Hostinger Review : पाएं 70% Off और Free Domain and SSL

Neha Arya
19 Min Read
Kajal Aggarwal
Hostinger Hosting Review in Hindi

आज हम आपको Hostinger Web Hosting के बारे में Details में बताने जा रहे हैं. अगर आप अपना Blog शुरू करना चाहते है और आप को समझ नहीं आ रहा की कौन सी Hosting ख़रीदे जो अच्छी हो और भरोसेमंद भी। होस्टिंग का अच्छा होना बहुत जरुरी है, जिस से वेबसाइट कभी भी डाउन न हो और loading speed भी फ़ास्ट हो।

ऐसी बहुत सी होस्टिंग है जो की FREE Domain Name और FREE SSL Ceritificate भी provide करवाती है। अगर आप website औऱ Blog start करने की सोच रहे है तो यह Hostinger आपको हर तरह से सहायता प्रदान करेगी।

अगर आपको अपने Blog और Website के लिए Fast Load और Cheap Web Hosting चाहिए तो Hostinger की Web Hosting को खरीद सकते है। Hostinger एक Best Hosting Services Provider Company है यहाँ से आप Affordable Price में Hosting खरीद सकते हैं. इसके साथ आपको FREE Domain और FREE SSL Ceritificate भी मिलेगा। Hostinger वेब होस्टिंग में आपको Cpanel नहीं मिलता है.

Hosting खरीदते समय आपको कुछ बातो का ध्यान रखना बहुत जरुरी है की Web Hosting Fast हो थोड़ी सस्ती हो, Customer Support अच्छा हो। इसके साथ उसकी Disk Space भी ज्यादा हो। जिस से आप अच्छे से अपनी website को चला सके।

Hostinger Review in Hindi

Hostgator और Bluehost की तरह Hostinger भी एक Best Hosting Company है यहाँ पर आप Web, Cloud, VPS (Virtual Private Service) Hosting & WordPress Hosting खरीद सकते है. Hostinger के साथ करीब 30 Million Clients जुड़ चुके है और Website Live Hosting का use कर रहे है. लगातार Uses होस्टिंगर के साथ जुड़ते जा रहे है क्युकी दुसरो के मुकाबले Hostinger आपको Free Domain, Easy और Advanced panel, Free Website Tool Builder के साथ बेहतर सपोर्ट प्रदान कर रहा है।

cheap hosting services hostinger

अगर आप WordPress, Drupal और Magento जैसे CMS Platform पर काम कर रहे है तो Hostinger आपके लिए बेस्ट है क्योकि यह CMS Plateforms के लिए Optimized है और इन्ही दोनों होस्टिंग Services में सबसे Cheap और Best Plan है.

Hostinger में आपको Cpanel नहीं मिलता है इसकी जगह पर Hpanel मिलता है। जिस से आप बहुत आसानी से अपने Server को Manage कर सकते हो। अगर आप एक Beginner Blogger हो तो आप Hostinger Web Hosting से अपने ब्लॉग की शुरुआत कर सकते है। मेरा एक और ब्लॉग है जो की hostinger ओर host है और बहुत अच्छा रिजल्ट मिला है।

अगर आप अपने बिज़नेस के लिए वेबसाइट शुरू कर रहे और blogging में भी new है तो ये सबसे अच्छी होस्टिंग है। जिन लोगो का budget ज्यादा नहीं है वे इसको जरूर ख़रीदे। इसके साथ बहुत सारे features भी मिलते है, इसके साथ SSL और Domain भी Free में मिलता है।

Types Of Hosting Plans By Hostinger

यहाँ पर आपको बहुत सारे Hosting Plans मिल जायेंगे, आप अपनी जरुरत के अनुसार किसी का भी चयन कर सकते है।

  1. Shared Web Hosting
  2. VPS Hosting
  3. WordPress Web Hosting
  4. Cloud Web Hosting
  5. Email Hosting

Shared Web Hosting

अन्य होस्टिंग की तुलना में hostinger उन सबमें affordable web host है। अगर आप अपने statup business और blog को ऑनलाइन ले जाने के लिए shared server का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज ही इस Hosting को Buy करे और अपने Business को online Start & Grow करे।

Shared hosting के साथ आपको Free Domain और SSL certificate भी मिलता हैं जो की अन्य Company प्रोवाइड नहीं करवाती है। इसके साथ आपको cpanel भी मिलता हैं.

