Google News Kya Hai? Sites को गूगल न्यूज़ में कैसे Submit करे 2024

Neha Arya
9 Min Read
Google News Kya Hai in Hindi
Google News Kya Hai in Hindi

आज के पोस्ट में हम जानेंगे की Google News Kya Hai? Sites को गूगल न्यूज़ में कैसे Submit करे इसके बारे में बता रहे हैं। जब भी आप google पर कुछ search करते है तो आपको कुछ साइट के news article देखने को मिलेंगे। जो की google किसी भी site से randomly select कर लेता है और users को दिखता है।

आज के समय में भागदौड़ भरी जिंदगी में व्यक्ति के पास इतना समय नहीं होता कि वह न्यूज पेपर पढ़ सके। इसके साथ आज सब कुछ online हो गया है जिस वजह से लोगो का नई पेपर पढ़ने के प्रति आकर्षण कम हुआ है। Online News के साथ देश दुनिया की खबरों को कही से भी पढ़ा जा सकता हैं।

यह Google की एक free services है जिसकी मदद से आप दुनिया भर के news channels को खबरों को अपने mobile पर पढ़ कर अपने आप को अपडेट रख सकते हैं।

इसके साथ अगर आप अपनी news website चला रहे है तो उसको google news paltform पर approval लेकर अपनी साइट पर traffic ला सकते हैं। इस से आपकी news तुरंत सर्च इंजन में index हो जाती है। बहुत से नए bloggers को इसके बारे में जानकारी नहीं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े। आज के इस आर्टिकल में हम आपको गूगल न्यूज़ क्या है और इस पर साइट को कैसे सबमिट करे इसके बारे में बताने जा रहे हैं। जिस से आप अपनी वेबसाइट को google news पर approve करा सके

Google News Kya hai

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं Google News एक Information Shearing Plateform है, जिसको Google द्वारा संचालित किया जाता है। Google news के माध्यम से आप Latest News Trending Topics की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

अपने देखा होगा की अगर आप कोई भी Political या Bollywood News सर्च करते है तो आपको इस तरह से दीखता होगा। ये सभी Website Google News Approved है जिस वजह से आपको ऐसा दिख रहा है।

How to create News Website Kaise Banaye
Google News Kya Hai

Google Search Bots की मदद Trending Topics and Information को Search करके आपको Trending News प्रोवाइड करवाता है।

जब भी हम Google Open करते है तो वहाँ पर भी एक Discover Feed होता है जहाँ पर भी न्यूज़ Show होती है। तो ये सभी न्यूज़ हमारे सर्च किये हुए टॉपिक से Related ही होता है

Tech, Science, Review, Sports, Weather, Health, Entertainment. Etc से Related बहुत सारी पोस्ट देखने के मिलती है।

अगर आपकी वेबसाइट भी Technology, News, Entertainment, Health, Finance, Sports से Related है तो आप भी अपनी वेबसाइट को Google news पर Submit कर सकते है।

Google News की वजह से आपकी Website की indexing बहुत fast होती है अगर आपका blog Google news में successfully submit है तो जैसे आप ही आप post publish करोगे तो तुरंत index हो जायेगा. अगर आपके पास एक Google Hindi News Approved Website है तो आप उससे किस तरह से पैसा कमा सकते है।

Website/Blog को Google Hindi News में कैसे Submit करे?

आपको सबसे पहले गूगल न्यूज़ पब्लिशर को verify कराना पड़ता है इसके लिए आपको Google News Publisher की Policy को follow करना होता है।

  • Google News में अपनी वेबसाइट Add करने के लिए सबसे पहले आपकी वेबसाइट पर 20 या 30 Original Article होने चाहिए।
  • Unique Content होना चाहिए।
  • Google ने जिस Topics को Restricted किया है उस पर आपकी Website का Content नहीं होना चाहिए।
  • Article length कम से कम 400-500 words का होना चाहिए.
  • Spam Content नहीं होना चाहिए।

Google News में Website Approval लेने के लिए किन बातों का ध्यान रखना होता है?

  • आपको google news में approval लेने के लिए सबसे पहले आपकी वेबसाइट पर Unique Article होना चाहिए। और साथ ही सभी आर्टिकल की length कम से कम 400-500 words का होना चाहिए.
  • आपको अपनी website में एक अच्छी theme लगाके उसको Customize करना होता है.
  • आपकी Website की Loading Speed को भी काम करना होता है. यदि आपकी Website की Loading Speed ठीक नहीं है तो आप AMP इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • Google News में Approval लेने के लिए आपकी वेबसाइट Google Search Console ( Google Webmaster Tool ) में Submit होनी चाहिए.
  • Google News Approval लेने के लिए आपकी Website पर कुछ जरूरी Pages होने चाहिए जैसे-
    • About Us
    • Contact Us
    • Privacy Policy
    • Sitemap
    • Disclaimer
  • आप अपनी Website में जो Image Upload करते हैं उनकी Quality अच्छी होनी चाहिए.

इसके अतिरिक्त मैं आपको सुझाव दूंगा कि आप इस लिंक को follow करके Google News की official guidelines (हिन्दी में) को भी ज़रूर पढ़ें:

Submit Site to Google NEws

अगर आपकी Website/Blog Google Webmaster Guideline के According है। तो हम बस कुछ Simple Steps follow करके अपने Blog को Google News पर Submit कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको Google News Publisher की Website पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको Add Publication पर क्लिक करना है
  • एक पॉपअपविंडो वह नगर जहां पर आपको नाम डालना है
  • उसके बाद आपको 6 पैराग्राफ का एक form खुलेगा जिसमें आपको फॉर्म फिल करना है
  • इसके बाद आपकी वेबसाइट गूगल न्यूज़ में अप्प्रोवे हो जाएगी।

Google News App क्या है (Google News App In Hindi)

Google News की Mobile Application भी है जिसका नाम भी Google News है. इसे आप Google Play से अपने मोबाइल में Download कर सकते है। गूगल ने Smartphone User के मोबाइल तक खबरों को पहुँचाने के लिए एक एप्लीकेशन भी बनाई है. यह एप्लीकेशन एंड्राइड यूजर के लिए भी है और IPhone यूजर के लिए भी.

अगर आप गूगल न्यूज़ एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हैं तो आपको खबरों को पढने के लिए ब्राउज़र में नहीं जाना पड़ेगा आप सीधे अपने मोबाइल से खबरों को App के माध्यम से पढ़ सकते हो.

Google Hindi News के फायदे क्या है Benefit of Google News

हर दिन लाखो लोग google news को पड़ते हे.और इसमें अगर आपका site रैंक करता है तो आपको लाखो के traffic मिल जाता है.और आपको google adsense की मदद से अच्छा खासा पैसा भी मिल जायेगा.

FAQ – Google News Kya Hai

Google News के लिए आर्टिकल किस टॉपिक पर लिखें।

इसके लिए आप Entertainment, Sports, Health, Myth and News Etc. टॉपिक पर आर्टिकल लिख सकते हो।

गूगल न्यूज के क्या फायदे है।

आप अपने Blog को Google News App पर पब्लिश करते हो तो आपकी Website पर Traffic आयेगा और Google Adsense की मदद से आपकी Earning होगी।

आखिर में:

आशा करता हु दोस्तों आपको आज की मेरी ये Post “Google News Kya Hai? Sites को Google News में कैसे Submit करे।” पसंद आयी होगी।

अगर आपको हमारे आर्टिकल Google News in Hindi से सम्बंधित किसी भी तरह का प्रश्न पूछने के लिए नीचे comment करके पूछ सकते है।

हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea.co.in को Visit करते रहे साथ ही हमें Facebook, Twitter और Instagram पर Follow करे।

Share This Article
Leave a comment