Hanuman Chalisa Lyrics in Hindi – श्री हनुमान चालीसा

Raaj Sharma
5 Min Read
Hanuman Chalisa Lyrics in Hindi
Hanuman Chalisa Lyrics in Hindi

Hanuman Chalisa Lyrics in Hindi : रामभक्त हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करने की सलाह दी जाती है। हनुमान जी की पूजा आराधना करने से सारे कष्ट दूर हो जाते है और साथ ही जीवन में सुख, शांति बानी रहती है। Hanuman Chalisa का नियमित रूप से या फिर मंगलवार, शनिवार को पथ कर सकते है।

हनुमान चालीसा का पाठ करने से पहले भक्तगण हनुमानजी को फूल-माला अर्पित करके उन्हें लड्डू चढ़ाते हैं. कई भक्त तो मंगलवार के दिन उपवास रखते भी रखते है। सच्चे मन से हनुमानचालीसा का पाठ कर‍ने से भक्तो के सभी कष्ट दूर हो जाते है।

॥ दोहा ॥

॥ चौपाई ॥

॥ दोहा ॥

॥ सियावर रामचन्द्र की जय ॥
॥ पवनसुत हनुमान की जय ॥
॥ उमापति महादेव की जय ॥
॥ बोलो रे भई सब सन्तन की जय ॥

श्री हनुमान चालीसा के लाभ

हिन्दू धर्मो के अनुसार हनुमान जी को अष्टसिद्धि और नवनिधि के दाता कहा गया है। जो भी भक्त नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करते है, हनुमान जी उनकी सभी मनोकामनाओ को पूरा करते है। अगर आप भय का सामना कर रहे है तो भी हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते है। पाठ करते समय पवित्रता का ध्यान रखना अति आवश्यक है।

Share This Article
Leave a comment