Dhan App से पैसे कैसे कमाए – 5 सबसे बेहतरीन तरीके

Neha Arya
7 Min Read
Dhan App Se Paise Kaise Kamaye
Dhan App Se Paise Kaise Kamaye

Dhan App Se Paise Kaise Kamaye : आजकल हर कोई अपने स्मार्टफोन से पैसे कमाना चाहता है. आज हम आपको एक बेहतरीन App के बारे में बता रहे है. इस ऐप के जरिए आप इन्वेस्टिंग करके और ट्रेडिंग करके घर बैठे काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

इस ऐप का नाम Dhan App है, जो एक बेहतरीन शेयर बाजार की एप्लीकेशन है. अगर आप शेयर बाजार में निवेश करके पैसे कमाना चाहते है तो Dhan App में अकाउंट बना सकते है।

जिन लोगो को dhan app के बारे में कुछ भी नहीं पता, वह इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े. इसमें हम आपको Dhan App क्या है? कैसे काम करता है, डाउनलोड कैसे करे और Dhan App से पैसे कैसे कमाए, इसके बारे में विस्तार से बता रहे है। तो चलिए शुरू करते हैं…

Dhan App क्या हैं ?

Dhan App एक Online Trading और Investment प्लेटफॉर्म है. इसमें आप अकाउंट बनाकर शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और IPO में निवेश के साथ ट्रेडिंग भी कर सकते हैं. यह ऐप उन लोगों के लिए है जो ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट से पैसा कमाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें ज्यादा टेक्निकल जानकारी नहीं है।

Dhan App का उद्देश्य लोगों को एक सिंपल, ट्रांसपेरेंट और यूज़र-फ्रेंडली प्लेटफॉर्म देना है. जिसका इस्तेमाल करके लोग आसानी से इन्वेस्टमेंट करके पैसे कमा सकें।

Dhan App Download कैसे करें

Dhan App को Install करना काफी आसान हैं. इस ऐप को Android और ios दोनों Device पर Download कर सकते हैं. सबसे पहले Google Play Store Open करें और Dhan लिखकर सर्च करें. इसके बाद Install Button पर क्लिक करके उसे इंस्टॉल करें.

Dhan App से पैसे कैसे कमाएं

सबसे जरुरी बात की धन ऍप से पैसे कैसे कमाए? हम कुछ बेहतरीन तरीको के बारे में बता रहे है, जो आपको इस प्लेटफॉर्म से कमाई करने में मदद करेंगे।

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके पैसे कमाएं

शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके पैसे कमाना बहुत ही आसान है. अगर आपको Investing के बारे में जानकारी हैं तो आप धन ऐप के जरिए शेयर बाजार में निवेश करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

लेकिन इसके लिए धैर्य के साथ समझदारी का होना आवश्यक है. जिसके बाद आप अच्छी कंपनी को सर्च करने के बाद उसमें पैसे को निवेश करें. अगर वो कंपनी अच्छा बिज़नेस करती है और उसका प्रॉफिट बढ़ता है तो उसके शेयर की कीमत भी बढ़ती है. ऐसे में जब आप उस शेयर को बेचते है तो मुनाफा होता है।

हालाँकि शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव होता रहता है इसलिए निवेश करते समय अच्छे से रिसर्च करना जरुरी है. याद रखिए शेयर मार्केट कोई जुआ नहीं है, बल्कि समझदारी से निवेश करने का एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है।

Mutual Fund में निवेश करके पैसे कमाए

अगर आपको Investing और Trading के बारे में जानकारी नहीं है तो आप Mutual Fund में SIP कर सकते हैं. इसमें आप को हर महीने एक Fixed अमाउंट को जमा करना होता है. इस तरह से छोटे-छोटे निवेश के जरिये लम्बी अवधि में अधिक पैसा जमा कर सकते है. ये भी Share Market से पैसे कमाने का काफी अच्छा तरीका हैं।

Mutual Fund में SIP शुरू करने के लिए बस KYC करवाने की जरुरत होती है. मोबाइल ऐप या वेबसाइट के जरिए 5 मिनट में SIP शुरू कर सकते हैं. अगर आप 5 से 10 साल के लिए SIP करते है तो एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं. इस पर काफी अच्छा रिटर्न भी मिलता है और या शेयर बाजार की तुलना में अधिक सुरक्षित होता है।

Refer करके पैसे कमाए

Dhan App से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका Refer and Earn Program है. अगर आप बिना निवेश किये पैसा कमाना चाहते है तो ये आप के लिए बेस्ट रहेगा. आप किसी को धन ऐप रैफर करते हैं और बो धन ऐप में ट्रेडिंग करता हैं तो आप को 20% ब्रोकरेज कमीशन मिलता है।

Intraday Trading करके पैसे कमाए

शेयर मार्केट में सुबह शेयर खरीदने ओर शाम को बेचने को ट्रेडिंग बोलै जाता है. इसका मतलब है कि आप जो भी शेयर खरीदते है उसे उसी दिन के बेचना होता है यानी ना तो शेयर को होल्ड करना होता है और ना ही लॉन्ग टर्म के लिए रखना।

Intraday ट्रेडिंग करने के लिए टेक्निकल एनालिसिस किसमझ होना बहुत जरूरी है जैसे कि चार्ट्स, ट्रेंड्स, सपोर्ट और रेसिस्टेंस लेवल को समझना. इसके साथ ही एक स्ट्रिक्ट Stop Loss तय करना चाहिए।

इंट्राडे ट्रेडिंग करना काफी रिस्क भरा होता है. यह तरीका उन लोगों के लिए होता है जो मार्केट को लगातार फॉलो कर सकते हैं. अगर आप ट्रेडिंग करके पैसे कमाना चाहते है तो आपको इसे अच्छे से सीखना होता है।

Dhan App की खासियत

Dhan App एक बहुत ही शानदार और यूज़र-फ्रेंडली ट्रेडिंग प्लेटफ़ॉर्म है जो ख़ास कर Beginners के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसके जरिये आसानी से स्टॉक्स, म्यूचुअल फंड्स, ETFs, और IPOs में इन्वेस्ट किया जा सकता है. सबसे अच्छी बात इसके आपको TradingView जैसे एडवांस्ड चार्टिंग टूल्स मिलते हैं जिसके जरिये आसानी से टेक्निकल एनालिसिस कर सकते है।

निष्कर्ष

Dhan App एक बहुत ही पॉपुलर ट्रेडिंग एप्लीकेशन है जो पैसे कमाने के लिए भरोसेमंद और सुविधाजनक प्लेटफ़ॉर्म है. यह नए और अनुभवी यूज़र्स को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है. इसके साथ ही इसमें आसानी से समझ में आने वाला इंटरफ़ेस और प्रोफेशनल लेवल के टूल्स भी मिलते है।

हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए minidea को Visit करते रहे साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *