ICICI Full Form in Hindi – ICICI बैंक का फुल फॉर्म क्या है

Karn Arya
9 Min Read
ICICI Full Form in Hindi

हम सभी ने ICICI बैंक का नाम तो जरूर सुना होगा, लेकिन इसके बारे में कुछ लोगो को बहुत कम जानकारी होगी। यहाँ तक की बहुत से लोगो को तो इसके फुल फॉर्म के बारे म भी नहीं पता होगा। आज हम जानेंगे कि ICICI Full Form क्या है, ICICI Bank की स्थापना कब हुई, ICICI Bank उद्देश्य और इसके healpline number के बारे में बता रहे है। इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

ICICI Bank में तो बहुत से लोगो का Saving Account होगा, लेकिन क्या अपने कभी सोचा है। ICICI बैंक का पूरा नाम क्या है, अगर नहीं तो ये लेख आपके लिए ही है। Banks का हमारे जीवन का एहम हिस्सा है, भारत में बहुत तरह के बैंक है। आज के समय में बैंक के बिना खुशहाल जीवन बिताना मुमकिन ही नहीं बल्कि नामुमकिन होता जा रहा है। बैंक अपने ग्राहकों को पैसा जमा करना, कीमती गहने, जरुरी कागजात आदि को सुरक्षित रखता है।

आज हम आपको इस आर्टिकल के ICICI बैंक से सम्बंधित सभी जान करि आप तक पहुंचने का प्रयास करेंगे। आईसीआईसीआई बैंक क्या है। ICICI का फुल फॉर्म क्या है। ICICI Bank की स्थापना कब हुई। ICICI Bank उद्देश्य क्या है और आईसीआईसीआई बैंक कौन- कौन सी सर्विसेज प्रोवाइड करती है। आइये जानते है ICICI Ka Full Form क्या है?

ICICI Full Form in Hindi

ICICI Bank का फुल फॉर्म इंडस्ट्रियल क्रेडिट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (The ICICI Bank stands for Industrial Credit and Investment Corporation of India) है। ICICI Bank की स्थापना वर्ष 1955 में हुई थी। जिसके बाद ये भारतीय पूंजी बाजार (Indian capital market) में मील का पत्थर बन गया।

इस Bank का Headquarters मुंबई, महाराष्ट्र में हैं और इसका Registered Office Vadodara मे है. ICICI Bank भारत की प्रमुख बैंकिंग एवं वित्तीय संस्थान है। आईसीआईसीआई बैंक की कुल संपत्ति लगभग 91 बिलियन डॉलर है, जो कि इसे भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बनाती है। आज कल के समय में बैंक उन लोगो के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसकी सर्विसेज बहुत ही फ़ास्ट है और पूरी तरह से यूजर फ्रेंडली है।

आईसीआईसीआई बैंक अपने कस्टमर्स को बहुत तरह कि सुविधाएं प्रदान करती है, जिसमे House Loan, Education Loan, Business Loan, Personal Loan आदि शामिल है। बैंक अपने ग्राहकों को बैंकिंग और गैर-बैंकिंग वित्तीय उत्पादों की एक विशाल संरचना प्रदान करता है। इसके साथ कोई भी इसमें अपना खता खोल कर पैसे को जमा कर सकता है।

आईसीआईसीआई बैंक क्या है

ICICI Bank भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है और प्राइवेट बैंकों कि लिस्ट में ये पहले स्थान पर है। आपको जानकार हैरानी होगी कि दुनिया भर के 19 देशो में इसकी branch है। इस बैंक की स्थापना 1994 में हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई में है। इस बैंक का आधिकारिक वेबसाइट ICICIBank.com है।

इस बैंक का भारत में 35000 से ज्यादा इंप्लॉय हैं। 4,867 से ज्यादा शाखाएं हैं। कैपिटलाइजेशन 67 बिलियन से भी ज्यादा है। इस बैंक के चेयरमैन का नाम एमके शर्मा है। चेयरमैन का नाम संदीप बख्शी है जबकि सीएमओ का नाम एन एस कानन है।

ICICI Bank की स्थापना कब हुई

ICICI Bank की स्थापना सन 1955 में की गई थी. जिसके बाद सन 1994 में, बैंकिंग उद्योग में प्रवेश किया। कुछ सालो बाद ही ये भारतीय बाजार में मिल का पत्थर साबित हुआ। आपकी जानकारी के लिए बता दे की ICICI बैंक भारत में इंटरनेट बैंकिंग शुरू करने वाला पहला बैंक था, और ये बैंक भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक कहा जाता है।

भारत में ICICI बैंक की लगभग 4850 ब्रांच है। न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने वाला पहला भारतीय बैंक बन गया। इसके बाद इन्होने बहुत सारे बेंको का अधिग्रहण किया, जिसमे बैंक ऑफ मदुरा भी शामिल है।

ICICI Bank उद्देश्य

ICICI Bank भिन्न – भिन्न उम्मीदवारों को व्यापक अवसर प्रदान करता है जो बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। आप इन सभी उद्देश्य को नीचे देख सकते है जो कि इस प्रकार दिए है।

  • बैंक छोटे व्यवसायों को ऋण देकर उनकी सहायता करते हैं।
  • बैंक औद्योगिक इकाइयों को वित्तीय ऋण देकर उनका पुनर्वास करता है।
  • यह उद्यमों के आंतरिक और बाहरी पूंजी स्रोतों को बढ़ावा देता है।
  • बैंक अपने ग्राहकों और लोगो को लोन जैसी सुविधाएं प्रदान करती है।
  • बैंक का उद्देश्य कृषि और विनिर्माण क्षेत्रों को उपकरण वित्तपोषण के प्रकारों को आगे बढ़ाकर उनका समर्थन करना भी है।

ICICI Bank के हेल्पलाइन नंबर

अगर आप किसी तरह की समस्या का सामना कर रहे है तो ICICI ने अपने ग्राहकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये है। आज हम आपको ICICI Bank के हेल्पलाइन नंबर को बताने जा रहे है जो इस प्रकार है

  • Personal banking -1860 120 7777
  • Wealth Management or Private Banking – 1800 103 8181, 1860 120 3399
  • Corporate, Business or Retail Institutional Banking Clients – 1860 120 6699
  • Missed call – 9594 612 612
  • Via SMS – 9215676766 / 5676 766

ICICI Bank के कार्य

आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों को वित्तीय सेवाओं के साथ साथ बहुत साड़ी services भी offer करता है। जिसके बारे में आपको निचे बता रहे है।

  • बैंक शेयरों को अंडरराइट करता है और अन्य शेयरों को प्रायोजित करता है।
  • ICICI Bank में निजी क्षेत्र को स्थापना के चरण के समय भी सलाहकार सेवाएं प्रदान करता है।
  • ICICI Bank के राज्य सरकार की सहयता करती है।
  • ICICI Bank स्पीडी पूंजी को शामिल करके उन्हें पुनर्निवेश के लिए शीघ्र वित्त पोषण को बढ़ावा देता है।
  • ICICI Bank कई प्रकार के नीतिगत मुद्दों पर केंद्र सरकार की सहायता करती है।

ICICI Bank के फायदे

हम आपको अब ICICI Bank के फायदे बताने जा रहे है। यह Bank अपने ग्राहकों को कई तरह के सेवाएं या फ़दये प्रोवाइड करवाते है। ही की निम्न प्रकार है।

  • यह बैंक अपने ग्राहकों को कई प्रकार के लोन देती है।
  • ICICI Bank के माध्यम से आप अपने किसी भी दूसरों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
  • ICICI Bank के ATM से आप जब चाहे पैसे निकल सकते है।
  • ICICI bank के लॉकर में आप अपने कीमती जेवर और जरुरी कागजात को सेफ रख सकते है।
  • आप ICICI Bank के शेयर ख़रीद सकते है।

ICICI Bank Services

ICICI Bank विभिन्न सेवाओं के माध्यम से उद्योगों और ग्राहकों को सुविधा प्रदान करता है। ICICI Bank में भारत के साथ-साथ दुनिया के लगभग सभी बड़े देशो में Bank से जुडी हुई बहुत सी सर्विस प्रोवाइड प्रदान है। ICICI Bank के द्वारा प्रदान कराई जाने वाली अन्य सर्विस के नाम कुछ इस प्रकार दिए गए है।

  • क्रेडिट कार्ड्स – Credit Cards
  • पर्सनल लोन्स – Personal Loans
  • मॉर्गेज लोन्स – Mortgage Loans
  • प्राइवेट बैंकिंग – Private Banking
  • वेल्थ मैनेजमेंट – Wealth Management
  • पेमेंट सलूशनस – Payment Solutions
  • कंज्यूमर बैंकिंग – Consumer Banking
  • कॉर्पोरेट बैंकिंग – Corporate Banking
  • इन्वेस्टमेंट बैंकिंग – Investment Banking
  • फाइनेंस एंड इन्शुरन्स – Finance and Insurance
  • ट्रेड एंड रिटेल फोरेक्स – Trade and Retail Forex

निष्कर्ष

आज के लेख में हमने आपको ICICI Bank का फुल फॉर्म क्या है? ICICI Bank की स्थापना कब हुई? ICICI Bank का उद्देश्य क्या है इन सभी के बारे में विस्तार से बताया। उम्मीद है कि ICICI से जुडी सभी जानकारी आपको मिल गई होगी। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इस आर्टिकल को अपने अपने दोस्तों और परिवारों के साथ जरूर शेयर करे।

SEO And Digital Marketing Tips पाने के लिए या फिर Blogging में सक्सेसफुल होने के लिए आप हमारे ब्लॉग Minidea को सोशल मीडिया Facebook पर जरूर फॉलो करें धन्यवाद।

Share This Article
Leave a comment