Facebook Se Paise Kaise Kamaye: आज के समय में सोशल मीडिया एक बढ़िया प्लेटफार्म बन चूका है, जिसका इस्तेमाल सभी लोगो द्वारा किया जा रहा है. लेकिन अधिकतर लोगो को नहीं पता कि फेसबुक के जरिये पैसा भी कमाया जा सकता है. अगर आप भी घर बैठे फसबूज से पैसे कमाना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
Facebook दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. अब तक इसके App को दुनिया भर में 500 करोड़ से अधिक लोगो द्वारा डाउनलोड किया जा चूका है. इस से अंदाज़ा लगा सकते है कि ये लोगो के बीच बहुत ही पॉपुलर है. अभी के समय में फेसबुक पैसा कमाने का कितना बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है।
यदि आप फेसबुक से पैसे कमाने के लिए इच्छुक हैं, तो आपको फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके (facebook se paise kamane ka tarika) पता होना जरुरी है, जो कि मैं आपको इस लेख में बताऊंगा. तो चलिए जानते हैं कि फेसबुक से पैसा कैसे कमाए?
Facebook क्या है?
फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिस पर दुनियाभर के User मौजूद है. भारत में फेसबुक के Active युजर्स की संख्या लगभग 24.01 करोड़ से पार है. युजर्स की संख्या के मामले में भारत पहले स्थान पर है. इतनी बड़ी संख्या में ऑडियंस होने के कारण पैसे कमाने के मौके भी उपलब्ध होते है.
फेसबुक को Mark Zuckerberg द्वारा 4 फरवरी 2004 को लांच किया गया था. शुरुआत में इसका नाम The Facebook था लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर फेसबुक कर दिया गया था.

फेसबुक के जरिये आप भर बैठे दुनियाभर के किसी भी व्यक्ति के साथ जुड़ सकते है और इसकी मदद से Massage, Voice Call, Video Call भी कर सकते है.
इसे भी पढ़ें: Free Franchise Business Idea: मुफ्त की फ्रैंचाइज़ी से होगी जबरदस्त कमाई
फेसबुक से पैसे कमाने के आसान तरीके
Facebook Se Paise Kamane Ka Tarika | हर महीने होने वाली संभावित कमाई |
---|---|
फेसबुक पेज से पैसे कमाए | ₹30,000 – ₹1,00,000 |
फेसबुक रील्स से पैसे कमाए | ₹20,000 – ₹50,000 |
Refer & Earn Program से पैसे कमाए | ₹10,000 – ₹18,000 |
Influencer बनकर पैसे कमाए | ₹30,000 – ₹1,50,000 |
Affiliate Marketing से पैसे कमाए | ₹10,000 – ₹1,00,000 |
Paid Promotion करके पैसे कमाए | ₹5,000 – ₹45,000 |
In-Stream Ads से पैसे कमाए | ₹8,000 – ₹24,000 |
Facebook Marketplace से पैसे कमाए | ₹6,000 – ₹19,000 |
Fan subscription से पैसे कमाए | ₹5,000 – ₹15,000 |
PPC Network के द्वारा पैसे कमाए | ₹4,000 – ₹9,500 |
Freelancing करके पैसे कमाए | ₹15,000 – ₹25,000 |
Short Link से पैसे कमाए | ₹6,500 – ₹10,000 |
Online Course बेचकर पैसे कमाए | ₹15,000 – ₹35000 |
Facebook Page बेचकर पैसे कमाए | ₹10,000 – ₹45,000 |
Facebook Se Paise Kaise Kamaye
फेसबुक के जरिये कोई भी आसानी से पैसा कमा सकते है. हालाँकि इसके लिए आपको अच्छे से प्लानिंग करके काम करना होगा. हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे है जिनकी मदद से आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं फेसबुक से पैसे कैसे कमाए के बारे में.
Facebook Page से पैसे कैसे कमाए
फेसबुक पेज से पैसे कमाने का तरीका सबसे आसान है. लेकिन इसके लिए आपके पेज पर अच्छी खासी ऑडियंस का होना जरुरी है. इस तरह से पैसे कमाने के लिए लगभग 6 महीने कि जरुरत होती है. जब आपके facebook page पर followers कि संख्या बढ़ जाती है तो उसके बाद निम्नलिखित तरीकों का इस्तेमाल करके फेसबुक पेज से पैसे कमा सकते हैं।
- फेसबुक पेज पर Sponsor Post पब्लिश करके पैसे कमाए।
- अपने फेसबुक को बेचकर पैसे कमाए।
- यदि आपका कोई खुदका प्रोडक्ट है, तो आप उसे फेसबुक पेज पर बेच सकते हैं।
- अपना Online Course फेसबुक पेज पर बेच सकते हैं।
- Affiliate Product या Services को फेसबुक पेज पर बेच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Online Paise Kamane Ke Tarike
Influencer बनकर फेसबुक से पैसा कैसे कमाए
सोशल मीडिया Influencer बहुत ही पॉपुलर हो रहा है और ये लोग फेसबुक के जरिये बहुत अधिक पैसा कमा रहे है. इसकी एक वजह ये भी कि उनके फोल्लोवेर्स लाखो में होते है. जिस कारण बहुत सारे ब्रांड अपने Product को Promote करने के लिए उन्हे पैसे देते हैं.
अगर आप भी Influencer बनकर Facebook से पैसा कमाने कि सोच रहे है तो इसके लिए आपके फेसबुक पेज पर अधिक फोल्लोवेर्स होना जरुरी है. जब आप नियमित रूप से अपने फेसबुक पेज पर कंटेंट अपलोड करते है तो followers की संख्या भी बढ़ती है.
इसे भी पढ़ें: Whatsapp Channel Se Paise Kaise Kamaye – जाने 5 आसान तरीके
Paid Promotion करके फेसबुक से पैसे कमाए
अगर आपके फेसबुक पेज पर फोल्लोवेर्स की संख्या अधिक है तो किसी भी ब्रांड का Paid Promotion कर सकते हैं. इस तरह से आप अपनी फेसबुक कमाई को बढ़ा सकते है.
ऐसे बहुत से ब्रांड्स है जो आपको प्रोडक्ट की Sell पर आपको Payment करते है. वर्त्तमान समाये में ऐसे लाखो लोग है जिनके फेसबुक पेज पर अच्छी खासी ऑडियंस है और वे सभी Paid Promotion के जरूये महीने के लाखो रूपए कमा रहे है.
इसे भी पढ़ें: Paise Kamane Wala Game: पैसे कमाने वाला गेम से ₹1000 कमाए
In-Stream Ads के द्वारा फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
आर आप अपने फेसबुक पेज पर Video Content अपलोड करते है तो facebook ads से पैसे कमा सकते है. इसके लिए In-Stream Ads की जानकारी होना जरुरी है.
जब भी आप फेसबुक पर वीडियो देखते है तो थोड़ी-थोड़ी देर में Ads आते है. जब ही आपके Video Content पर ads दीखते है, तो फेसबुक से अतिरिक्त कमाई कर सकते है.
Facebook In-Stream Ads On करने के लिए आपको निम्नलिखित Condition को पूरा करना होगा।
- आपके फेसबुक पेज पर 10000 फॉलोअर्स होने चाहिए।
- आपका Video Content 1 मिनट से लंबा होना चाहिए।
- आपके फेसबुक पेज पिछले 60 दिनों में 60000 मिनट Watch Time पूरा होना चाहिए।
- आपके फेसबुक पेज कम से कम 5 Active Video होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Online Paise Kaise Kamaye – हर महीने कमाए 25 से 30000 रूपए
Facebook Fan subscription से पैसे कमाए
फेसबुक पर Subscription पर विकल्प मौजूद होता है, जिसके जरिये user पेज के ख़ास content को देख सकते है. हालाँकि यह फेसबुक का Invite Only Program है जो सिर्फ कुछ लोगो के लिए उपलब्ध होता है. जब आप इस प्रोग्राम के लिए Eligible हो जाते है, तो आपका यह Active हो जायेगा और आप इसकी मदद से पैसे कमा सकते हैं।
Facebook Page बेचकर पैसे कमाए
FB Page se paise kaise kamane के तरीको में इसका चलन सबसे ज्यादा है. बहुत से लोग Facebook Page Sell करके पैसा कमा रहे है. इसके लिए पहले page को grow करना होता है, जब आपके पेज पर अच्छे फोल्लोवेर्स हो जाते है तो उसको बेच कर पैसे कमा सकते है.
आज के समय में फेसबुक पेज से पैसे कमाए जा सकते है, जिस वजह से लोग Page को दुसरो से खरीद लेते है. अगर आप अपना पेज grow नहीं कर पा रहे तो दुसरो से पेज को खरीद सकते है।
इसे भी पढ़ें: Instagram Se Paise Kaise Kamaye – हर महीने कमाओ हज़ारो रूपए
फेसबुक से हर महीने कितना कमा सकते हैं?
फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म के साथ पैसे कमाने का साधन भी बन चूका है. अगर आपके फेसबुक पेज पर अच्छे फोल्लोवेर्स है तो हर महीने के ₹50000 से लेकर ₹100000 तक की कमाई बहुत ही आसानी से कर सकते हैं. हालाँकि इसके लिए फेसबुक पर अच्छी खासी ऑडियंस का होना जरुरी है।
Facebook पर ऑडियंस बनाने के लिए आपको नियमित रूप से अपने Niche के अनुसार अच्छा कंटेंट अपलोड करना होगा. इसके साथ ही Affiliate Link के साथ website का होना भी जरुरी है।
निष्कर्ष
फेसबुक के जरिये पैसे कमाना बहुत ही आसान है, हालाँकि इसके लिए सही से प्लानिंग करना जरुरी है. यदि आप भी फेसबुक से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं तो लेख को अंत तक जरूर पढ़े।