दिवाली में पैसे कैसे कमाएं – पैसे कमाने के 10 सबसे आसान तरीके

Neha Arya
7 Min Read
Diwali Me Paise Kaise Kamaye

दिवाली सिर्फ रोशनी और खुशियों का त्योहार ही नहीं, बल्कि कमाई करने का सबसे बड़ा मौका भी है। इस समय सभी लोग खुल कर खर्चा करते है और बहुत से सामान को खरीदते है जैसे – मिठाइयाँ, गिफ्ट्स, सजावट, कपड़े, पटाखे, दीये और भी बहुत कुछ। बहुत से लोग इंटरनेट पर दिवाली से पैसे कैसे कमाए, इसके बारे में सर्च करते है।

अगर आप थोड़ा सा दिमाग लगाए तो आसानी से दिवाली पर पैसे कमा सकते है। तो इस आने वाली दिवाली पर निचे दिए गए टिप्स को फॉलो करके आसानी से पैसे कमाए। चलिए दिवाली पर पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानते है।

Diwali Me Paise Kaise Kamaye – दिवाली में पैसे कैसे कमाएं

दिवाली खुशियों और रौशनी का त्यौहार है. इस समय हर कोई घर सजाता है, नए कपड़े पहनता है, अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को मिठाइयाँ बाँटता है और गिफ्ट्स देता है। लेकिन दिवाली पर खर्च करने के साथ पैसे कमाने का भी मौका मिलता है। ऐसे में अगर आप थोड़ी समझदारी और सही आइडिया लगाएँ तो इस दिवाली अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

यहाँ कुछ तरीको के बारे में बता रहे है जिसमे थोड़ी मेहनत और मार्केटिंग की ज़रूरत होगी। आइए जानते हैं दिवाली में पैसे कमाने के 10 ऐसे तरीके, जिन्हें हर कोई आसानी से आज़मा सकता है।

गिफ्ट पैक और हैम्पर्स तैयार करके पैसे कमाएं

दिवाली पर लोग एक दूसरे को गिफ्ट और हैम्पर्स देते है यही कारण है कि गिफ्ट पैक और हैम्पर्स की डिमांड दिवाली पर बहुत बढ़ जाती है। ऐसे में आप ड्राई फ्रूट्स, मिठाइयाँ, चॉकलेट्स, डेकोरेशन आइटम्स या छोटे-छोटे शोपीस को मिलकर आकर्षक हैम्पर तैयार करके बेच सकते है। इसको सुन्दर पैकिंग करके ग्राहकों को बेच सकते है।

इस काम को घर बैठे भी शुरू कर सकते है और सोशल मीडिया या WhatsApp ग्रुप्स के ज़रिए ऑर्डर ले सकते हैं। इसके साथ ही कंपनियों से भी कांटेक्ट कर सकते है। सबसे अच्छी बात कि इस बिज़नेस को हर साल किया जा सकता है।

घर सजावट की चीजें बेचकर पैसे कमाएं

दिवाली पर धार को सजाना बहुत ही आम बात है जिस से घर सुन्दर और आकर्षक दिखे। इसी वजह से सजावटी सामान की खूब डिमांड रहती है। इस दिवाली आप रंग-बिरंगी लाइट्स, वॉल हैंगिंग्स, तोरण, बैंडनवार, रंगोली स्टिकर्स और पूजा थाली बेचकर पैसे कमा सकते है।

आजकल यूनिक और आकर्षक डिज़ाइन अधिक पसंद किये जा रहे है, जिसको खुद बना सकते है या फिर थोक मार्किट से खरीद के बेचकर पैसे कमा सकते है। आर्डर लेने के लिए सोशल मीडिया पर सामान की फोटो पोस्ट कर सकते है। सबसे अच्छी बात कि निवेश काफी काम और मुनाफा अधिक होता है।

कपड़े और फैशन आइटम्स बेचकर पैसे कमाएं

दिवाली पर अधिकतर लोग नए कपडे खरीदते है इसके साथ ही ज्वेलरी, बैंगल्स, इयररिंग्स और हैंडबैग जैसी फैशन एक्सेसरीज की भी बहुत डिमांड होती है। ऐसे में आप होलसेल मार्केट से सामान खरीदकर अपने मोहल्ले, लोकल मार्केट या सोशल मीडिया पर बेच सकते हैं। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए डिस्काउंट या कॉम्बो ऑफर भी दे सकते है।

इस तरह के काम को दिवाली के साथ अलावा पुरे साल भी किया जा सकता है। हालाँकि दिवाली पर सबसे ज्यादा खरीदी की जाती है, इसलिए यह बिज़नेस दिवाली में हमेशा अच्छा मुनाफा देता है।

कपड़े और फैशन आइटम्स बेचने के लिए Leptop का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए जाने कि Laptop Se Paise Kaise Kamaye.

पटाखों की बिक्री करके पैसे कमाएं

दिवाली पर सबसे ज्यादा पटाखों की बिक्री होती है। बच्चो से लेकर बड़ो को भी पठाखे फोड़ने में मज़ा आता है। यही वजह है कि ये सबसे बढ़िया मुनाफे वाला बिज़नेस है। आज के समय में लोग ग्रीन पटाखों (कम प्रदूषण वाले) को ज्यादा पसंद कर रहे हैं, ऐसे में आप इसको बेच सकते है।

पटाखों की बिक्री के लिए आप लोकल मार्केट या फिर अस्थायी स्टॉल लगा सकते है। हालाँकि पठाखे बेचने के लिए नियम और लाइसेंस की जानकारी होना जरुरी है। इसके बाद आप थोक में पटाखे खरीदकर उन्हें रिटेल में बेच सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

मिठाई और नमकीन बेचकर पैसे कमाएं

दिवाली पर सबसे ज्यादा मिठाई और नमकीन को ख़रीदा जाता है, वही वजह है कि मिठाई और नमकीन बेचकर आप आसानी से अच्छी कमाई कर सकते हैं।

अगर आपको कुकिंग करने का शौक है तो घर पर ही ताज़ी मिठाइयाँ और नमकीन बनाकर बेच सकते है। लोग घर पर बनी चीज़ो पर ज्यादा भरोसा करते है क्युकी ये क्वालिटी के साथ सस्ती भी होती है।

इसको बेचने के लिए आप मोहल्ले, दोस्तों, रिश्तेदारों या सोशल मीडिया पर ऑर्डर ले सकते है। अगर आपको कोई ख़ास मिठाई बनाना आती है तो उसे स्थानीय मिठाई दुकानों में भी बेच सकते है। इस बिज़नेस को करके हर साल लाखो रूपए कमा सकते है।

Diwali Card/Poster Design करके पैसे कमाए

आज के डिजिटल युग में त्यौहार की शुभकामनाएँ देने के लिए नए-नए डिज़ाइन वाले कार्ड, पोस्टर और बैनर इस्तेमाल करते हैं। अगर आपको ग्राफ़िक डिजाइनिंग, फोटो एडिटिंग और canva जैसे टूल्स का ज्ञान है तो Card और Poster design करके काफी अच्छी कमाई कर सकते है।

इसके लिए आप छोटे दूकानदार, बिज़नेस वालो से बात कर सकते है, जो शुभकामना पोस्टर बनवाने अच्छे डिज़ाइनर की तलाश में रहते है। आप हर कार्ड या पोस्टर के लिए चार्ज कर सकते हैं या पैकेज बनाकर ज्यादा क्लाइंट्स आकर्षित कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात कि इसमें निवेश न के बराबर है।

निष्कर्ष

हमने Diwali Me Paise Kaise Kamaye और कुछ आसान तरीको के बारे में बताया। जिसके जरिये दिवाली में लाखो रूपए कमा सकते है। अगर आपका इस से जुड़ा कोई सवाल है तो कमेंट कर के जरूर बताये।

हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea को Visit करते रहे साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *