5 Best Credit Card In India With Benefits and Fetures 2024

Neha Arya
9 Min Read
Best Credit Card In India With Benefits

Best Credit Card In India: यदि आप क्रेडिट कार्ड लेने की सोच रहे है या आप जानना चाहते है की आपके लिए कौनसा कार्ड बेस्ट रहेगा आज भारतीय बाज़ार में बहुत से क्रेडिट कार्ड्स उपलब्ध हैं। इन कार्ड्स की मदद से आप बहुत से काम जैसे की खरीदारी, यात्रा, कैशबैक और भी बहुत कुछ काम बहुत आसानी से कर सकते है। अगर आप भी क्रेडिट कार्ड ले रहे है तो इस पोस्ट को जरूर पढ़े।

इस पोस्ट में हम आपको Credit Card क्या होता है क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें, क्रेडिट कार्ड के लाभ, क्रेडिट कार्ड के फायदें, क्रेडिट कार्ड का उपयोग, क्रेडिट कार्ड ब्याज़ दरें इन सबके बारे में बताने जा रहे है।

Credit Card Kya Hai

क्रेडिट कार्ड एक साधारण प्लास्टिक उपकरण है जब आपके पास पैसे न हो और आपको argent में कुछ पैसे चाहिए तो Credit Card की मदद से आप उस बैंक से पैसे उधार ले सकते है और कुछ समय बाद आप उधार लिए पैसे वापस लोटा सकते है। इसकी सबसे ख़ास बात यह की आपको इसमें कोई ब्याज नहीं देना होगा। इसके साथ ही आप चाहे तो खरीदारी हो, यात्रा हो या आपातकालीन जरूरतों को पूरा करना हो, आपका सब काम एक क्रेडिट कार्ड से हो सकता है।

क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट करने से पहले आपको कुछ Important Points को चेक होता है जैसे की:

  • कार्ड की montly limit कितनी है?
  • Card Annual Fees कितनी है?
  • अगर आप पेमेंट लेट करते है तो कितना चार्ज लगेगा?
  • अप्रूवल कितना आसान है?
  • क्रेडिट कार्ड की eligibility क्या है।

List of Best Credit Card In India

अपने पसंदीदा सामान की खरीदारी के लिए क्रेडिट कार्ड चाहते हैं? भारत में विभिन्न प्रकार के लाभों के साथ सर्वश्रेष्ठ क्रेडिट कार्डों का एक समूह नीचे दी गई तालिका में दिखाया गया है। तुलना करें और उस सूची में से चुनें जो आपकी खरीदारी की मांगों के अनुरूप हो।

List of Best Credit Card In IndiaJoining FeeAnnual Fee
SimplySAVE SBI Card₹499₹499
BPCL SBI Card₹499₹499
ICICI HPCL Coral Credit Card₹199₹199
ICICI Bank Instant Platinum Credit CardNILNIL
HDFC Doctor’s Superia Credit CardAs applicable by the bank₹1000
HDFC Regalia Card₹2500₹2500
Citibank Citi Cashback Credit Card₹500₹500
Standard Chartered Manhattan Platinum Credit Card₹999₹999
RBL Bank Platinum Maxima Credit Card₹2000₹2000
SimplyCLICK SBI Card₹499₹499
HDFC Money Back Credit Card₹499₹499
Amazon Pay ICICI Credit CardNILNIL
Flipkart Axis Bank Credit Card₹500₹500
Kotak Royale Signature Credit CardNIL₹999
Axis Bank ACE Credit Card₹499₹499
Axis Bank My Zone Credit Card₹500₹500
Axis Bank NEO Credit Card₹250₹250
SBI Prime Credit Card₹2999₹2999
SBI Elite Credit Card₹4999₹4999
Standard Chartered DigiSmart Credit CardNo Joining Fee₹49

Best Credit Card In India

यहाँ पर हम आपकी Recurment के हिसाब से Best Credit Cards के बारे में जानकारी देंगे।

HDFC’s MoneyBack credit card

HDFC's MoneyBack Best Credit Card In India

यदि आप क्रेडिट कार्ड की दुनिया में नए हैं, तो एचडीएफसी का मनीबैक क्रेडिट कार्ड आपके लिए सही विकल्प है। इसमें आप पैसे बचाने के साथ-साथ अपना क्रेडिट स्कोर भी अच्छा कर सकते है। इसके कैशबैक लाभों के साथ, आप अपने द्वारा खर्च किए गए प्रत्येक पैसे के लिए पैसे बचाएंगे। इसको ख़ास frequent shoppers के लिए बनाया गया है.

  • इसमें आपको 150 खर्च करने पर 2 reward points मिलते हैं.
  • ऑनलाइन ट्रानजैक्शन पर आपको दोगुना लाभ मिलता है.
  • इक्कठा हुए पॉइंट्स से आप Online Shoping कर सकते है या direct statement credit में प्रयोग कर सकते हैं.
  • इसके अलावा आपको 1% fuel surcharge waiver भी मिलता है
  • 50 दिन की Interest Free Limit दी जाती है.

SBI Simply Click Card Card

SBI Simply Click Card Card

एसबीआई कार्ड प्राइम 4 मुफ्त अंतरराष्ट्रीय और 8 मुफ्त घरेलू हवाई अड्डे के लाउंज यात्राओं के लिए प्राथमिकता पास के साथ आता है। इस कार्ड की मदद से आप लगभग सभी ब्रांडों से खरीददारी कर सकते है, जैसे पैंटालून, यात्रा, बाटा/हश पिल्ले, शॉपर्स स्टॉप इत्यादि।

  • पहले 60 दिनों में 2,000 खर्च करने पर 2,000 बोनस अंक
  • 10 अंक / 100 रूपये भोजन, सिनेमा, किराना और डिपार्टमेंट स्टोर पर खर्च किए गए।
  • अन्य सभी श्रेणियों पर 1 अंक / 100 खर्च
  • 1% ईंधन अधिभार छूट
  • क्रेडिट कार्ड लिमिट का 80% कैश निकाल सकते है।

American Express Platinum Travel Credit Card

American Express Platinum Travel Credit Card

अगर आप एक Travelling Lover है तो यह आपके लिए बनाया गया है। अगर आप हर महीने ट्रेवल करते तो इस क्रेडिट कार्ड से आप बहुत सारा पैसा बचा सकते है। यह कार्ड न केवल आपके संपूर्ण यात्रा अनुभव को बेहतर बनाता है, बल्कि इसके साथ अतिरिक्त लाभ भी मिलते हैं जैसे हर ₹50 खर्च करने पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा। जब भी आप Online Ticket Book करते है तो आपको बहुत अच्छे Offers मिलते है।

  • 1 Reward Point हर Rs. 50 रुपयें के खर्च पर
  • इसमें भी आप क्रेडिट कार्ड लिमिट का 80% कैश निकल सकते है।
  • Offer and Discount In MakeMyTrip

IndusInd Bank Pioneer Legacy card

IndusInd Bank Pioneer Legacy card

इंडसइंड बैंक पायनियर लिगेसी क्रेडिट कार्ड का उपयोग व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सामान खरीदने, यात्रा के लिए, ऑनलाइन भुगतान करने या ई-कॉमर्स वेबसाइटों के माध्यम से, और भारत में या दुनिया में कहीं भी नकद निकासी के लिए कर सकते है।

  • मूवी टिकट बुक करने, उपयोगिता बिल भुगतान, यात्रा और ऑनलाइन खरीदारी के लिए
  • सुरक्षित ऑनलाइन शॉपिंग और ई-कॉमर्स लेनदेन

FAQ – Best Credit Card in India

क्रेडिट कार्ड्स लिमिट क्या होती है?

Credit Cards की एक मंथली लिमिट होती है जिसका मतलब की आप एक निश्चित ammount ही एक महीने में खर्च कर सकते है।

क्रेडिट कार्ड क्या होता है?

क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा या Financial Agency द्वारा दिया गया प्लास्टिक या मेटल कार्ड होता है, जो आपको अपनी खरीद हेतु भुगतान करने के लिए प्री-अप्रूव्ड लिमिट से फंड उधार लेने की सुविधा देता है

क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
– आधार कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– मतदाता पहचान पत्र
– पासपोर्ट

यहाँ पर हमने आपको Best Credit cards in India के बारे में विस्तार से बताया है। साथ ही आपको ये भी बताया की कैसे आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके बहुत सरे फायदे ले सकते है। मगर इसके कुछ नुक्सान भी है इसलिए अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अच्छे तरीके से कीजिये ताकि आपके ऊपर बेकार के कर्ज का बोझ ना आने पाए.

अगर इस से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट कर के जरूर बताये। हम आपके सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश करेंगे।

हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए Minidea को Visit करते रहे साथ ही Facebook पर Follow करे। जहा पर आपको डिजिटल मार्केटिंग और seo से जुड़े updates मिलते रहेंगे।

Share This Article
Leave a comment