Kolkata FF Fatafat Lottery क्या है? कहा देंगे लाटरी रिजल्ट

Karn Arya
3 Min Read
kolkata ff fatafat lottery result

Kolkata FF Fatafat एक बेहद ही लोकप्रिय लाटरी गेमहै जो बंगाल के कोलकाता में खेला जाता है। इस लाटरी के जरिये लाखो लोग अपनी किस्मत आज़माते है। यह उन लोगो के बीच बहुत पॉपुलर है जो की कुछ ही समय में लाखो रूपए कमाना चाहते है।

कोलकाता फटाफट गेम मनोरंजन का एक जरिया है लेकिन इसमें वित्तीय जोखिम शामिल हैं. नियमों को अच्छे से समझकर और अपनी ज़िम्मेदारी से खेलें. लत से बचें और सोच-समझकर फैसले लें.

Kolkata FF Fatafat Lottery क्या है?

कोलकाता फटाफट एक नंबर आधारित खेल है, जिसमे हर राउंड में एक Single Number और एक Patti (Three Digit Number) का चयन करना होता है। इसके बाद उसी नंबर पर डाव लगाते है और सही नंबर पर दांव लगाने वाले को इनाम मिलता है। हालांकि ये कोई सरकारी लॉटरी नहीं है, लेकिन इसकी लोकप्रियता सरकारी स्कीमों से भी कहीं ज़्यादा है।

Kolkata FF एक ऐसा गेम बन चूका है जो तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और लाखो लोग इसको रोज खेलते है। इस खेल का नाम “Fatafat” इसीलिए पड़ा क्योंकि इसके राउंड्स जल्दी-जल्दी होते हैं और कुछ ही समय में इसके रिजल्ट को आ जाते है। इसे कोलकाता समेत पश्चिम बंगाल के तमाम इलाकों में बहुत पसंद किया जाता है।

Kolkata FF Bazi Timing

कोलकाता फटाफट (Kolkata FF) लाटरी में 8 राउंड्स होते है, जिसका रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जाता है। पहले बाजी का रिजल्ट सुबह 10 बजे आता है और इसके बाद हर 90 मिनट पर नए नंबर जारी होते हैं – कुल 8 बाजी तक. खिलाड़ी अपने नंबर और जीत की पुष्टि के लिए kolkataff.in या kolkataff.tv वेबसाइट पर विजेता नंबर चेक कर सकते हैं।

BAZITIMINGS
1st Bazi10:30 AM
2nd Bazi12:00 PM
3rd Bazi01:30 PM
4th Bazi03:00 PM
5th Bazi04:30 PM
6th Bazi06:00 PM
7th Bazi07:30 PM
8th Bazi09:00 PM

यह लॉटरी जितनी आसान लगती है, उतनी है नहीं। पहली बार इसमें भाग लेने वाले लोग youtube पर वीडियो देख सकते है। इस लॉटरी को जीतने के लिए, प्रतिभागियों की किस्मत अच्छी होना जरुरी है।

Share This Article
Follow:
Karn Arya is a Digital Marketer and the Founder of TheRVTechnology - Digital Marketing Company. He's been blogging since 2016 and has learned so many interesting things pertaining to blogging, SEO, and online earning. He has launched this blog to cover blogging related topics.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *