Best Career Option in India: किसी भी देश के युवा उस देश का भविष्य माने जाते हैं, वे जितनी तरक्की करेंगे देश का उतना ही अधिक विकास होगा. लेकिन बढ़ती बेरोजगारी की वजह से बहुत से युवाओ को नौकरी नहीं मिल पा रही. जिसमे से कुछ काम पढ़े लिखे है और जो पढ़े लिखे है उनके पास स्किल नहीं है. लेकिन आज के लेख में हम आपके लिए कुछ सस्ते शार्ट टर्म्स कोर्सेज (Top career Options After 12th) लेकर आये है, जिसके जरिये अपना करियर बना सकते है।
करियर बनाने के बहुत सारे तरीके है, जो की बहुत कम समय में पुरे हो जाते है. इनको शार्ट टर्म्स कोर्सेज (Short Term Courses) कहा जाता है, यदि आप काहे तो इनको करके अपने भविष्य को संवार सकते हैं।
12वीं के बाद करियर ऑप्शन
12वीं पूर्ण करने के बाद ये समझ नहीं आता कि उन्हें किस फील्ड में जाना चाहिए, यहाँ तक कि कुछ तो 10वी के बाद गलत सब्जेक्ट का चयन कर लेते है, जिस से उनके करियर में बहुत से ऑप्शन बंद हो जाते है। लेकिन इन शार्ट टर्म कोर्स के जरिये स्किल को सिख कर अपना करियर बना सकते है।
हर व्यक्ति अपने करियर में सफलता प्राप्त करने के लिए काफी मेहनत करता है लेकिन करियर में सफलता प्राप्त करने के लिए समय के साथ कुछ स्किल्स को सिखने की आवश्यकता होती है।
Digital Marketing
करियर बनाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) बहुत बढ़िया तरीका है. धीरे-धीरे पूरी दुनिया डिजिटल होते जा रही है, जिस वजह से इसकी डिमांड भी बहुत ज्यादा है और इसमें काम करके महीने के लाखो रूपए कमा सकते है. सबसे अच्छी बात की इस काम को घर बैठे भी किया जा सकता है और इसके लिए किसी विशेष ट्रेनिंग की जरुरत ही नहीं होती।
Artificial Intelligence
आज का समय Artificial Intelligence का है, जिस से किसी भी काम को कुछ ही समय में कर सकते है. AI में जॉब के बहुत से विकल्प उपलब्ध है. बहुत सी कम्पनिया जैसे Microsoft, IBM, Amazon, Accenture सब आर्टफिशल इन्टेलिजन्स पर काम करते है।
Software
आज के टाइम मे सॉफ्टवेयर की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. जैसे जैसे ऑनलाइन काम बढ़ेगा वैसे हो Software Engineer की डिमांड बढ़ेगी और यह काम कभी कम होने वाला नहीं है. जिस वजह से इसको सीख कर महीने के लाखो रूपए आसानी से कमा सकते है. ऐसी बहुत सी कम्पनिया है, जिनको Join कर सकते है।
यह है वह शॉर्ट टर्म कोर्सेज
शार्ट टर्म कोर्सेज को पूरा करने में 3 महीने से लेकर के 1 वर्ष तक का समय लगता है. आज के समय में ज्यादातर लोग फुल टाइम कोर्स करने की तुलना में शॉर्ट टर्म कोर्सेज को करना पसंद कर रहे है।
- जनरलिज्म ( Journalism )
- वेब डिजाइनर ( Web Designer )
- सर्टिफिकेट फाइनेंशियल प्लानर ( Certificate Financial Planners )
- नरसिंह ( Nursing )
- डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)
- ग्राफिक डिजाइनिंग ( Graphic Designing )
- वीडियो एडिटिंग ( Video Editing )
- कंटेंट राइटिंग कोर्स ( Content Writing Course )
- बिजनेस एनालिटिक्स सर्टिफिकेशन प्रोग्राम ( Business Analysis Certificate Program )
- डाटा साइंस ( Data Science )
- नेल टेक्नीशियन ( Nail Technician )
- डिप्लोमा इन फोटोग्राफी ( Diploma in Photography )
- हेयर एक्सटेंशन कोट्स ( Hair Extenso Course )
- एनिमेशन ( Animation )
- जिम ट्रेनर ( Gym Trainer )
शॉर्ट टर्म कोर्स करने वाले के पाद उस फील्ड में योग्यता का होना भी बहुत आवश्यक है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि 10वीं, 12वीं या फिर स्नातक पास करने के पश्चात इन कोर्सेज में एडमिशन लिया जा सकता है. कोर्स को करने के बाद आसानी से नौकरी मिल सकती है।
शार्ट टर्म कोर्सेज की ख़ास बात ये कि नौकरी में प्रमोशन दिलवाने और साथ नई नौकरी दिलाने हेतु भी बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होते है. इस वजह से ज्यादातर Students इनको प्राथमिकता देते है।
शॉर्ट टर्म कोर्सेज करने के फायदे
शॉर्ट टर्म कोर्स कि बात करे तो ये कम अवधि के होते है और इसको बहुत ही कम पैसो में पूरा किया जा सकता है. इसके साथ सरकार द्वारा भी बहुत से प्रोग्राम चलाये जाते है, जिस से युवाओ को स्किल्स सिखाई जा सके. इस तरह के शार्ट टर्म कोर्स में प्रेक्टिकल नॉलेज प्रदान कि जाती है।
इस आर्टिकल में हमने शार्ट टर्म्स कोर्सेज के बारे में जानकारी साँझा कि. आशा करते है कि आपको प्रदान कि गई जानकारी बहुत जुडा पसंद आई होगी। यदि आपको इस से जुड़ा कोई प्रश्न पूछना चाहते है तो कमेंट के जरिये आसानी से कर सकते है।
यदि आप हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो Minidea को Subscribe जरूर करे। साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।