100+ Jai Shri Ram Status in Hindi | जय श्री राम शायरी स्टेट्स

Neha Arya
3 Min Read
Jai Shri Ram Status Hindi
Jai Shri Ram Status Hindi

Jai Shri Ram Status in Hindi : आज के लेख में हम Jai Shri Ram Status in Hindi के बारे में बता रहे है, जिनको आप सोशल मीडिया प्रोफाइल जैसे व्हाट्सएप्प, फेसबुक, या इंस्टाग्राम पर लगा सकते है।

22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के प्रभु राम कि स्थापना होने वाली है। भारतवर्ष के लिए ये हर्षोउल्लास का मौका है, इसके लिए सारी त्यारी भी हो चुकी है। हर तरफ प्रभु राम कि जय जय कार हो रही है। आप भी अपने मोबाइल पर इन Status को लगा सकते है।

Jai Shri Ram Status in Hindi
Jai Shri Ram Status in Hindi

मर्यादा पाँव में कब तक जंजीर डालेगी,
माथे पर तिलक लगाकर चला करो,
यहीं पहचान दुश्मन का कलेजा चीर डालेगी
जय श्रीराम।

गरज उठे गगन सारा,
समुद्र छोड़ें अपना किनारा,
हिल जाए जहान सारा,
जब गूंजे जय श्रीराम का नारा,
श्रीरामचंद्र की जय।

शस्त्र कौशल में पारंगत है,
और शास्त्र की वाणी में धार है,
फिर भी कमल हृदय शांत सा,
क्यूंकि ये श्री राम के संस्कार है।

श्रीराम के दरबार में दुनिया बदल जाती है
रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है
लेता है जो भी दिल से श्रीराम का नाम
एक पल में उसकी तकदीर बदल जाती है।

हे मेरे प्रभु श्रीराम
ना लोगों से भरी बस्ती चाहिए
ना ऊँची हस्ती चाहिए
मुझे तो हे प्रभु आपके
दिवानेपन की मस्ती चाहिए।

रा से राम है रा से राहत है,
राम वो हैं जो राहत देता है,
जो आहत करे वो राम नहीं रावण है,
राहत साहब की शायरी में राहत हैं।

लाल रंग हैं तन में, श्री राम बसे उनके मन में,
प्रेम गीत गए जो नाम राम का,
हैं हनुमान वो जो झुके राम के चरण में।
जय श्री राम जय श्री हनुमान

जिनके मन में श्री राम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है।
जय श्री राम।

मंजिले मुझे छोड़ गई रास्तो ने पाल लिया हैं,
जा जिंदगी तेरी जरुरत नही,
मुझे श्रीराम ने सम्भाल लिया हैं।
जय श्री राम।

उपलब्धि चाहे छोटी हो या बड़ी
सब विधाता के हाथ है
इसलिए घमंड नहीं प्रेम करो।
जय श्री राम।

तो दोस्तों आपके लिए इस लेख में Jai Shri Ram Status in Hindi लेकर आये, आशा करते कि आपको ये पसंद आये होंगे। अगर पसंद आये तो अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ सोशल मीडिया पर साँझा कर सकते है।

यदि आप हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो Minidea को Subscribe जरूर करे। साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।

Share This Article
Leave a comment