Intra Haryana 2025: e Salary Slip Download, Registration and login

Pankaj Sahu
6 Min Read
Intra Haryana

इंट्रा हरियाणा (Intra Haryana) एक आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल है जिसे हरियाणा राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए बनाया गया है। इस पोर्टल के जरिये कर्मचारी घर बैठे सभी प्रकार के कार्य जैसे – e Salary Slip, Service Book, Annual Property Return, GPF Account Services, Pension, Bio-Data, Leaves तथा Tour Module आदि को कर सकते है।

Intra Haryana Portal का लाभ लेने के लिए सरकारी कर्मचारी को आवेदन करना होता है। जिसके बाद यूजर को आईडी और पासवर्ड प्रदान किये जाते है और इसके जरिये लॉगिन करके लाभ ले सकते है।

Intra Haryana पोर्टल में Login करें

यदि आपके पास इंट्रा हरियाणा पोर्टल के लॉगिन-आईडी मौजूद है तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाके लॉगिन कर सकते है। इसके लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

  • सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट को Open करना है।
  • जो सामान्यत: लॉगिन करने के Option वेबसाइट के होम पेज में ही दिखाई देगा।
  • लॉगिन हेतु दो विकल्प दिखाई देगा- OTP और Password इनमें से किसी एक को चयन करें।
  • यदि आप Login with Password वाला ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं,तो पहले ‘Payee Code’ या ‘Mobile No’ को लिखें और “Password” को भी।
  • फिर, ‘Captcha Code’ को भरना है तथा “Login” बटन पर क्लिक करें।

Employee Salary Slip Download

Step-1: सबसे पहले लॉगिन वेब पेज को खोले- https://intrahry.gov.in/

Step-2: फिर, अपने ‘User ID’ और ‘Password’ से ‘Login’ कर लें।

Step-3: लॉगिन करने के बाद आपको पोर्टल के Dashboard में “e Salary Services” का Option दिखाई देगा। उस पर क्लिक करना है।

Step-5: अब, दो विकल्प होंगे- (a) Salary Slip और (b) Annual Salary Statement (यदि महीने के आधार से देखना हो तो पहला Option को चुनें और अगर सालाना हिसाब से देखना चाहते है तो दूसरा Option का चयन करे।

Step-6: यदि आप ‘Salary Slip Option’ को सेलेक्ट किया है तो फिर आगे ‘Year’ और ‘Month’ को चुनना होगा।

Step-7: अब, “Show” लिखे बटन पर क्लिक करे और इस तरह से Salary Slip देख पायेंगें और स्लिप को डाउनलोड भी कर सकते हो।

Annual Property Return के लिए आवेदन

  • पहले अपने ID से Intraharyana पोर्टल में लॉगिन कर लें और ‘Annual Property Return’ पर क्लिक करे।
  • अब, आपको “Year” और “Designation During the financial Year” को भरे और Start पर क्लिक कर दें।
  • आपको ‘Property’ से सबंधित Details भरना होगा जैसे- Fill Property Details, Property Location, Property Construction Details, Property other Details आदि।
  • इसके पश्चात “Movable Property” और “Loan Details” को भी भरना होगा।
  • Then, अपने ‘Signature’ को अपलोड करे और “Submit” पर क्लिक करे।
  • फिर, Registered Mobile नंबर में ‘OTP’ आएगा उसे Verify कर लें और “Submit” पर क्लिक करे।

Service Book Validate

  • सर्वप्रथम ऑफिसियल साइट को खोलें और अपने आईडी से लॉगिन कर लें।
  • लॉगिन करने के बाद “Validate Service Book” के बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद कुछ विवरण जैसे- Status,Designation,Objection आदि Show होगा।
  • फिर, “Take Action” पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद दो विकल्प ‘Objection’ और ‘Verify Service Book’ दिखाई देगा।
  • यदि सभी Details सही है तो ‘Verify Service Book’ को चयन कर लें और “Submit” पर क्लिक करे।
  • अब, रजिस्टर्ड मोबाइल में ‘OTP’ आएगा उसे वेरीफाई करके कन्फर्म करे।

Intra Haryana पर मिलने वाले लाभ

E Salary Haryana: इस पोर्टल के जरिये Government Employees वेतन से सबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है। उदाहरण के लिए जैसे- सैलरी विवरण, बैंक खाते का विवरण,वार्षिक आय विवरण, वेतन पर्ची (Salary Slip) तथा अन्य Payment Details आदि।

Intraharyana Service Book: कर्मचारी के लिए Service Book बहुत महत्पूर्ण होती है। इसमें नौकरी के दौरान की जाने वाली कार्रवाई और सफलता / शाबाशी, प्रमोशन सबंधी इन्फॉर्मेशन का विवरण होता है।

GPF Account Services: इससे सभी सरकारी कर्मचारियों का डेटा कलेक्ट करने में मदद मिलती है। इस सर्विस को सरकारी Retirement कर्मचारी के लिए लागू किया जाता है।

Online Leaves and Tour Module: Intra Haryana पोर्टल के माध्यम से कर्मचारी Leaves के लिए ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते है। इसके साथ ही छुट्टी की मंजूरी या अस्वीकार को कर्मचारी ‘Intrahry’ पोर्टल में ही लॉगिन करके देख सकते है।

निष्कर्ष

Intra Haryana एक ऑफिसियल पोर्टल है जिसे हरियाणा स्टेट गवर्नमेंट के HRMS विभाग के निर्देश पर जारी किया गया है। इस पोर्टल को ख़ास कर सरकारी कर्मचारियों के लिए डिज़ाइन किया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *