Jio डाटा, बैलेंस और SMS चेक करने का आसान तरीका, जानें यहां

Neha Arya
5 Min Read
jio balance check number

Jio Balance Check Number : Reliance Jio कुछ ही वर्षों में भारत का सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर बन गया है। इस कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए सस्ते वॉयस कॉल, डाटा और मैसेज प्लान को शुरू किया, जिस वजह से सभी लोगो का पसंदीदा बन गया।

ग्राहक को अपने डाटा यूज डाटा और अपने बैलेंस उपयोग के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। लेख में Jio डाटा, बैलेंस और SMS चेक करने के आसान तरीके के बारे में बात करने वाले है। जिसके जरिये आप जियो बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Jio app से चेक करें बचा हुआ बैलेंस

MyJio एप पर Jio बैलेंस, प्लान, नए ऑफर को चेक करने का सबसे आसान तरीका है। विशेष रूप से, MyJio एप Jio Phone मॉडल के साथ प्री-लोडेड आता है।

  • यदि आपके पास एप नहीं है, तो आपको एप स्टोर या Google Play Store से MyJio एप डाउनलोड करना होगा
  • इसके बाद अपने Jio नंबर और OTP का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • अब कॉल, डाटा और एसएमएस के साथ-साथ प्लान की लास्ट डेट जानने के लिए View Detail पर ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप अपना डेटा बैलेंस होम स्क्रीन पर देख पाएंगे, जबकि टॉकटाइम बैलेंस इसके ऊपर दिखाई देगा।

Jio डाटा बैलेंस पर क्लिक करते ही आपको अपने उपयोग के दौरान डाटा खपत पैटर्न भी दिखाई देगा। इसके अलावा, आप जियो फाइबर खातों को MyJio एप पर लिंक कर सकते हैं और सीधे बैलेंस और वैधता को देख सकते है।

Jio website से चेक करें बचा हुआ बैलेंस

Jio बैलेंस चेक करने के लिए आप App के साथ वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए जिओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Jio.com पर जाना होगा।
  • इसके बाद वहां पर मोबाइल ऑप्शन को चुनें और अपने नंबर से साइन इन करें।
  • इसके बाद आपके सामने मौजूदा प्लान, उसकी वैधता और शेष डाटा और कॉल लाभों की जानकारी होगी।
  • जियो बैलेंस के बारे में विस्तार से जानने के लिए चेक यूजेज पर क्लिक करें।
  • जियो बैलेंस की जानकारी के साथ आप अपने इंटरनेट पैक के उपयोग की जांच कर सकते हैं।

IVR का उपयोग करके Jio बैलेंस कैसे चेक करें

  • यदि आपके पास इंटरनेट डाटा नहीं है तो IVR के जरिये भी अपना Jio बैलेंस चेक कर सकते हैं।
  • इसके लिए अपने Jio नंबर से कस्टमर केयर नंबर 18008899999 या 1991 डायल करें।
  • इसके बाद, आपको इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस (आईवीआर) मेनू से अपना पसंदीदा भाषा ऑप्शन चुनना होगा।
  • आप डेली डेटा बैलेंस और प्लान की वैधता सुनेंगे।
  • इसके बाद, आप रिचार्ज और प्लान, वर्तमान डाटा बैलेंस और वैधता, जियो ट्यून आदि के बारे में भी जान सकते हैं।

SMS से चेक करें जियो बैलेंस

SMS के जरिये भी जिओ बैलेंस को चेक किया जा सकता है। इसके लिए आपको सबसे पहले 1299 डायल करना होता है और फ़ोन को काट देना होता है। इसके अलावा, आप 199 पर एसएमएस भेजकर भी शेष राशि और वैधता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  • 4G डाटा एक्टिवेट करने के लिए आप 1925 पर ‘START’ भेज सकते हैं या 1925 पर कॉल कर सकते हैं
  • 4जी नेट उपयोग जानने के लिए 55333 पर एमबीएएल एसएमएस भेजें।
  • अपना प्रीपेड बैलेंस चेक करने के लिए BAL को 199 पर भेजें।
  • अपना टैरिफ जानने के लिए 191 पर TARIFF भेजें।
  • अपना जियो नंबर जानने के लिए 199 पर JIO भेजें।

सोशल मीडिया और इंटरनेट का इस्तेमाल करने से डाटा कब ख़त्म हो जाता है पता नहीं चलता। इसी लिए समय-समय पर डाटा बैलेंस को चेक करते रहना चाहिए। Jio डाटा, बैलेंस और SMS चेक करने के बहुत सारे तरीके है, जिसके जरिये आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

यदि आप हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो Minidea को Subscribe जरूर करे। साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *