MP Vimarsh Portal : मध्य प्रदेश के छात्रों के लिए विमर्श पोर्टल शुरू

Karn Arya
5 Min Read
MP Vimarsh Portal Login Registration
xr:d:DAF_xs_K_1I:587,j:7704957997361923762,t:24041509

बच्चो की शिक्षा को आधुनिक बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा MP Vimarsh Portal को शुरू किया गया है. इस पोर्टल के जरिये विद्यार्थियों को ऑनलाइन शैक्षणिक सामग्री, प्रश्न पत्रों को डाउनलोड करने तथा परीक्षा परिणाम देखने में आसानी होगी. विमर्श पोर्टल से बच्चो को अभी तक ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है, जिसका वह आसानी से लाभ ले सकते है

वर्तमान में सभी राज्यों की सरकार अपने यहां की शिक्षा प्रणाली को डिजिटल करने में लगी है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भी ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया गया. कोई भी छात्र MP Vimarsh Portal पर लॉगिन करके इन सभी सेवाओं का लाभ ले सकता है. इसका लाभ लेने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा. जिसके बाद विमर्श पोर्टल द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।

MP Vimarsh Portal क्या है?

एमपी विमर्श पोर्टल को मध्य प्रदेश सरकार के लोक शिक्षा निदेशालय द्वारा शुरू किया, जो एक ऑनलाइन शैक्षणिक पोर्टल है। इस पोर्टल के जरिये छात्र-छात्राओं को मुफ्त में उपयोगी पुस्तक डाउनलोड करने, प्रश्न पत्रों को डाउनलोड करने, मॉडल प्रश्नों को खोजने,अपने सिलेबस की वीडियो देखने की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही अध्यापकों के लेक्चर को डाउनलोड करने जैसी सुविधा का लाभ भी मिलेगा.

MP Vimarsh Portal मुख्य रूप से 9th,10th,11th,12th,कक्षा के विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। Covid महामारी के दौरान अधिकतर शिक्षण संस्थाएं डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने लगी थी। लेकिन अब डिजिटल पोर्टल पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है, ताकि छात्रों की पढ़ाई-लिखाई में कोई रुकावट ना आए।

MP Vimarsh Portal के लाभ क्या है?

यह पोर्टल विभिन्न लाभों के साथ आता है, जो की स्कूल लाइन के छात्रो स्टाफ और सदस्यो के लिए निर्देशित करते है। इसके साथ ही छात्र और अभिभावक को इस से बहुत लाभ मिलने वाले है, जिसके बारे में निचे देख सकते है।

  • इस पोर्टल मे शिक्षको और छात्रो की सुविधा के लिए कई विकल्प है।
  • इस पोर्टल के माध्यम से कक्षा 9वी, 10वी और 12वी के छात्र परीक्षा प्रश्न पत्र, नमूना पत्र और अपनी कक्षा से जुड़ी सामग्री प्राप्त कर सकते है।
  • इस पोर्टल की मदद से छात्र शिक्षको से ऑनलाइन माध्यम से सवाल पुछ सकते है।
  • इस पोर्टल मे शिक्षक छात्रो को विडियो के माध्यम से भी पढ़ाई करवाते है।

MP Vimarsh Portal से प्रश्न पत्र कैसे डाउनलोड करें?

यदि आप भी MP Vimarsh Portal के साथ जुड़े है और आप वहां से प्रश्न पत्र डाउनलोड करना चाहते है, तो नीचे दी गई प्रक्रिया की मदद से आप आसानी से प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.vimarsh.mp.gov.in/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का ‘होम पेज़’ खुल जाएगा।
  • होम पेज़ पर आपको एग्जाम के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपनी कक्षा और विषय का चुनाव करना होगा।
  • चुनाव करने के बाद आपको ‘प्रश्न पत्र देखें’ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने उस विषय का प्रश्न पत्र आ जाएगा जिसका आपने चुनाव किया था।

MP Vimarsh Portal पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू किये गए MP Vimarsh Portal का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए सबसे पहले आपको पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.vimarsh.mp.gov.in/ पर जाना है। वेबसाइट के होमपेज पर आपको PLC का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।

अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन का विकल्प आ जायेगा, जिस पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर लेना है। इसके बाद आपको पंजीकरण फॉर्म भरना होगा, जिसमे सभी विवरण को दर्ज़ करना है और फॉर्म को सबमिट कर देना है। इस प्रकार आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Share This Article
Follow:
Karn Arya is a Digital Marketer and the Founder of TheRVTechnology - Digital Marketing Company. He's been blogging since 2016 and has learned so many interesting things pertaining to blogging, SEO, and online earning. He has launched this blog to cover blogging related topics.
Leave a comment