Kamgar Setu – कामगार सेतु ऑनलाइन पंजीकरण एवं लॉगिन प्रक्रिया

Neha Arya
5 Min Read
Gramin Kamgar Setu Portal Login

Gramin Kamgar Setu : मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण कामगारो को रोजगार देने के उद्देश्य से कामगार सेतु पोर्टल को शुरू किया है। इस योजना के तहत हमारे सभी स्व-रोजगार करने वालो ग्रामीण कामगारो व स्ट्रीट वेंडरो को 10,000 रुपयो की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

ग्रामीण कामगार सेतु पोर्टल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है। यह योजना प्रवासी मजदूरों, रेहड़ी-पटरी वालों, रिक्शा चालकों और अन्य श्रमिकों की सहायता करती है। इस से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले मज़दूरों को आर्थिक विकास में मदद मिलेगी।

कामगार सेतु क्या है?

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले कामगारो व स्ट्रीट वेंडरो को आर्थिक सहायता देने के लिए ग्रामीण कामगार सेतु पोर्टल को शुरू किया है। जिसके तहत हमारे सभी ग्रामीण कामगारो को खुद का व्यवसाय शुरू करने या फिर रोजगार को बढ़ाने के लिए आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है।

ग्रामीण इलाकों में रेहड़ी-पटरी वालों को सरकार 10,000 रुपये का ऋण देगी। जिस से उन्हें अपना व्यवसाय शुरू करने में काफी मदद मिलेगी। इसके साथ ही इस लोन पर किसी भी प्रकार की सिक्योरिटी देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और यह लोन राशि ब्याज मुक्त होगी।

Kamgar Setu पात्रता मापदंड

ग्रामीण कामगार सेतु योजना का लाभ केवल पात्र लोगो को ही मिलेगा। कामगार सेतु पोर्टल का लाभ लेने की शर्तें निम्नलिखित हैं।

  • आवेदक मध्य प्रदेश के ग्रामीण जिलों का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • इस कार्यक्रम में केवल स्ट्रीट वेंडर ही भाग ले सकते हैं।
  • आवेदक की आयु सीमा 18 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • इसमें कोई जातिगत प्रतिबंध नहीं है, इसलिए किसी भी जाति का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है।
  • किसी भी शैक्षिक पृष्ठभूमि वाले आवेदक आवेदन करने के पात्र हैं।

Gramin Kamgar Setu के लिए आवश्यक दस्तावेज

कामगार सेतु पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए कुछ दस्तावेज़ों की जरुरत होती है। ग्रामीण कामगार सेतु आवेदन के दौरान आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित हैं।

  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट नंबर (आपका आधार नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना अनिवार्य होगा)
  • बैंक का आईएफएससी कोड
  • मोबाइल नंबर (आपका आधार नंबर आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए)
  • पासपोर्ट साइज फोटो

कामगार सेतु में पंजीकरण प्रक्रिया

राज्य के इच्छुक नागरिक जो मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा प्रारम्भ की गयी Gramin Kamgar Setu Yojana का लाभ लेना चाहते है, उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होता है। आवेदन करने के लिए, उन्हें निम्न दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://urbankaamgar.mp.gov.in पर जाना है।
  • जिसके बाद, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड लिखने के बाद “ओ.टी.पी. प्राप्त करे” बटन पर क्लिक करे।
  • मोबाइल नंबर में प्राप्त ओटीपी को डालें। इसके बाद जिला तथा विकास खंड का नाम चुनें।
  • रोजगार के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद ‘सबमिट करे’ क्लिक करे।
  • आधार नंबर और कैप्चा कोड डालना है। ई-केवाईसी के लिए आधार वेरीफाई करना होगा।
  • इसके लिए दो विकल्प मौजूद है- OTP और बायोमेट्रिक। इनमे से किन्हीं एक से सत्यापन करे।
  • फिर, फोटोग्राफ,नाम,जन्म तिथि,पता आदि को लिखें।
  • समग्र आधारित विवरण को भरे। आगे के स्टेप में व्यवसाय डिटेल्स को लिखना है।
  • Then, आवेदक को अपना विवरण को कन्फर्म करना है की सही है या नहीं।
  • अंत में कैप्चा कोड को लिखने के बाद “Submit” पर क्लिक करे।

इस तरह से पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। सफल पंजीकरण के बाद, आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर पर क्रेडेंशियल प्राप्त होंगे। इसका इस्तेमाल करके आवेदक अपना स्टेटस चेक कर सकते है।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *