Best Pick Up Lines Hindi : फ्लर्ट करने की बेहतरीन लाइनें

Neha Arya
7 Min Read
Pick Up Lines For Crush

अगर आप किसी को इम्प्रेस करने की सोच रहे है, लेकिन कैसे करे ये नहीं पता. तो चिंता मत कीजिये, क्योंकि हम आपके लिए मज़ेदार, रोमांटिक और थोड़े से शरारती Pick Up Lines For Crush लेकर आये है, जिनको सुनकर कोई भी मुस्कुरा देगा।

चाहे आप Instagram DMs में बात कर रहे हों, किसी दोस्त को पसंद करने लगे हों, या बस थोड़ा मज़ाकिया अंदाज़ अपनाना चाहते हों – ये लाइनें आपके काम ज़रूर आएंगी।

Romantic Pick-Up Lines (रोमांटिक अंदाज़ में)

  • “तुम्हें देख के एक बात समझ आ गई… भगवान सच में कलाकार है।”
  • “अगर मुस्कान जानलेवा होती, तो तुम वांटेड होती!”
  • “तुम हो या मौसम की पहली बारिश… दोनों ही दिल को भा जाते हो।”
  • “तुम्हारी आंखों में कुछ तो खास है, तभी तो हर बार वही देखना चाहता हूँ।”
  • “पता नहीं जादू है या मोहब्बत… बस तुम्हें देखकर दिल खुश हो जाता है।”

Funny Pick-Up Lines (हंसी मज़ाक वाला अंदाज़)

  • “तुम्हारे wifi का पासवर्ड तो नहीं पता, लेकिन तुम्हारी attention का connection strong है!”
  • “तुम्हें देख कर तो autocorrect भी confuse हो गया… spelling ‘Perfect’ detect ही नहीं कर पा रहा।”
  • “मम्मी ने दूध पी के सोने को कहा था, लेकिन मैंने तो तुम्हें देख लिया… अब नींद कैसे आए!”
  • “तुम्हारे लिए तो traffic signal भी green हो जाता होगा!”
  • “तुम्हारी स्माइल तो इतनी bright है, उसे देख के सूरज भी shades पहन ले।”

फ़्लर्टिंग के लिए हिंदी में पिक अप लाइन्स

क्या तुम मेरी धड़कन हो क्योंकि जब भी तुम पास आती हो मेरी सांस रुक सी जाती है

तुम्हारे बिना मेरा दिन कोई रंग नहीं लाता जैसे फूल खिलने से पहले मुरझा जाते हैं

तुम मेरे सपनों की रानी हो तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है

क्या तुम्हारा नाम गूगल है क्योंकि तुम्हारे पास हर सवाल का जवाब है

तुम्हारे चेहरे पर जो चमक है वो सितारों से भी ज्यादा चमकती है

तुम्हारे होठों पे जो मुस्कुराता है वो मेरे लिए पूरी दुनिया से भी ज्यादा खूबसूरत है

तुम्हारी आँखों में जो चमक है वो मुझे हर दोस्त देखने को मजबूर कर देती है

क्या तुम मेरे साथ कॉफ़ी पीने चलोगी क्योंकि तुम्हारे बिना कॉफ़ी भी बेजान लगती है

तुम्हारे बालों की खुशबू मुझे हर पल अपनी तरफ खींचती है

तुम्हारे हाथ में हाथ देने का एहसास मुझे आसमान से भी ऊपर ले जाता है

तुम्हारे साथ गुजारा हर पल मेरे लिए एक यादगार पल बन जाता है

तुम्हारे मुस्कुराहट में इतनी ताकत है कि वो मेरे बुरे दिन को भी अच्छा बना देती है

तुम्हारे सामने आकर मेरा दिल इतना तेज़ धड़कने लगता है जैसे ढोल बज रहा हो

तुम्हारे पास बैठ कर लगता है जैसे मैंने अपनी मंजिल पा ली हो

तुम्हारे साथ बीता हर पल मेरे लिए एक नई ख़ुशी लेकर आता है

Pick Up Lines For Crush

  • क्या तुम्हारे पेरेंट्स बेकर्स हैं? क्योंकि तुम इतनी स्वीट हो।
  • तुम्हें सनबर्न हुआ है या तुम हमेशा से इतनी हॉट थीं?
  • मैं जानता हूं किसी ने सितारों को चुराकर तुम्हारी आंखों में रख दिया है।
  • क्या तुम टाइम ट्रेवलर हो? क्योंकि मैं तुम में अपना भविष्य देखता हूं।
  • तुम्हारा हाथ भारी लगता है, क्या मैं इसे पकड़ सकता हूं?
  • अब स्वर्ग कैसा है, जब से तुमने उसे छोड़ा है?
  • मुझे गुड मॉर्निंग मैसेज भेजने हैं, किस नंबर पर भेजूं?
  • क्या हम मिले हैं? तुम मेरी अगली पार्टनर जैसी लगती हो।
  • मुझे लगता है, तुममे विटामिन मी की कमी है।
  • मैं फोटोग्राफर नहीं हूं लेकिन तुम्हारी और मेरी फोटो देख सकता हूं।
  • मैं खो गया हूं, क्या तुम मुझे अपने दिल का पता बताओगी?
  • अगर सुंदर होना क्राइम है तो तुम्हें सजा मिलनी चाहिए।
  • मैं ऑर्गन डोनर नहीं हूं लेकिन तुम्हें दिल देना चाहता हूं।
  • तुम्हें देखकर मुझे चुंबक की याद आती है क्योंकि तुम मुझे आकर्षित करती हो।
  • क्या तुम कैमरा हो? क्योंकि मैं जब भी तुम्हें देखता हूं तो हंस देता हूं।
  • क्या तुम Google हो? क्योंकि मेरे सारे सवालों के जवाब तुम्हारे पास हैं।
  • तुम इतनी क्यूट लगोगी तो मैं घर कैसे जाऊंगा?
  • क्या तुम सिंगल हो? तो फिर congratulations, हम दोनों सिंगल हैं।
  • अच्छा, तुम कहाँ से हो? मैंने सुना है वहाँ की नेचुरल ब्यूटी बहुत ज्यादा है।
  • क्या तुम्हें पता है कि पटना कहाँ है? यार इतनी दूर क्यों जाना है, यहीं पकड़ लो ना।
  • क्या तुम मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत गलती हो?
  • तुम्हारे बिना मेरा जीवन टूटी हुई पेंसिल जैसा है, पॉइंटलेस।
  • सोचो मैंने क्या पहना है? वो मुस्कुराहट जो तुमने दी है।
  • मुझे लगता है तुम्हारा नंबर मेरे फोन में सुरक्षित रहेगा।
  • क्या तुम लोन हो? क्योंकि तुम पर मेरा इंटरेस्ट है।
  • क्या तुम मेरी जिंदगी की WiFi हो? क्योंकि मैं तुम्हारे बिना कनेक्ट नहीं हो पाता।
  • तुम्हारी आँखों में ऐसा जादू है, जो हर बार मुझे खो देता है।
  • क्या तुम जादूगरनी हो? क्योंकि जब भी मैं तुम्हें देखता हूं, सब कुछ गायब हो जाता है।
  • क्या तुम मेरी लाइफ की Netflix हो? क्योंकि मैं तुम्हारे बिना बोर हो जाता हूं।
  • मैं तुम्हारे दिल का मैप ढूंढ रहा हूं, क्या तुम मेरी गाइड बनोगी?

इन लाइंस को आप आसानी से अजमा पाएंगे, उन्हें कुछ बुरा भी नहीं लगेगा. इन लाइंस को अपनी क्रश के सामने बोलकर देखिएगा, हमें थैंक यू कहे बिना रह नहीं पाएंगे. ये लाइंस उनका दिल जीत लेंगी और आपको आपका प्यार मिल जाएगा।

हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea को Visit करते रहे साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *