Best AI Tools in Hindi 2024 अब मिनटों में होगा हर काम

Neha Arya
10 Min Read
Best AI Tools You Need to Know

इस लेख में हम Best AI Tools के बारे में जानेगे और ये किस तरह से काम करते है ये भी बता रहे है। आज कल हर कोई ChatGPT के बारे में बात कर रहा है। निस्संदेह, ChatGPT एक क्रांतिकारी AI टूल है। इसके जरिये किसी भी तरह के content को online search किया जा सकता है। ऐसी तरह के बहुत से AI Tools उपलब्ध है जो आपके काम को बहुत ही आसान बना देते है।

पहले के समय में किसी भी काम को करने में बहुत टाइम लगता था, इसके साथ पैसा भी खर्च करना पड़ता था। लेकिन AI Tools के जरिये Blogging, Image Design, Voice Recording जैसे कामो को घर बैठे कुछ ही मिनटों में किया जा सकता है, वो भी free में। हालाँकि कुछ Tools के लिया आपको पैसे देना पड़ सकते है, जो की बहुत कम होता है।

इंटरनेट पर सेकड़ो AI Tools उपलब्ध है जो जो आपके जीवन को आसान बना सकते हैं, आपकी उत्पादकता बढ़ा सकते हैं, और आपको कम समय और प्रयास में अधिक उत्पन्न करने में मदद कर सकते हैं। आज के लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ Artificial Intelligence Tools के बारे में बता रहे है, जिस से आप Video Generate से लेकर Voiceover कजैसे सभी तरह के काम को कर सकते है।

List of Best AI Tools to Boost Productivity

यहाँ पर हमने आपके लिए 10 सर्वश्रेष्ठ AI उपकरणों का संकलन किया है, जो मुझे विश्वास है कि आपके लिए बहुत मददगार होंगे। अगर आप अपनी productivity को बढ़ाना चाहते है तो इस टूल्स के बारे में जानकारी जरुरी होना चाहिए।

ChatGPT

ChatGPT

ChatGPT एक बहुत ही पॉपुलर ChatBot है जिसको OpenAI द्वारा बनाया गया। इस से आप कई तरह के सवालो का लिखित और सटीक जवाब प्राप्त कर सकते है। ChatGPT मानवीय बातचीत को स्वाभाविक रूप से समझता है और उसका जवाब देता है। एक survey से पता चला की बहुत से लोगो ने Valentine Day के दिन Love Latter भी ChatGPT के जरिया लिखवाया।

AI ChatBot के जरिये New Content लिखे में बहुत मदद मिलती है। ChatGPT लगभग 100 भाषाओं में उपलब्ध है लेकिन ये अंग्रेज़ी में सबसे सटीक है. इस से आप किसी भी तरह का सवाल पूछ सकते है, किसी भी भी Biography, कविता या फिर General Knowledge के बारे में भी पता कर सकते है।

CopyAI

CopyAI Tool For Content Writing
CopyAI Tool For Content Writing

Copy Ai एक फ्री आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस टूल हैं जिसके जरिये आसानी से उच्च गुणवत्ता वाले content को तैयार करने मे सक्षम है। बहुत से Blogger और Digital marketer इसका इस्तेमाल कर रहे है। इस AI Tool के जरिये User अपनी वेबसाइट, ब्लॉग, सोशल मीडिया पोस्ट, एडवरटाइजिंग पोस्ट के लिए कंटेंट बना सकते है।

यह टूल जीपीटी -3 model का इस्तेमाल करता है जो की user द्वारा दिए गए इनपुट के अर्थ को समझ कर रचनात्मक विचारों को लाजवाब शब्दों से ,ब्लॉग पोस्ट में बदल देता हैं। जिसका इस्तेमाल आप अपनी जरुरत के अनुसार कही भी कर सकते है।

Synthesia – Video Content

Synthesia AI Video Maker Tool
Synthesia AI Video Maker Tool

बहुत से YouTuber को content बनाने में परेशानी होती है उनके लिए ये सबसे अच्छा tools है। इस AI के माध्यम से आप कुछ ही मिनटों में Text Content के जरिये वीडियो बना सकते है। इस पर आपको विभिन्न प्रकार के 85+ AI avatars उपलब्ध होंगे, इसके साथ आप 120+ भाषाओं में अपने वीडियोस को बना सकते हैं।

SEO.ai – SEO Friendly Content

SEO.ai for SEO Friendly Content
SEO.ai for SEO Friendly Content

SEO.ai के साथ आप कम समय में उच्च-गुणवत्ता वाले seo content को generate कर सकते है। इस पर आप 50 से अधिक भाषाओं में contet को generate कर सकते है। बहुत से लोगो को content को सर्च engine पर rank करने में परेशानी होती है तो आप यहाँ से SEO Friendly Content को बना सकते है।

Surfer – For SEO

यदि आप अपने ब्लॉग के लिए SEO friendly content को बनाने के लिए अच्छे tool की तलाश कर रहे है तो सर्फर एक अच्छा टूल है। सर्फर के साथ, आप बहुत अच्छा SEO Content बना सकते हैं, जिस से आपकी साइट search engine पर आसानी से क्रॉल करेगी और Google में जल्दी से रैंक कर सकते हैं।

इस AI Tool से bloggers और digital marketer अपनी site के लिए unique headings और paragraphs भी लिखवा सकते है। इस टूल के इस्तेमाल के लिए आपको monthly subscription लेना होगा $49/- per month से शुरू होता है।

Fireflies.ai

Fireflies.ai एक useful AI Tools है जो की meeting के दौरान बहुत काम काम आता है। ये एक तरह का AI Notetaker है, जो की voice conversation को record, transcribe, search और analyze करने में madad करता है। इस AI tool का उपयोग करके meetings के summary, actions, questions, और अन्य महत्वपूर्ण metrics को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

इसके साथ Fireflies.ai को Google Meet, Zoom, Teams, Webex, Slack, Salesforce जैसे platforms के साथ भी integrate कर सकते है और अपने सहयोगी के साथ शेयर भी कर सकते है।

CopySmith

ये एक बहुत ही पॉपुलर AI copywriting platform है जिस से ecommerce agency के लिए content बना सकते है। इसके साथ आप अपने blog और website के लिए भी content को generate कर सकते है। CopySmith आपके post को Google पर AI के साथ उच्च रैंक दिलाने के लिए भी मदद करता है। site के लिए content writing के लिए ये सबसे अच्छा टूल है जहा पर users को स्क्रैच से लेख बनाने की अनुमति देता है। यह टूल paid है जिसका प्लान महज $19/- per month से शुरू होता है।

Smartwriter.ai

Smartwriter-ai-tool-for-email-marketing

Smartwriter.ai के जरिये आप आसानी से Personalised Emails को बना सकते है, जिस से आप किसी को भी आसानी से रिप्लाई दे कर ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते है। यह Email AI Tool आपकी Cold email की outreach process को बेहतर बनता है। आप अपने business के अनुसार specific mails को बना कर अपना business बढ़ा सकते है।

आज भी बहुत से लोगो के लिए email marketing बहुत ही challenging है, इसके साथ एक अच्छे कंटेंट को लिखने में बहुत समय और पैसा लगता है। लेकिन smart writer ai के जरिये ये काम आसानी से कर सकते है। यह Open AI’s GPT-3 model पर काम करता है।

GrowthBar

Growthbar-seo-ai-writing-tool

GrowthBar एक GPT 3 AI based automate content generation tool है जिसके जरिये ब्लोग्गेर्स SEO Friendly Content को लिख सकते है। इसके साथ ये tool आपको backlinks भी add करने का option देता है। इसका अपना chrome extension भी है, जिसको आप अपने browser पर install कर सकते है। Bloggers और content writers के लिए ये सबसे best AI Tools में से एक है।

FAQs

AI Tools क्या होते है?

AI Tools की madad से कंटेंट राइटिंग, videos creating, voice over, Image Create कर सकते है। इसके साथ बहुत से काम है जो कीक्कुह ही समय में कर सकते है।

सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले एआई टूल्स कौन से हैं?

वैसे सभी कामो को करने के लिए AI Tools मिल जायेंगे, लेकिन सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाले टूल्स में ChatGPT, Jasper, Copy.AI और bard शामिल है.

आज के आर्टिकल में हमने आपको Best AI Tools के बारे में बताया जिस से आप आसानी से किसी भी काम को कर सकते है। AI के जरिये कुछ ही सेकंड में content से video बना सकते है। इसके साथ अपनी voice को और images को भी repair कर सकते है।

आशा करते है की ये लेख आपको पसंद आया होगा और इन टूल्स का इस्तेमाल आप भी जरूर करेंगे। यदि आपको इस से जुड़ा कोई सवाल हो तो comment के माध्यम से पूछ सकते है।

अगर आपको यह पोस्ट useful लगी हो और आपको इसमें से कुछ भी जानने को मिला हो तो कृप्या करके इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया, फॅमिली और दोस्तों को जरुर शेयर करे

यदि आप हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो Minidea को Subscribe जरूर करे। साथ ही हमें Facebook पर जरूर Follow करे।

Share This Article
Leave a comment