प्यार के एहसास को बयां करने के लिए शायरी सबसे अच्छा तरीका है। जब किसी को अपने दिल की बात बताना हो, तो लव शायरी आपके दिल की गहराई को बखूबी पेश करती है। इस ब्लॉग में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन best love shayari in hindi लेकर आये है, जिनको आप अपने चाहने वालो को भेज सकते है।
Love Shayari in Hindi
लोग मुझसे मेरी खुशी का राज पूछते है,
कहो तो बता दू तुम्हारा नाम…!
उम्र नही थी इश्क करने की,
बस एक चेहरा देखा और गुनाह कर बैठे…!!!
बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरूरी है !
Love You Jan !
निखर जाती है मेरी मोहब्बत
तेरी आजमाइश के बाद
सवरता जा रहा है ये इश्क
तेरी हर फरमाइश के बाद !
Miss You Dear !
मोहतरमा आज हम फिर तुम्हारी यादों में बह गए,
चाय पूरी पी ली मगर बिस्कुट रह गए…!!!
तुम जिंदगी की वो कमी हो,
जो शायद जिंदगी भर रहेगी…!!!
अगर मेरे पास दुनियां की सारी खुशियां होंगी,
उस वक्त भी मुझे खुवाइश तेरी ही रहेगी…!!!
वो मोहब्बत झूठी कैसे हो सकती है,
जो शुरू ही दूरियो से हुई हो…!!!
मैं वहां जाकर भी मांग लूं तुझे,
कोई बता दे कुदरत के फैसले कहां होते है…!
ऐसा नहीं के तेरे बाद कोई नजर नहीं आता,
सच तो ये है की तेरे बाद किसी को देखने की तमन्ना ही नहीं है…!
उससे इतना ज्यादा प्यार हो गया है की,
हर जगह अब बस वही दिखाई देते है…!
हर किसी के लिए नही तरशते हम,
एक ही शख्स है जिसे हम बेइंतहां प्यार करते है…!
लोग कहते है लड़के साथ नही देते,
मेरे साथ मिलकर लोगो को गलत साबित कर पाओगे क्या….!
कुछ खास तो नही किया मैने तुम्हारे लिए,
हां प्यार बहुत करते हैं तुमसे…!
उनका कोई जवाब ना आए तो क्या करे,
दिल बार बार उनको ही चाहे तो क्या करें…!
काश कोई मिले इस तराह के फिर जुदा ना हो,
काश कोई समझे ऐसे के फिर खफा ना हो..!!!
हिम्मत तो नही मुझमें की तुझे तेरे परिवार से छीन लू ,
तुझे मेरे दिल से कोई निकाल दे इतना हक तो मैने खुद को भी नही दिया…!
मैं नही चाहता वो मेरे बुलाने से आए,
मैं चाहता हु वो रह ना पाए और बहाने से आए…!
वादों की तरह इश्क भी आधा रहा,
मुलाकाते आधी रही इंतजार ज्यादा रहा…!
प्रेम में डूबा हुआ ह्रदय उतना ही पवित्र है,
जितना गंगा जल में डूबा हुआ कलश…!!!
कौन कहता है इश्क एक बार
होता है जितनी बार देखता हूं
तुम्हें हर बार होता है!
Love You Dear !
जी चाहता है तुम से प्यारी सी बात हो
हसीन चांद तारे हो, लम्बी सी रात हो !
Miss You Dear !
इन लव शायरी को सोशल मीडिया पर अपने लव पार्टनर के साथ शेयर कर सकते है। अपनी भावनाओं को शब्दों में पिरोना एक कला है, और ये heart touching love shayari in hindi आपके इस सफर में साथ देंगी।