Suzlon Share Price Target: जाने भविष्य में कितना बढ़ेगा प्राइस

Raaj Sharma
4 Min Read
SUZLON Energy Share Price Target

Suzlon Share Price Target: सुजलॉन एनर्जी का शेयर पिछले कुछ समय से निवेशकों के बिच पॉपुलर हो रहा है। क्या आप भी इसमें निवेश करने की सोच रहे है? निवेश करने से पहले कंपनी के बारे में जानकारी होना जरुरी है, जिसमे कंपनी ताकत, कमजोरियां, अवसर और भविष्य की संभावनाएं शामिल है।

सुजलॉन एनर्जी का नाम भारत की एकमात्र कंपनी में लिए जाता है जो की पवन ऊर्जा के लिए काम करती है। अगर लम्बे समय तक निवेश करने की सोच रहे है तो सुजलॉन एनर्जी एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। पिछले कुछ महीनो में काफी अच्छा रिटर्न दिया है।

सुजलॉन एनर्जी

सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड का नाम भारत की अग्रणी पवन ऊर्जा कंपनियों में लिया जाता है। इस कंपनी की शुरुआत वर्ष 1995 में हुई और ये कंपनी टरबाइन का निर्माण और टरबाइन जैसे काम करती है। बाजार में हिस्सेदारी के मामले में, यह कंपनी एशिया में चौथी सबसे बड़ी विंड टरबाइन निर्माता है। इस कम्पनी की भारत में कई निर्माण इकाइयां हैं जिनमें पांडिचेरी, दमन, भुज और गांधीधाम साथ ही साथ मुख्य भूमि चीन, जर्मनी और बेल्जियम भी शामिल हैं।

Financial Statistics of Suzlon Energy

Market Cap₹ 61,439 करोड़
CMP₹ 44.75
52W High₹ 50.7
52W Low₹ 6.95
Face Value₹ 02.0
P/E Ratio124
Dividend Yield0.00 %
ROCE20.8 %
ROE0.00 %

सुजलॉन एनर्जी शेयर का प्रदर्शन

पिछले एक साल में सुजलॉन के शेयर ने निवेशकों को 242% का शानदार रिटर्न दिया है। वर्तमान में इस शेयर की कीमत 64 रूपए है, जो की एक साल पहले वर्ष 2023 में 37 रूपए थी। इस से पहले 2022 में इसकी कीमत महज 6 रूपए थी। अगर आप भविष्य को लेकर निवेश करना चाहते है तो तो ये सबसे बढ़िया शेयर है।

अगर कंपनी की भविष्य की बात करें तो कंपनी भविष्य में काफी अच्छा प्रदर्शन करने वाली है। कोरोना के समय में कंपनी पर सबसे ज्यादा कर्ज़ा हो गया था और कंपनी में इन्वेस्टरों की संख्या काफी लगातार घट गई थी। हालाँकि कंपनी ने धीरे-धीरे अपने ऊपर के क़र्ज़ को ख़त्म किया है और समय के साथ शेयर की कीमत भी बढ़ती जा रही है।

Suzlon Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2030

Suzlon Energy Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2030 को निचे साँझा कर रहे है। अगर आप भी इसमें निवेश कर रहे है तो शेयर के बारे में जान्काइर होना आवश्यक है।

YearMinimum TargetMaximum Target
2025₹94.56₹142.63
2026₹102₹198.26
2027₹176₹302.68
2028₹314₹440
2029₹400₹526.18
2030₹458₹630.50
2035₹750₹1,070
2040₹1,076₹1,687
2045₹1,645₹2,256
2050₹2,386₹3,305

निवेश से पहले ध्यान देने योग्य बातें

लंबी अवधि का निवेश : शॉर्ट टर्म में अस्थिरता हो सकती है, इसलिए लॉन्ग टर्म निवेश पर विचार करें।
जोखिम का आकलन : हर निवेश में जोखिम होता है, अपनी जोखिम लेने की क्षमता के अनुसार निवेश करें।
बाजार की स्थिति : नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की समग्र स्थिति पर नजर रखें।
कंपनी का प्रदर्शन : तिमाही परिणामों और वार्षिक रिपोर्ट का विश्लेषण करें।

आने वाले समय में सुजलॉन एनर्जी का शेयर काफी अच्छा रिटर्न दे सकता है, लेकिन निवेश करने से पहले कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च जरूर करे। शेयर बाजार में उतार चढाव होता रहता है, इसलिए धैर्य के साथ लम्बी अवधि के लिए निवेश करे।

इसी रह की Digital marketing और इन्वेस्टमेंट से जुडी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे Facebook page को जरूर फॉलो करे. 

Share This Article
Leave a comment