Ganesh Chalisa : गणेश चालीसा का संपूर्ण पाठ और जाने इसका हिंदी अर्थ

Raaj Sharma
5 Min Read
Ganesh Chalisa Lyrics in Hindi

Ganesh Chalisa : क्या आप भी भगवान विध्नहर्ता की कृपा पाना चाहते है? क्या आप भी अपने जीवन में सफलता, समृद्धि और विघ्नों का नाश करना चाहते हैं? यदि हां तो गणेश चालीसा का पाठ कर सकते है। इसके पाठ से न केवल भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं, बल्कि साधक अच्छा फल भी मिलता है।

परन्तु बहुत से लोग ऐसे है जिनको गणेश चालीसा का वास्तविक अर्थ नहीं पता होता। इस लेख में हम गणेश चालीसा को हिंदी अनुवाद साँझा कर रहे है। जिसका प्रिंटआउट निकाल कर नित्य पाठ कर सकते है।

॥ दोहा ॥

॥ चौपाई ॥

॥ दोहा ॥

गणेश चालीसा के फायदे (Ganesh Chalisa ke Fayde)

जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आती है : गणेश चालीसा का पाठ करने से घर में सुख, शांति और खुशहाली आती है। नियमित रूप से इसका पाठ करने से जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती है।

बाधाओं और कष्टों से मुक्ति मिलती है : भगवान् गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है। गणेश चालीसा पढ़ने जीवन के सभी कष्ट दूर होते है। अगर जीवन में परेशानियों का सामना कर रहे है तो इसका पाठ जरूर करे।

नए कार्यों में सफलता मिलती है : जब भी कुछ नया काम करते है तो उस से पहले भगवन गणेश की पूजा की जाती है। इसी तरह शुभ काम की शुरुआत में गणेश चालीसा का पाठ करने से कोई भी नया कार्य अच्छी तरह से होता है।

गणेश चालीसा को भक्ति और आस्था के साथ पढ़ना आवश्यक है तभी ये काम करता है। यह माना जाता है की सच्चे मन ने इसका पाठ करने से भगवान् गणेश का आशीर्वाद बना रहता है।

Share This Article
Leave a comment