Best Video Editing Software for Beginners, Fast, Easy and User Friendly

Neha Arya
8 Min Read
Best Video Editing Software For YouTube

Best Video Editing Software and Apps : एक अच्छे वीडियो के लिए सिर्फ एक केमेरा ही जरुरी नहीं है, वीडियो के लिए एक बढ़िया Video Editing Software भी जरुरी होता है जिसकी मदद से एक अच्छा वीडियो बनाया जा सके। आज हम आपको Best video editing software के बारे में बताने जा रहे है अगर आप एक YouTuber है तो आप इन टूल्स एंड सोफ्ट्ववारे की मदद से बहुत अच्छा वीडियो एडिट कर सकते है।

Video edit करने के लिए कोई expert की जरुरत नहीं होती है थोड़ी सी जानकारी और software की मदद से आप किसी भी video को एडिट कर सकते है। आज की इस पोस्ट में मैं आपको कुछ ऐसे ही Youtube video editing software के बारे में बताएँगे।

Best Youtube Video Editing Software

मोबाइल और कंप्यूटर दोनों के लिए अलग अलग Video Editing Software होते है Internet पर बहुत से ऐसे Tools and software है जिसकी मदद से आप बहुत अच्छे वीडियो बना सकते है। हम यहाँ पर कुछ Best YouTube Video editing softwares के बारे में बताने जा रहे है।

1. Camtasia Video Editing Software

Camtasia Video Editing Software

Camtasia भी एक बेस्ट Video editing software है। इसको professional और beginners दोनों video editor द्वारा use किया जाता हैं। ज्यादातर youtuber भी अपने वीडियो को एडिट करके के लिए इस app का इस्तमाल करते है इसमें आपको Free और Paid version दोनों मिलते है। Camtasia Studio ना सिर्फ easy to use है उसके साथ में काफी fast भी हैं।

Camtasia में आपकी जरूरत के हिसाब से बहुत सारे फ़ीचर मिलते हैं, जिनकी मदद से आप अपने videos को अच्छा लुक दे सकते हो

  • इस सॉफ्टवेयर में आप वीडियो एडिटिंग के साथ Screen recording भी कर सकते है
  • इसमें वीडियो drag और drop करना बहुत ही आसान होता है
  • इसमें आप कोई भी इफ़ेक्ट बहुत ही आसानी से इस्तमाल कर सकते है
  • इसमें आपको वीडियो एडिटिंग के लिए बहुत सारे बेहतरीन इफ़ेक्ट देखने को मिल जाते है।

2. FilmoraGo Video Editing Software

FilmoraGo Video Editing Software

Camtasia के बाद Filmora भी एक बेहतरीन video editing software है इसको भी बहुत से YouTuber यूज़करते है। ये कहना गलत नहीं होगा की बहुत से profession video editing में इसका इस्तेमाल किया जाता है। यह एक Paid Software है, जिसके लिए आपको लगभग 50$ तक देना पड़ता है। इसको आप सिर्फ एक ही PC में इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप इसको एक से ज्यादा Computers पर इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

FilmoraGo में अन्य software की तरह ही एक से बढ़कर एक फीचर है जैसे की

  • इसमें आप वीडियो फोटो क्लिप बहुत ही आसानी से इम्पोर्ट कर सकते है
  • इसमें आपको बहुत ही अच्छे टेम्पलेट और इफ़ेक्ट इस्तमाल करने के लिए मिल जाते है
  • इस app में आपको वीडियो फ़ास्ट और स्लो मोशन का फीचर भी मिल जाता है
  • इसमें आपको बहुत ही खूबसूरत एमिनेशन इस्तमाल करने को मिल जाते है।

3. Adobe Premiere Pro Video Editing Software

Adobe Premiere Pro Video Editing Software

Adobe Premiere Pro प्रोफ़ेशनल लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छा सॉफ्टवेयर है। इसके इस्तमाल से आप एक प्रोफेशनल तरीके से वीडियो एडिटिंग कर सकते है मगर इसके लिए आपको इस सॉफ्टवेयर को चलते आना बहुत जरुरी है। यह begginers के लिए नहीं है। इसलिए आपको इसे इस्तमाल करने के लिए पहले इसे अच्छे से सीखना जरुरी है। यह एक PC Software है अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते है तो इसे खरीदना होगा।

Adobe Premiere Pro में कई सारे फीचर होते है उनकी मदद से आप एक प्रोफेशनल तरीके से वीडियो एडिट कर सकते है व इसमें आपको निम्न फीचर मिल जाते है

  • हर तरह के windows और Mac मैं चलता है.
  • इसमें आप हर प्रकार के वीडियो एडिटिंग कर सकते है
  • इसमें आप 3D वीडियो बहुत ही आसानी से बना सकते है
  • यह वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर आपको free trail भी देता है.

4. KineMaster

KineMaster video editing app

अगर आप एक Mobile user है और आपके पास leptop या computer नहीं है तो KineMaster आपके लिए एक सबसे video editing aap है. इसकी popularity का अंदाज़ा ऐसी बात से लगाया जा सकते है की इसके playstore पर 10 मिलियन से ज्यादा downloads है। मेरे बहुत से YouTuber friends भी ऐसी app का इस्तेमाल करते है।

  • हर तरह के Android phones मैं चलता है.
  • इसकी मदद से आप video मैं effects डाल सकते हो.
  • इसमें आप अपनी वॉइस को भी एडिट कर सकते है
  • अगर आप किसी दो या अधिक videos को combine करना चाहते हो तब भी आप कर सकते हो.

5. Shotcut – Free Video Editing Tools

शॉटकट FreeBSD, Linux, macOS और windows के लिए एक फ्री और ओपन-सोर्स, क्रॉस-प्लेटफॉर्म वीडियो एडिटिंग ऐप है। एक बार इसको इनस्टॉल करने के बाद बिना अपग्रेड किये इस video editing software का उपयोग कर सकते हैं।

Shotcut के बहुत सारे Features है

  • Timeline Editing के लिए Import की जरूरत नहीं होती है
  • यह 4K resolutions सपोर्ट करता है
  • यह editing tool आपको Video compositing की सुविधा मिल जाता है।
  • इसमें आपको बहुत सारे filters and effects उपलब्ध है

FAQs

सबसे अच्छा Video Editing Software कौन सा हैं?

वैसे तो सभी बहुत अच्छे video editing software हैं फिर भी आप filmora pro या kinemaster का इस्तेमाल कर सकते हैं ये सबसे अच्छे और पॉपुलर सॉफ्टवेयर हैं.

Editing Software को डाउनलोड कैसे करे?

आप जिस भी software का इस्तेमाल करना चाहते है उसकी official वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। अगर software paid है तो आपको इसके पैसे देना होंगे तभी आप उसका use कर पाएंगे।

निष्कर्ष

दोस्तों उम्मीद करता ही की ये Video Editing ke Free Software की लिस्ट पसंद आये होगी। अगर आप Begginer है तो ये आपके लिए बहुत अच्छे है। यह बेहद ही Popular video editing software है जिससे आप प्रोफेशनल वीडियो एडिट कर सकते है।

अगर आप इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल हो तो आप हमे comment कर के पूछ सकते हैं और अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगे तो इसे facebook पर शेयर भी जरूर करे.

हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए Minidea को Visit करते रहे साथ ही Facebook पर Follow करे। जहा पर आपको डिजिटल मार्केटिंग और seo से जुड़े updates मिलते रहेंगे।

Share This Article
Leave a comment