Internet Se Free Call Kaise Kare – Mobile पर Free Call कैसे करे

Neha Arya
7 Min Read
Internet Se Free Call Kaise Kare

Internet Se Free Call Kaise Kare: अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इंटरनेट से फ्री कॉल करने के बारे में जानकारी जरूर होगी। क्या आपने कभी नेट से फ्री कॉल किया है अगर नहीं तो आज के लेख मैं आपको बताने वाला हूं, कि इंटरनेट से फ्री कॉल कैसे करें (Internet Se Free Call Kaise Kare) या फ्री कॉलिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कैसे किया जाता है।

फ्री कॉलिंग ट्रिक्स के जरिये आप दुनिया में कहीं भी किसी भी जगह पर कॉल कर सकते हैं। इसके साथ आप अपने मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर किसी भी डिवाइस से फ्री कॉल (Free Calling Tricks) कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं, इंटरनेट से फ्री कॉल कैसे करें।

अगर आपने ट्रिक्स का अभी तक इस्तमाल नहीं किया है। तो मैं आपको सुझाव दूंगा कि आप एक बार इसका इस्तमाल जरूर करें। क्योंकि ये बहुत ही आसान या बहुत ही अद्भुत ट्रिक्स है, जिसका उपयोग करना सरल या मजेदार होगा।

Internet से मोबाइल पर कॉल कैसे करे

अक्सर फिल्मो में देखा होगा की लोग इंटरनेट के माध्यम से एक दूसरे को कॉल (Free Calling Tricks) करते है, अगर आप भी इसका इस्तेमाल करते है तो भारत, चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश, यूके, यूएसए और अन्य देशों में फ्री वॉयस कॉल कर सकते हैं।

अब आप सोच रहे होंगे की इसके लिए पैसे देना होगा या फिर अकाउंट बनाना होगा, लेकिन इंटरनेट से फ्री में कॉल करने के लिए आपका कोई अकाउंट या कोई या चीज़ जरूरी नहीं है। आप अपने मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, टैबलेट के जरिये बहुत ही आसानी से फ्री कॉल कर सकते हैं। वो भी बिना किसी परेशानी के।

इंटरनेट से फ्री में कॉल करने के लिए सबसे जरूरी बात ये है। कि हम इस इस्कीम से दुनिया के किसी भी देश में इंटरनेशनल कॉल कर सकते हैं, या किसी भी व्यक्ति या किसी भी दोस्त से बड़ी आसानी से मोबाइल में बैलेंस ना होने के कारण फ्री कॉल कर सकते हैं।

Free Call Kaise Kare

आज में आपको ऐसे कुछ ऐसी पॉपुलर वेबसाइट के बारे में बता रहे है, जिसके जरिये फ्री में कॉल कर सकते है। इस तरह से कॉल करने पर किसी को भी आपका नंबर नहीं पता चलेगा। निचे दी वेबसाइट के जरिये आप इंटरनेट से फ्री कॉल आसानी से कर पाएंगे।

Poptox

Poptox एक फ्री कालिंग वेबसाइट है, जिसके जरिये हम इंटरनेट से किसी भी देश में और कहीं पर भी फ्री में Call कर सकते है। इसके लिए आपको Poptox वेबसाइट में जाकर Free Credit के विकल्प पर क्लिक करना है, जिसके बाद आसानी से 6 से 7 तक मिनिट कॉल कर सकते है। इस वेबसाइट का सर्वर कई बार डाउन रहता है, इस वजह से थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

WhatsCall

WhatsCall एक सोशल मीडिया Messaging App है जिसका इस्तेमाल Text Messege करने के साथ Video Call करने के लिए किया जाता है।कंपनी द्वारा इसमें Free Calling सुविधा को भी जोड़ा गया, जिसके जरिये किसी से भी फ्री में बात कर सकते है, लेकिन इसके लिए इंटरनेट की जरुरत होगी। WhatsCall ऐप के जरिए हम भारत के किसी भी नंबर पर 5 से 8 मिनिट तक कॉल कर सकते है।

इंटरनेट से फ्री कॉल कैसे करें?

इंटरनेट से शॉपिंग करना, मेल करना, म्यूजिक, वीडियो सॉन्ग डाउनलोड करना, ऑनलाइन बुक पढ़ना, रिचार्ज करना, सोशल मीडिया पर चैटिंग जैसे काम तो सभी ने किये है। लेकिन अगर आपको पता चले की मोबाइल के जरिये किसी को भी कॉल कर सकते है तो मज़ा आ जायेगा।

इंटरनेट पर आपको इंटरनेट से फ्री कॉल करने के बहुत सारे एंड्रॉइड ऐप्स, वेबसाइट और सॉफ्टवेयर मिल जाएंगे लेकिन सभी में Call-2-friends सबसे अच्छी वेबसाइट है। इस्से आप VOIP मुफ्त और कम लागत वाली अंतर्राष्ट्रीय उच्च गुणवत्ता वाली कॉल कर सकते हैं। जिसे आप आसान से फ्री कॉल कर सकते हैं। इसके लिए आप निचे बताये सिंपल से स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

सबसे पहले आप Call2friends वेबसाइट खोलें। वेबसाइट ओपन होने पर आपके सामने इस तरह का कॉल डायलर होगा।

  • यहां पर क्लिक करके अपना देश चुनें।
  • अब आपको जिसे कॉल करनी है उसका मोबाइल नंबर डायल कीजिए।
  • ये नंबर पैड इनेबल है आप यह पर किसी भी नंबर को डायल कर सकते हैं।
  • अब कॉल बटन पर क्लिक करें।

कॉल बटन पर क्लिक करें ही आप इंटरनेट से फ्री में किसी भी नंबर पर कॉल कर सकते है। दोस्तों ये ट्रिक्स उन लोगो के लिए बहुत अच्छी है। जिनका कभी-कभार मोबाइल का बैलेंस ख़त्म हो जाता है। तो आपने अभी देखा होगा कि इंटरनेट से फ्री कॉल करना कितना मुश्किल या सिंपल है। हालाँकि हमेशा इसका इस्तेमाल करना सही नहीं है, यदि इमरजेंसी है तो इस तरह के तरीको का इस्तेमाल कर सकते है।

निष्कर्ष

इंटरनेट के जरिये किसी को भी कॉल करना या किसी गलत काम करने क़ानूनी तौर पर सजा हो सकती है। आज के लेख में इंटरनेट से फ्री कॉल कैसे करें (Internet Se Free Call Kaise Kare), इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

अगर आपको इंटरनेट से फ्री कॉल करने की जानकारी अच्छी लगी है तो सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें ताकि आपकी वजह से कोई भी फ्री कॉल कर सके।

SEO And Digital Marketing Tips पाने के लिए या फिर Blogging में सक्सेसफुल होने के लिए आप हमारे ब्लॉग Minidea को सोशल मीडिया Facebook पर जरूर फॉलो करें धन्यवाद।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment