MIS Portal Haryana – Data Entry Status, hryedumis.gov.in login

Neha Arya
4 Min Read
MIS Portal Haryana Login

MIS Portal Haryana एक Management Information System (MIS) है, जिसे मुख्य रूप से हरियाणा राज्य के शिक्षा विभाग में डिजिटलीकरण और स्कूलों, शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्रों से जुड़ी विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों को ऑनलाइन प्रबंधित करना है। इस पोर्टल का उपयोग केवल छात्र ,शिक्षक व शिक्षा अधिकारी कर सकते है।

इस पोर्टल के जरिये हरियाणा राज्य के शिक्षक,स्टूडेंट या शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षा से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है। इस लेख में MIS Portal Haryana से सम्बंधित जानकारी जैसे – MIS Portal Login, SAT Report, पासवर्ड रिसेट के बारे में विस्तार से बता रहे है।

MIS Portal Haryana क्या है?

हरियाणा राज्य के एजुकेशन विभाग द्वारा MIS Portal को बनाया गया है। यह पोर्टल शिक्षक और स्कूल कर्मचारी अपनी ट्रांसफर, छात्र प्रवेश, नाम कटाव, SLC जारी, छात्र बैंक खाता जोड़ता है। इस पोर्टल का इस्तेमाल राज्य के शिक्षक,स्टूडेंट और विभाग के अधिकारी लाभ ले सकते है।

MIS पोर्टल हरियाणा का लाभ टीचरों को भी मिलेगा और इस पोर्टल पर टीचर्स डायरी जैसी नई व्यवस्था को भी ऑनलाइन लागू किया जा रह्जा है। जिसमें शिक्षक अपनी दैनिक शिक्षण डायरी ऑनलाइन भर सकते हैं। छात्रों को MIS Portal Haryana का लाभ लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाके पंजीकरण करना होता है।

MIS Haryana पोर्टल में उपलब्ध सर्विस

  • Online Application for Admission
  • Management Information System
  • Students Assessment Data Entry and Dashboard Login
  • Statistics & Reports
  • Apply for Admission of your all students

MIS Portal Haryana में login

पोर्टल में मुख्यत: तीन प्रकार के लॉगिन स्टेप में विभाजित किया गया है। जिनमें से School & Employee, Applicant’s और Admin Login शामिल है। लॉगिन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे

  • सबसे पहले MIS Portal के Login पेज को खोलें- https://mis.oneschoolsuite.com/
  • फिर, ‘User Name’ और ‘Password’ को लिखें।
  • इसके बाद “Sign in” के बटन पर क्लिक करे।
  • इस तरह से पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद deshboard खुल जायेगा।

पासवर्ड रिसेट कैसे करे?

  • इसके लिए पहले ‘MIS Portal’ के वेबसाइट को खोलना है।
  • होम पेज में स्थित उपलब्ध Login विकल्प पर क्लिक करे। लॉगिन बटन के नीचे ‘Forget Password’ लिखा लिंक पर क्लिक करना है।
  • फिर, “Username” को बॉक्स में डालें तथा ‘Submit’ पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद कैप्चा कोड को भरे और “Proceed” पर क्लिक करे।
  • अब मोबाइल और ईमेल आईडी शो होगा। इनमें से किसी एक एक का चयन करे जिसमें Verification कोड आएगा। फिर ‘Proceed’ पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद OTP को वेरीफाई कर लेना है। अब नया पासवर्ड बनाना होगा।
  • ‘New Password’ और ‘Confirm Password’ भरने के ऑप्शन में पासवर्ड को डाले।
  • उसके पश्चात “Change Password” पर क्लिक करना है।

MIS Portal को हरियाणा राज्य सरकार द्वारा निर्मित किया गया है। जिसका इस्तेमाल राज्य के शिक्षकों, विद्यार्थियों और शिक्षा विभाग के कर्मचारी द्वारा किया जा रहा है। इस पोर्टल के जरिये आप अपने सभी बच्चे का एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हो।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *