Shri Balaji Chalisa in Hindi – श्री बालाजी चालीसा महत्त्व और लाभ

Raaj Sharma
4 Min Read
Shri Balaji Chalisa in Hindi

Shri Balaji Chalisa in Hindi : भगवान हनुमान के बचपन का नाम “बाला” होने की वजह से भारत में उनके बालाजी रूप की पूजा की जाती है। भगवान् राम के सेवक और प्रसिद्ध बालाजी का मंदिर राजस्थान में दो पहाड़ों के बीच स्थित है। इस मंदिर में भगवान हनुमान की बाल अवस्था की मूर्ति स्थापित है। यह धार्मिक स्थल हिन्दुओ के लिए पवित्र और पूजनीय है।

भगवान हनुमान या बालाजी को कलयुग में जाग्रत देवता के रूप में पूजा जाता है। Shri Balaji Chalisa के माध्यम से भगवान हनुमान की आराधना और पूजा की जा सकती है। भक्त प्रभु बालाजी की पूजा अर्चना के दौरान उनके चलिशा का पाठ भी करते है।

श्री बालाजी चालीसा का महत्त्व

Shri Balaji Chalisa का पाठ करने से जीवन की सारी नकारात्मक ऊर्जा का समापन होता है और जीवन में सभी बाधाएं दूर हो जाती है। श्री बालाजी चालीसा का नियमित पाठ करने से जीवन के ठहराव आता है भूत प्रेत से व्यक्ति को राहत मिलती है। अगर आप भी जीवन में संकट का सामना कर रहे है तो भगवान् बालाजी चालीसा को पढ़ना उत्तम माना गया है।

SEO And Digital Marketing Tips पाने के लिए या फिर Blogging में सक्सेसफुल होने के लिए आप हमारे ब्लॉग Minidea को सोशल मीडिया Facebook पर जरूर फॉलो करें धन्यवाद।

Share This Article
Leave a comment