ITI क्या है? ITI Full Form in Hindi, इसके करने के क्या फायदे

Neha Arya
7 Min Read
ITI Full Form in Hindi

ITI Full Form in Hindi : ITI कोर्स उन लोगों के लिए बेहतर है, जो जल्द नौकरी जाना चाहते हैं. ऐसे बहुत से युवा है जो ITI करना पसंद करते है, सबसे अच्छी बात की इस कोर्स को करने के बाद आप दोनों सेक्टर सरकारी या प्राइवेट में नौकरी पा सकते हैं. इस लेख में हम आईटीआई क्या है, ITI Full Form और इसको करने के फायदे के बारे में विस्तार से बता रहे है।

अगर आप 10वीं कक्षा को पास करके कोई ऐसा कोर्स करना चाहते है। जिस से सरकारी नौकरी मिल जाए तो ITI Course एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

ITI क्या है?

ITI को इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (Industrial Training Institute) के नाम से जाना जाता है। 10वी पास छात्र इस कोर्स को कर सकते है, इसमें युवाओ को विभिन्न तकनीकी और व्यावसायिक क्षेत्रों में प्रशिक्षित किया जाता है। यह एक डिप्लोमा कोर्स है और इसके बाद आपको नौकरी मिलाने की सम्भावना बढ़ जाती है।

आईटीआई में प्रशिक्षण की अवधि 1 वर्ष से 2 वर्ष होती है। ITI डिप्लोमा करने के बाद आपको नौकरी आपके योग्यता के अनुसार मिल जाती है, जिस वजह से युवा इसको ज्वाइन करते है। आईटीआई में प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता 8वीं या 10वीं उत्तीर्ण होना जरुरी है।

आईटीआई का फुल फॉर्म

ITI full form – Industrial Training Institute होता है, जिसको हिंदी में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट कहा जाता है। इस कोर्स को भारत सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है। इसके जरिये युवाओ को तकनिकी ज्ञान, कारीगरों, और व्यावसायिक कर्मचारियों को तैयार करना है।

आईटीआई कोर्स लिस्ट : ITI 10th Class Course List

Engineering (Technical Trade)Non-Engineering (Non-Technical Trade)
Draughtsman Mechanical & CivilDress Making
Diesel MechanicFootwear Making
FitterSecretarial
Pump OperatorHair & Skin Care
Motor DrivingFruit & Vegetable Processing
TurnerBleaching & Calcio Printing
Information TechnologyLetter Press Machine Minder
Refrigation EngeenringLeather Goods Maker
Mechanist EngineeringHand Compositor
Instrument Engineering
Electrical Engineering
Motor Vehicle Engineering
Radio & T.V Mechanic
Sheet Metal Worker
Foundry Man Engineering

आईटीआई कोर्स लिस्ट : ITI 12th Class Course List

Engineering (Technical Trade)Non-Engineering (Non-Technical Trade)
RadiologyTravel & Tour Assistant
Physiotherapy TechnicianSurveyor
Multimedia AnimationStenography Hindi & English
Prism GrindingPlastic Processing
Agriculture MachineryOld Age Care Assistant
Marine FitterMason
Instrument MechanicMarketing Executive
Dental TechnicianLibrary & Information Science
Computer Operator & Program AssistInterior Decoration & Design
Computer Hardware & NetworkingHuman Resource Executive
Architectural AssistantInsurance Executive
Architectural DraughtmanshipHealth & Safety
Health & Sanitary Inspector
Desktop Publishing Operator
Craftsman
Hospitality Assistant
Call Care Assistant
Basic Cosmetology
GoldSmith

आईटीआई कोर्स की अविधि ( ITI Course Duration)

आईटीआई कोर्स की अवधि आमतौर पर 6 महीने से 2 वर्ष तक होती है। इसे 8th,10th, 12th पास करने के बाद किया जा सकता है। साथ ही कुछ ट्रेड्स है जिसमें 10वीं और कुछ में 12वीं पास यूनतम योग्यता होती है। इस कोर्स में Practical और Theory दोनों तरह की क्लास होती है।

ITI करने के लिए आवश्यक पात्रता क्या है (Eligibility Criteria)

ITI कोर्स में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को 10वीं पास होना आवश्यक होता है। आवेदक की आयुव 14 वर्ष से अधिक होना चाहिए। अभ्यार्थी इस कोर्स को अपनी शिक्षा के आधार पर सकते है। 8th,10th,12th में से किसी एक को पास करने के बाद ITI Cource को ज्वाइन कर सकते है।

प्रवेश लेने के लिए जरूरतमंद दस्तावेज

  • 8वीं/10वीं/12वीं पास की मार्क शीट और प्रमाण पत्र
  • प्रवेश पत्र (एंट्रेस परीक्षा वालों के लिए)
  • परिणाम या मेरिट लिस्ट
  • स्थानान्तरण प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • श्रेणी का प्रमाण पत्र यदि उपयुक्त है तो
  • पहचान प्रमाण जैसे वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस आदि
  • निर्देश के अनुसार अन्य प्रासंगिक दस्तावेज.

Fee of ITI Government and Private College

इस तरह के कोर्स को करने लिए बहुत ही कम फीस देनी होती है। अगर विद्यार्थी ने अच्छे नंबर और अच्छे प्रतिशत से परीक्षा पाद की है तो सरकारी कॉलेज (Government Institute) में admission मिल सकता है। जहा पर फीस लगभग 1500 से लेकर 3000 तक होती है, जो गरीब वर्ग के छात्रों के लिए सबसे बढ़िया है।

यदि आपके मार्क्स परीक्षा में कम है तो निजी संस्थान (Private College) में एडमिशन मिलता है, जिसकी फीस लगभग 15000 से 25000 तक हो सकती है। हालाँकि यह फीस निर्धारित नहीं है और बदलती रहती है।

ITI में एडमिशन कैसे होता है? Admission Process In ITI College

इस कोर्स में एडमिशन के लिए 8th, 10th, 12th Class में अच्छे नम्बरो से पास करना जरुरी है। इस कोर्स में एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर होता है। जिन बच्चो के अच्छे नंबर होते है उन्हें सरकारी संस्थान और उसके बाद वाले अभ्यर्थियों को निजी संस्थान में दाखिला मिलता है।

इसमें एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है, जिसके बाद एंट्रेंस परीक्षा को पास करना होता है। जिसके बाद आईटीआई संस्थान एक मेरिट लिस्ट जारी करता है, जिसके आधार पर कॉलेज और कोर्स में एडमिशन मिल जाता है।

निष्कर्ष

अगर आप सिर्फ 10वी या 12वी तक ही पढ़ पाए है और सरकारी नौकरी करना चाहत है तो ITI Course में दाखिला ले सकते है। इसको करने के बाद विभिन्न सरकारी विभागों जैसे – भारतीय रेलवे, नौसेना, वायुसेना, बिजली विभाग, आदि में तकनीकी कर्मचारी के रूप में काम कर सकते हैं।

हमारी वेबसाइट के नवीनतम अपडेट के लिए Minidea को Visit करते रहे साथ ही हमें Facebook पर Follow करे। जहा पर आपको डिजिटल मार्केटिंग और seo से जुड़े updates मिलते रहेंगे।

Share This Article
Hello, friends मेरा नाम Neha Arya, Minide.co.in में Author & Co-founder हूँ. आप हमारे ब्लॉग को पढ़ते रहिये हम आपको नई - नई जानकारी उपलब्ध करते रहेंगे।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *