर भी एक बहुत ही उपयोगी मोबाइल एक्सेसरी है, जिसका उपयोग कार, बाइक पर किया जा सकता है। इसमें अपने फ़ोन की सुविधाजनक रूप से फिक्स किया जा सकता है, जिस से गाडी चलते समय भी फ़ोन पर जीपीएस नेविगेशन का उपयोग करने, हैंड्स-फ्री कॉल करने, या वीडियो देखने के काम में किया जा सकता है।
एक्सटर्नल लेंस (External Lens)
एक्सटर्नल लेंसेस स्मार्टफोन कैमरे के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है। जो की पिक्चर क्वालिटी को बढ़ाने में सहायक है और इस से अधिक दुरी तक ज़ूम भी किया जा सकता है। अगर आपको फोटोग्राफी करना पसंद है तो इसका इस्तेमाल अपने फ़ोन में करके अच्छी क्वालिटी की फोटोज को क्लीक कर सकते है।
निष्कर्ष
इन मोबाइल एक्सेसरीज के जरिए, आप अपने फ़ोन की क्षमता को बढ़ा सकते है और मनोरंजन, फोटोग्राफी और ऑफिस वर्क को अपने स्मार्टफोन के माध्यम से ही कर सकते है। अपनी जरुरत और जीवनशैली के अनुसार इन सभी का चयन कर सकते है।
यदि आप हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो Minidea को Subscribe जरूर करे। साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।