आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Aayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) को केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है. इस योजना के जरिए भारत में रहने वाले हर परिवार को प्रति वर्ष 5,00,000 रुपये तक का मुफ्त इलाज करवाने की सुविधा दी जा रही है. इस योजना को ख़ास कर गरीब परिवारों को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है.
ऐसे कई परिवार है जो आर्थिक तंगी के चलते गंभीर बिमारी का इलाज़ करवाने में असमर्थ होते है. इसलिए केंद्र सरकार ने इस योजना की घोषणा की ताकि लोगों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा मिल सके. इसका लाभ परिवार के सभी लोगो को मिलेगा, इसके लिए सभी को Ayushman Card भी प्रदान किया जा रहा है।
Ayushman Bharat Yojana Overview
योजना का नाम | आयुष्मान भारत योजना |
घोषणा कब हुई | 14 अप्रैल 2018 |
पूरे देश में योजना की शुरुआत | 25 सितम्बर 2018 |
योजना की शुरुआत किसने की | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी |
योजना का उद्देश्य | आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को स्वास्थ सेवा प्रदान करना |
लाभ | पांच लाख रुपये तक का बीमा कवर |
पात्र | भारत का नागरिक |
आधिकारिक वेबसाईट | https://pmjay.gov.in/ |
योजना का संचालन | केन्द्रीय स्वस्थ मंत्रालय |
Ayushman Bharat Yojana क्या है? What is Ayushman Bharat Yojana
भारत में कुछ ऐसे गरीब परिवार हैं जो गर्मबीर बिमारी होने पर इलाज नहीं करवा पाते, इसलिए उन परिवारों को इलाज में मदद करने के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (Aayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) शुरू की गई है. इस योजना के तहत 5 लाख तक का इलाज़ फ्री में किया जाता है, जिसके तहत लगभग 1350 बीमारियों का इलाज़ किया जाता है. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के जरिए गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों को सालाना पांच लाख रुपये का बीमा कवर मुफ्त में दिया जाता है.
आयुष्मान भारत योजना का उद्देश्य
केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना (Pradhan Mantri Ayushman Bharat Yojana) का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवार को गंभीर बीमारियों के इलाज़ के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है. गरीब परिवार पैसे ना होने की वजह से इलाज़ नहीं करवा पाते है, इसलिए इस योजना के तहत 5 लाख रूपए तक का इलाज़ मुफ्त किया जा रहा है।
यह भी पढ़े: MP Rojgar Panjiyan ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत रोग
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने वाले गंभीर रोग | आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत नहीं आने वाले रोग |
प्रोस्टेट कैंसर | ड्रग रिहैबिलिटेशन |
बाईपास तरीके से कोरोनरी आर्टरी का बदलाव | ओपीडी |
टिश्यू एक्सपेंडर | अंग प्रत्यारोपण |
एंटीरियर स्पाइन फिक्सेशन | फर्टिलिटी संबधित प्रक्रिया |
डबल वाल्व रिप्लेसमेंट | व्यक्तिगत निदान |
पल्मोनरी वाल्व रिप्लेसमेंट | कॉस्मेटिक संबंधित प्रक्रिया |
आयुष्मान भारत योजना पात्रता
- आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ केवल भारतीय नागरिको को ही मिलेगा.
- आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 16 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए केवल गरीब परिवार के लोग ही आवेदन कर सकते हैं.
- आवेदक के पास वैध राशन कार्ड होना चाहिए.
- आवेदक के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए.
आयुष्मान भारत योजना का लाभार्थी कौन नहीं बन सकता
यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को ध्यान में रखकर बनाई गई है. जिस वजह से इसका लाभ सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को मिल रहा है।
- किसान क्रेडिट कार्ड धारी
- सरकारी नौकरी करने वाले
- दो पहिया वाहन, तीन पहिया वाहन या चार पहिया वाहन के मालिक
- खेतों में मशीन या अन्य उपकरणों का उपयोग करने वाले परिवा
- हर महीने 10 हजार या उससे ज्यादा की आय अर्जित करने वाले लोग
- अच्छे या पक्के मकान में रहने वाले लोग
- मछली पकड़ने के लिए मोटर से चलने वाली नावों के मालिक
- पांच एकड़ से अधिक जमीन के मालिक
- सरकारी कृषि उद्यमों में काम करने वाले लोग
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में क्या-क्या सुविधाएं मिलती है
आयुष्मान भारत योजना (PM Ayushman Bharat Yojana) के तहत परिवार को 5 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान किया जाता है. इसमें परिवार के सभी सदस्य शामिल होते है और उम्र, लिंग को लेकर कोई बाध्यता नहीं है. बिमारी से पीड़ित व्यक्ति को पहले दिन से ही लाभार्थी बनाया जाता है और उसे योजना के अंतर्गत विभिन्न लाभ दिए जाते है
- अस्पताल में भर्ती होने से लेकर 15 दिन तक के खर्चे
- तीन दिन अस्पताल में भर्ती होने के बाद घर जाने के बाद के मेडिकल के खर्चे
- डॉक्टर से परिक्षण, उपचार और परामर्श के खर्चे
- दवाइयों और चिकित्सा उपभोग
- प्रयोगशाला और नैदानिक जां
- अस्पताल में रहने और खाने का खर्चा
- आवश्यकता पड़ने पर आरोपण सेवाएं
- इलाज के दौरान होने वाली जटिलताओं को खत्म करने के लिए इलाज.
आयुष्मान भारत योजना का ऑनलाइन पंजीकरण
पीएमजेएवाई यानी प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आप भी घर बैठे आसानी से आवेदन कर सकते है. इसके लिए एक सरल विधि का पालन करना होगा.
- सबसे पहले आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक साईट https://pmjay.gov.in/ पर जाएं.
- अब ‘क्या मैं पात्र हूं’ के विकल्प पर क्लिक करें.
- इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा डालना होगा.
- जिसके बाद ओटीपी जेनेरेट करने के लिए क्लिक करें.
- अब अपना नाम, पता, राशन कार्ड का विवरण डालकर अपने राज्य का चुनाव करें.
- इसके बाद पंजीकरण को सत्यापित करें.
आयुष्मान भारत योजना कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करें
आयुष्मान भारत योजना में पंजीकरण करने के बाद पात्र लोगो को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाता है. जिसके जरिये नागरिक को इलाज़ करवाने में मदद मिलती है. आयुष्मान भारत योजना कार्ड डाउनलोड (Ayushman Card Download) करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है. वेबसाइट पर जाने के बाद अपनी ईमेल आईडी के जरिये पोर्टल पर लॉगिन करना होता है.
अब आपको अपना आधार नंबर दर्ज़ करना होता है. जिसके बाद आपको लाभार्थी के विकल्प दिखना शुरू हो जाता है. अब आपके सामने डाउनलोड का विकल्प भी आ जाएगा. जिसके माध्यम से आप आयुष्मान भारत योजना का कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।