आज हम जानेंगे की Amazon Se Paise Kaise Kamaye 2024 में? आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे प्लेटफार्म है, उन्ही में से एक Amazon है। जैसा की हम सभी जानते है की Amazon दुनिया का सबसे बड़ा Online Ecommerce Website और Service Provider कंपनी है। दुनिया की सभी ecommerce वेबसाइट ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह तरह के तरीके अपनाती है, उन सब में Affiliate Marketing सबसे अच्छा तरीका है।
अमेज़न अपने सभी उपयोगकर्ताओं को Affiliate Program Join करने का अवसर देता है, जो की घर बैठे पैसे कमाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है। इसकी शुरुआत आप अपने मोबाइल से भी कर सकते है, बाद में लेपटॉप और PC के माध्यम से भी इसको कर सकते है। वैसे तो अमेज़न से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, लेकिन हम आपके लिए कुछ नए तरीके लेकर आये है जिस से आप अमेज़न से लाखो रूपए कमा सकते है। चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते है कि Amazon Se Paise Kaise Kamaye 2024 में.
Amazon से पैसे कमाने का तरीका हिंदी में
Amazon से पैसे कमाने का तरीका | अमेज़न से पैसे कमाने के लिए काम |
---|---|
Amazon Affiliate Program | Amazon के प्रोडक्ट को प्रमोट करना |
Amazon Seller | Amazon पर अपने प्रोडक्ट को बेचना |
Amazon Kindle | Amazon पर पुस्तकें बेचना |
Amazon Mechanical Turk | Amazon पर फ्रीलांसिंग सर्विस देना |
Amazon Influencer | Amazon के प्रोडक्ट को अपने फॉलोवर के साथ शेयर करना |
Amazon Handloom | Amazon पर हस्तनिर्मित वास्तु बेचना |
Amazon Delivery | Amazon प्रोडक्ट की डिलीवरी करना |
Amazon Se Paise Kaise Kamaye In Hindi
अमेज़न कि सबसे ख़ास बात है कि इसके जरिये घर बैठे पैसे कमा सकते है। वैसे तो Amazon से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, ज्यादातर Freelancers, Craftsman, Writers, Bloggers, YouTubers इसका इस्तेमाल करते है। हम आपको अमेज़न से पैसे कमाने के 10 तरीके बता रहे हैं जिनसे आप Amazon से हर महीने लाखों रूपए कमा सकते हैं।
1. Amazon Affiliate Program
Amazon से पैसे कमाने के सबसे अच्छा और लोकप्रिय तरीका है, इसके द्वारा हर महीने लाखो रूपए कि कमाई कर सकते है। इसके लिए सबसे पहले Amazon के Affiliate Program को join करना होगा। जिसके बाद अमेज़न प्रोडक्ट्स कि लिंक को अपनी वेबसाइट, सोशल मीडिया प्रोफाइल और यूट्यूब चैनल पर लगा सकते है।
जब भी कोई User आपके द्वारा शेयर कि गई लिंक से products को खरीदता है तो आपको इसका कमीशन मिलता है। mazon के प्रोडक्ट पर मिलने वाला कमीशन 2 प्रतिशत से लेकर 20 प्रतिशत तक हो सकता है. मिलने वाला कमीशन प्रोडक्ट कि केटेगरी पर निर्भर करता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अमेज़न दुनिया भर में Affiliaye Program प्रदान करता है।
Amazon Affiliate करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना होता है.
- सबसे पहले Amazon Affiliate Program कि वेबसाइट पर जाके registration करना होगा।
- इसके बाद अपने Login करके उस प्रोडक्ट का चयन करना होगा, जिसको आप प्रमोट करना चाहते है।
- इसके बाद प्रोडक्ट कि लिंक को अपने social media साइट और वेबसाइट पर शेयर करे।
- इसके बाद जब भी कोई ग्राहक लिंक के जरिये प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको इसका कमीशन मिलेगा।
2. Amazon Seller बनकर पैसे कमाए
अगर आपके पास कोई प्रोडक्ट है और उसको ऑनलाइन बेचना चाहते है तो Amazon Seller बनकर अपने सामान को बेच सकते है। अमेज़न साइट पर हर रोज करोडो visitor आते है, जिस वजह से हर दिन बहुत सारे Order मिलने लगेंगे। Amazon पर खुदरा विक्रेता, गृहिणियों के बनाये प्रोडक्ट और कारीगर अपनी बनाई मुर्तिओ, चित्र, पेंटिंग से लेकर कपड़ो तक को यहाँ पर बेच सकते है।
यदि आपकी भी कोई दुकान या शोरूम है तो Amazon Seller बनकर अपने सामान को ऑनलाइन बेच सकते है। इसके बदले अमेज़न आपके प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए कुछ पैसे लेगा और बाकी प्रोडक्ट प्राइस को आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जायेगा।
3. Amazon Kindle पर किताबें बेचकर पैसे कमाए
अगर आप एक लेखक या टीचर है तो अपने द्वारा लिखी किताब को पब्लिश करना चाहते है तो Amazon Kindle सबसे अच्छा platform है। यहाँ पर आप कुछ ही समय में अपनी पुस्तक को प्रकाशित कर सकते है। इस से आपका किताब को प्रिंट करने का पैसा भी बचेगा और वैश्विक नेटवर्क पर बिक्री के लिए तैयार हो जायेगी.
आप साहित्य, उपन्यास, कॉमिक्स, फिक्शन, नॉन-फिक्शन, तकनीकी, शिक्षा, रोमांस, विज्ञान कथा कि पुस्तकों को Amazon Kindle पर प्रकाशित कर सकते है और अपने अनुसार किताब कि कीमत का निर्धारण कर सकते है। Kindle Form होने कि वजह से इसका प्राइस भी बहुत कम होता है। जब भी कोई ग्राहक आपकी किताब को खरीदेगा तो आपके Paypal एयर Bank Account में Money को भेज दिया जाता है।
4. Amazon Mechanical Turk
Amazon Mechanical Turk एक Freelancer Website है, जिसको शार्ट में MTurk भी कहा जाता है। यहाँ पर आप बिज़नेस से जुड़े छोटे छोटे काम को करके पैसे कमा सकते है। जिसमे Online Survey करना, Excel Sheet पर काम करना और अन्य बहुत तरह के कार्य मिलते है।
Amazon Mechanical Turk पर काम पाने के लिए आपको सबसे पहले As A Worker अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आपको अपनी Skill के अनुसार Task का चयन करना होगा। जिसको करके Amazon MTurk के द्वारा भी आप अच्छी – खासी कमाई कर सकते हैं.
Amazon से हर महीने कितना पैसा कमा सकते है
Amazon से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, हालाँकि सभी के द्वारा हर महीने कि कमाई अलग होती है। जिसके Products को Sell करके, Amazon Seller बनकर, Amazon पर अपनी सर्विस सेल करके और अपना brand बना कर भी पैसे कमा सकते है।
Amazon से पैसे कमाने के तरीके | महीने की कमाई |
Amazon Pay के द्वारा | 5000 से 10000 रूपये |
Amazon Seller बनकर | 2 से 5 लॉख रूपये |
Amazon Affiliate के द्वारा | 5 से 7 लॉख रूपये |
Amazon Kindle के जरिए | 50 से 80 हजार रूपये |
Amazon Mechanical Turk से | 30 से 35 हजार रूपये |
Amazon पर अपनी सर्विस सेल करके | 60 से 70 हजार रूपये |
Amazon Merch के जरिए | 30 से 50 हजार रूपये |
Amazon पर अपना ब्रांड बनाकर | करोड़ो रूपये |
Amazon Influencers का Use करक् | प्रोडक्ट के हिसाब से 2 से 15% |
Amazon Handmade से कमाई करे | 20 से 25 हजार रूपये |
Amazon के Product Deliver करके | 10 हजार तक सैलरी + EXTRA कमाई |
ज्यादातर लोग Amazon Affiliate Marketing के जरिये ही पैसा कमा रहे है। इसको करना भी बहुत आसान है, बाद आपको अपनी वेबसाइट और यूट्यूब में लिंक को add करना होता है। जिसके बाद कोई भी आपके द्वारा शेयर कि गई लिंक से प्रोडक्ट को खरीदेगा तो उसके बदले comission मिलेगा।
FAQs
अमेज़न पर किसी भी सामान को बेच कर हरी महीने लगभग 42000रु. से लेकर 100000 रूपए प्रतिमाह तक कमा सकते है।
Amazon पर उत्पादों को सूचीबद्ध करने के लिए कोई शुल्क नहीं होता। कुल बिक्री पर एक निश्चित राशि Amazon द्वारा ली जाती है।
निष्कर्ष
आज के लेख में Amazon Se Paise Kaise Kamaye 2024 के तरीको के बारे में बताया। अमेज़न से पैसे कमाने के लिए आपको कही भी जाने कि जरुरत नहीं और बिना पैसे निवेश किए, अपने लेपटॉप और मोबाइल के जरिये अमेज़न से पैसे कमा सकते है।
अगर आप भी Amazon से पैसे कमाना चाहते है तो ये सबसे अच्छा तरीका है। Amazon से पैसे कमाने वालो कि संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आप भी बताये तरीकों के जरिये Amazon से पैसे कमा सकते हैं.
- Josh App से पैसे कैसे कमाए
- Telegram Se Paise Kaise Kamaye
- Instagram से पैसे कैसे कमाए
- Online Paisa Kamane Ke Tarike
हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट पाने के लिए minidea.co.in को प्रतिदिन Visit करते रहे, इसके साथ हमारे Facebook Page को जरूर Follow करे।