Happy Diwali Wishes in Hindi 2022

Happy Diwali Wishes in Hindi – दीपावली का पर्व खुशियों और उमंग का त्यौहार है। इस दिन लोग अपने घरो में मिल जल कर दीप जलाते है और एक दूसरे को मिठाई बाटते है। दीपावली भारत के सबसे बड़े और सर्वाधिक महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। ये बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है जिसको बहुत धूम धाम से मनाया जाता है।

इस दिन हर घर में लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है, जो की धन, सुख समृधि की देवी हैं। लोग अपने परिवार और संसार के लोगों की सुख समृधि के लिए प्रार्थना करते है।

happy-diwali-wishes-quotes-greetings-hindi

आज के लेख में हम आपको Happy Diwali Wishes Quotes और Images शेयर कर रहे है जिसको आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं भेज सकते है। चलिए शुरू करते हैं –

Happy Diwali Wishes in Hindi 2022

हमने यहाँ पे दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Diwali Wishes in Hindi) है जिसे आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ facebook, whatsapp पर शेयर कर उन्हें दीपावली कि शुभकामनायें भेज सकते है.

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से
विद्या मिले सरस्वती से
दौलत मिले लक्ष्मी से
खुशियां मिले रब से
प्यार मिले सब से
इस दिवाली यही कामना है दिल से


जमाने भर की याद में तुम मुझे ना भुला देना,
जब कभी याद आये तो बस जरा मुस्कुरा देना,
जिंदा रहे तो फिर मिलेंगे,
वरना दिवाली में एक दिया
तुम मेरे नाम का भी जला देना।


ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए,
धन और शौहरत की बौछार करे,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं! Happy दिवाली


झिलमिलाते दीपों की, रोशनी से प्रकाशित,
ये दीपावली आपके घर में,
सुख-समृद्धि और, आशीर्वाद ले कर आए.
शुभ दीपावली!


श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करें,
दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी व अनार आपके घर को रोशन करें,
रोशनी के दीये आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं!
शुभ दीपावली!


शेर कभी छुपकर ‘शिकार’ नहीं करते
अपने कभी खुलकर ‘वार’ नहीं करते;
‘हम’ वो “किंग हैं”
जो आपको हैप्पी दिवाली कहने के लिए

diwali-wishes-messages

दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में नई रोशनी लाए,
बस यही शुभकामना है आपके लिए इस दीपावली में।
शुभ दीपावली! Happy दिवाली


एक दुआ मांगते है हम अपने भगवान से
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें
आप सभी की दिवाली शुभ हो


रात को जल्दी से नींद आया गयी
सुबह उठे तो दिवाली आ गयी
सोचा जल्दी से भेज दूँ आपको DIWALI Wishes
देखा तो आपकी दीपावली की शुभकामना पहले ही आया गयी.


दीप जलेगा आंगन आंगन
हर घर उजियारा छाएगा
फटें पटाखे जले फुलझड़ी
सबके मन को भायेगा
हर्ष मनाये ख़ुशी मनाये
आप सभी को दीप पर्व की
शुभकामनायें


हर बच्चे के चेहरे पर दिखे रौनक
बड़ों के चेहरे पर लाली होनी चाहिए
कोई भी व्यक्ति ना रूठे इस त्यौहार
ऐसी दिवाली होनी चाहिए.


चारो और दिया और मोमबत्ती जलाओ,
अपने घर को खूबसूरती से सजाओ,
आज की रात फटाके जलाओ,
ये दिवाली को एक अलग अंदाज से मनाओ

diwali-wishes-messages-quotes-whatsapp

दीपक की रौशनी
मिठाइयों की मिठास
पटाखों की बौछार
धन की बरसात
हर पल हर दिन आपके लिए लाये धनतेरस का त्यौहार
हैप्पी दिवाली


जगमग थाली सजाओ मंगल दीपो को जलाओ
अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ
खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन
इसी कामना के साथ शुभ दीपावली


ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना,
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना,
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना,
ईद हो या दिवाली बस खुशियों से मनाना।


आशीर्वाद मिले बड़ो से
सहयोग मिले अपनों से
खुशियां मिलें जग से
दौलत मिले रब से
यही दुआ है हमारी दिल से
हैप्पी दिवाली


पूजा की थाली, रसोई में पकवान
आँगन में दिया, खुशिया हो तमाम
हाथों में फुलझरिया, रोशन हो जहां
मुबारक हो आपको दिवाली मेरी जान


दीयों की रोशनी से झिलमिलाता अनगन हो
पटाखो की गूंज से असमान रोशन हो
ऐसी आई झूम के यह दिवाली
हर तरफ खुशियों का मौसम हो
|| शुभ दिवाली ||


जरा हंसते मुस्कुराते दीप जलाना,
जीवन में नई खुशियां लाना,
दु:ख दर्द अपने भूलकर सारे,
अपने दोस्तों को तुम इस दीपावली गले लगाना।

happy-diwali-wishes-messages-quotes-whatsapp

आशीर्वाद मिले आपको गणेश से;
विद्या मिले सरस्वती से;
धन मिले लक्ष्मी से;
खुशियां मिले भगवान से;
और प्यार मिले सभी से;
यही दुआ है इस दिल से।


दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये
Wish You A Very Happy Diwali


दीपों का उजाला, पटाकों का रंग,
धुप की खुशबु, प्यार भरी उमंग,
मिठाई का स्वाद, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार


रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये
हर शहर यु लगे मनो अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये
दिवाली की शुभकामनाएं

diwali-messages-and-facebook-status

दोस्ती होगी जहाँ, वही अपनी दीपावली होंगी,
चेहरे पर हंसी और साथ में मस्तियाँ होंगी,
मिलेंगे जब यारो से सब यार
तभी तो दीपावली पर खुशियां ही खुशियां होंगी


होगी रौशनी और सजेगे घर और बाजार
मिल कर गले एक दूजे के बनायेगे खुशियों का त्यौहार,
देखो आ रही है दिवाली
हा जी आ रही है दिवाली हो जाओ तैयार..
हैप्पी दिवाली इन एडवांस


ख़ुशियों का आपके जीवन में Overflow हो,
कभी न आपके जीवन का सफर Slow हो।
ऐसा मिले आपको इस दीपावली का तोहफा,
जिससे आपका जीवन में Glow हो।
Happy Deepawali


दीपों का ये पावन त्यौहार
आपके लिए लाए खुशियां हज़ार
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार!
शुभ दीपावली !

आज के लेख में आपके लिए Happy Diwali Wishes in Hindi का विशाल कलेक्शन लेकर आये है। बस अपनी मनपसंद का Diwali Message चुनिए और भेज दीजिये अपने दोस्तों को। आपको दिवाली की शुभकामनायें!

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें।

आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ?

Click on a star to rate it!

Average rating 4 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a Comment

close