Also Read – SiteGround से होस्टिंग कैसे खरीदें

Cloud Hosting

Cloud Hosting एक प्रकार की Web Hosting ही है को की आपके साइट के Traffic को संतुलित करने के लिए और वेबसाइट के UpTime को बढ़ाने का काम करती हैं इस से आपकी वेबसाइट जल्दी load होती है और bounce rate भी कम होता हैं। Shared server की तुलना में cloud server बहुत fast होता हैं क्युकी ये वेबसाइट को लोड करने के लिए अलग-अलग सर्वरों का प्रयोग करती है। जब आप Web Hosting को Buy करते है तो उसमे आपको Only एक Server मिलता है, लेकिन Cloud Hosting में आपको Multiple Severs मिलते है।

यदि आपका एक सर्वर विफल हो गया तो दूसरे server से आपकी site सुचारु रूप से चलती रहेगी, इस Cloud Hosting पर Host की गई कोई भी Website कभी भी Down नहीं होगी। Cloud Hosting के मुख्य लाभों में uptime,isolated resources, easy scaling और dedicated IP address शामिल है।

hostinger review

Best Affordable Plans For Hostinger

यहाँ हम आपको Hostinger के सभी Web Hosting Plans और उसके Price के बता रहे हैं। जहा से आप अपनी recuirment के अनुसार plan को Purchase कर सकते हो। यहाँ मैंने सभी Web Hosting के First Plan के Price तथा उसके Last Plan का Price बताया है। आप नीचे इस List में देख कर समझ सकते हो। ये List इस प्रकार है –

Hostinger Web HostingPlan Price
Shared Web Hosting79 – 279 Rs./ Monthly
Cloud Hosting799 – 5099 Rs./ Monthly
WordPress Hosting India99 – 899 Rs./ Monthly
cPanel Hosting138 – 230 Rs./ Monthly
VPS Hosting285 – 2999 Rs./ Monthly
Minecraft Hosting639 – 2999 Rs./ Monthly
Cyberpanel VPS Hosting285 – 2999 Rs./ Monthly

Hostinger Hosting Plans समय के बदल सकते है, इसके लिए लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते है।

Hostinger Hosting Feature

Hosting को Purchase करने से पहले आपको उसके Features जरूर देख लेना बहुत जरुरी है। Hostinger Web Hosting के बहुत से Features हैं उसके से कुछ में आपको बताने जा रहा हु। जो इस प्रकार हैं –

1. Free Domain

WordPress पर ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए जो सबसे पहली जरुरत होती हैं वह हैं ब्लॉग का नाम मतलब की एक Domain Name जोकि Hostinger की Hosting खरीदने पर एकदम Free मिलता हैं।

2. Free SSL Certificate

वर्डप्रेस पर Security को लेकर New Bloggers के मन में हमेशा थोड़ा संदेह ही बना रहता हैं इसीलिए Security का एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण फैक्टर SSL Certificate भी इसके सभी Plans के साथ एकदम Free मिलता हैं।

3. Multiple Website Installation

एक ही Hostinger account के अंदर आप 100 Websites तक install कर सकते हो। हालांकि इसके सबसे शुरूआती और सबसे Cheap Web Hosting Plan में आपको केवल एक ही Website को Host कर सकेंगे। लेकिन बाकी Plans में आप एक से काफी अधिक Website Create कर सकते हो।

4. Free Email Account

Hostinger के Starting प्लान को छोडकर इसके Premium और Business Web Hosting Plans में आपको 100 Email Accounts Create करने की अनुमति मिलती हैं। जोकि सभी Emails इसके साथ मिलने वाली UNLIMITED SSD STORAGE में Hosted होती हैं।

5. Website Backup

चाहें किसी भी कंपनी की होस्टिंग हो अगर उसमें आपको Website Backup की सुविधा मिल रही हैं तो यह कहीं न कहीं आपके लिए बहुत बड़ी बात है।आप दिन-रात मेहनत करके अपनी Site पर Readers के लिए अच्छे से अच्छा Value Content डाल रहें हैं और भगवान न करे अचानक से आपकी पूरी Site Crash कर जाती हैं या फिर आप Hacking का शिकार हो जाते हैं तो यहां पर भी Hostinger की Hosting के साथ मिलने वाली Backup Facility के द्वारा आप अपनी साइट का Content फिर से Restore कर सकते हैं।

साइट का backup लेना बहुत जरुरी है hacking की वजह से अक्सर लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसी बहुत ही कम web hosting है जो आपको free backup की सुविधा देती है। इस वजह से आप hostinger को चुन सकते है।

6. Website Installation

अगर आप Hostinger से Web Hosting Purchase करते हो तो इसमें आपको 10 Websites तक WordPress Installer के साथ मिल जाती हैं। यदि आप इसके Single Web Hosting Plan को लेते हो तो आप 1 Website को ही Host कर सकते हो।

लेकिन अगर आप इसका Premium Web Hosting Plan या Business Web Hosting Plan लेते हो तो इस पर आप 100 Websites तक Install करने की अनुमति मिल जाती है।

7. Customer Support

हर किसी सर्विसेज प्रोवाइडर के लिए बहुत ही इम्पोर्टेन्ट होता है Customer Support, Hostinger Web Hosting सस्ते होने के साथ साथ Customer Support भी बहुत अच्छा है। अगर आपकी Website में कोई Technical issue आ रहा है तो आपको 24/7 Customer Support भी मिल जाता है।

Contact करने के कुछ समय बाद ही Hostinger की Team के द्वारा उस Technical issue को ठीक कर दिया जाता है। इसके अलावा आपका कोई Question है तो आप Chat या Email के द्वारा भेज सकते हो कुछ समय के बाद आपको Answer भी मिल जाता है।

8. Money Back Guarantee

किसी कारण की वजह से अगर आपको Hostinger की Hosting अच्छी नहीं लगती है या फिर आपको किसी तरह की Problem आ रही है तो आप Hosting Return कर के 30 दिनों के अंदर अपना पैसा वापस भी ले सकते हो।

Hostinger आपके सारे के सारे पैसे Refund कर देती है। Hostinger को आप एक बार जरूर Try करे और पसंद न आये तो पैसे वापस भी ले सकते हो।

9. 99.9% Uptime Guarantee

Hostinger Web Hosting अपने सभी Plans के साथ आपको 99.9% Uptime की Guarantee देता है। वैसे तो सभी Web Hosting ज्यादा Uptime का वादा करती हैं मगर कभी कभी ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ता है। लेकिन Hostinger का Server अच्छा है और Super Fast है।

Beginner Bloggers के लिए ये सबसे अच्छी hosting है। इसमें आपको 24/7 support भी मिलता है और 99.9% uptime भी मिलता है जो की बहुत अच्छी बात है।

Hostinger Shared Hosting Plans Table

Hostinger के सभी Plans पर आपको अच्छा Discount देखने को मिलता रहता है। जिससे इसकी कीमत Other Web Hosting Companies से बहुत कम हो जाती है। New Bloggers के लिए ये सबसे अच्छी Hosting है।

Feature  Single HostingPremium HostingBusiness Hosting
Website1100100
SSD Storage10 GB20 GB100 GB
Bandwidth100 GBUnlimitedUnlimited
Free DomainNoYesYes
Daily BackupNoNoYes
Email Account1100100
Sub Domain Per Account2100100
RAM256 MB512 MB1 GB
Free CDNNoNoYes
Free SSLYesYesYes
Price59 Rs. Per/Mon119 Rs. Per/Mon259 Rs. Per/Mon
Click HereClick HereClick Here

यहाँ पर आपको 3 तरह के Shared Web Hosting Plan मिलते है, Single, Premium और Business Plan. Single Web Hosting Plan को छोड़ कर बाकि के दोनों Plans में आपको Unlimited SSD Disk Space, Unlimited Bandwidth, Unlimited Database, Unlimited Business email, Free SSL के साथ-साथ Free Domain Name भी मिलता है।

cheap hosting services provide company

अगर Pricing की बात करे, तो अभी तक किसी भी अन्य Hosting Plan से सबसे सस्ता है. इसका Price 59/Month से 259/month है.

Hostinger से Shared Hosting खरीदने की Step by Step Process

आपने Hostinger Review को पढ़कर ये तो जान लिया है कि Hostinger क्या है? इसके फायदे और नुकसान क्या हैं। इसके Features क्या क्या हैं अगर आप Beginner Blogger हो और Hosting खरीदना चाहते हो तो मैं आपको यहाँ Hosting Purchase करने की पूरी Process बताऊंगा।

इसके लिए सबसे पहले आपको Hostinger.in की वेबसाइट पर जाना होगा। जब Hostinger की Website Open हो जाती है तो आपको ऊपर की तरफ Hosting का Option दिख जायेगा। इस पर Click करते ही आपके सामने Option आ जायेंगे। इसके बाद आप जिस प्रकार की Hosting लेना चाहते हैं उसे Select कर सकते हो। मैं यहाँ Beginner Bloggers के लिए बता रहा हूँ तो Shared Hosting Select कर लेता हूँ।

select shared web hosting

Shared Hosting को Select करने के बाद आपको Shared Hosting के तीन Plan दिख जायेंगे। आपको जो भी Plan लेना है उस को चुन सकते हो। इसके लिए आपको Add to Cart पर Click करना होगा।

select-a-plan

Add to Cart पर Click करते ही आपके सामने एक New Page Open हो जायेगा। यहाँ आपको Hosting Plan का Time Select करना है आप जितने Months का Plan लेना चाहते हो यहाँ Select कर सकते हो।

choose-a-monthly-plan

इसके बाद आपको Right Side में Green Color का Checkout Now के Option पर click करना होगा

hostinger checkout payment

Checkout Now पर Click करते ही आपके सामने Sign up करने का Option आ जायेगा यहाँ पर आप अपनी Gmail id और Password की मदद से Sign up कर सकते हो।

hostinger signup for checkout

जैसे ही आप का Account Create हो जायेगा तो आपके सामने Payment करने के Option आ जायेगा यहाँ पर अपनी सुविधा के अबुसार किसी भी Option को Select कर सकते हो।

hostinger payment method

Select करते ही आपके सामने कुछ Option आ जाते हैं यहाँ आपको कुछ Information देनी होती है। जैसे Address, City, State तथा GSTIN उसके बाद नीचे Continue With Payment पर Click कर दीजिये।

buy hostinger hosting success

इस प्रकार आप Domain और Hosting को Successfully Purchase कर सकते हो।

Hostinger के फायदे

Hostinger के बहुत सारे फायदे हैं जिनके बारे में हम आपको निचे बता रहे है।

  • Hostinger में आपको 24/7 Support मिल जाता है
  • इसके Hpanel का interface काफी आसान है जिस वजह से हर कोई इसका इस्तेमाल कर सकता है।
  • यदि आप इसका Premium Plan लेते है तो आपको Free Domain मिलता है।
  • Hosting के साथ साथ आपको Cloudflare का protaction भी मिलता है।
  • किसी अन्य hosting के मुकाबले ये बहुत सस्ती है, new blogger के लिए ये सबसे best है।

Hostinger के नुकसान

जब आपने Hostinger के फायदे जान लिए हैं तो अब आपको इसके नुकसान भी जान लेने चाहिए।

  • इसके Single Web Hosting Plan के साथ free domain नहीं मिलता
  • Hostinger का Business Web Hosting Plan लेते हो तब ही आपको Free CDN मिलता है।
  • इसमें Dedicated Server भी Available नहीं है।

FAQs : Hostinger Review in Hindi

क्या Blogging के लिए Hostinger सबसे अच्छा है?

अगर आप Blogging करना चाहते हो और आपका बजट कम है तो आप Hostinger Web Hosting ले सकते हो। इसमें आपको अच्छे Features मिल जाते हैं यदि आप एक Cheap Hosting की तलाश में थे तो Hostinger आपके लिए अच्छी है।

क्या Hostinger Free Domain Provide करता है?

हाँ Hostinger Free मैं Domain Provide करता है। लेकिन इसके लिए आपको Hostinger का Premium Web Hosting Plan या फिर Business Web Hosting Plan लेना होता है।

ब्लॉग्गिंग के लिए सबसे अच्छी होस्टिंग कौन ही सी है?

अगर आप ब्लॉग्गिंग शुरू कर रहे है और आपका बजट कम है तो आप Hostinger Web Hosting को ले सकते है। इसके आपको बहुत अच्छे features मिल जायेंगे ये एक cheap hosting है।

निष्कर्ष – Hostinger Review In Hindi

आज हमने आपको Hostinger Hosting के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस पोस्ट को पूरी तरह से पढ़ने के बाद, आपको समझ में आ गया होगा की Hostinger Hosting हमारे लिए सही है या नहीं।

इसे लेख को अपने दोस्तों के साथ Share करना न भूलें जिससे वे भी सस्ते दाम में Hosting खरीद सकें. वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea.co.in को Visit करते रहे साथ ही Facebook पर Follow करे।

Share This Article
Leave a comment